Advertisment

Digvijay Singh Visit Indore: दिग्विजय सिंह को रोका, चूड़ियां फेंकी, मुस्लिम कर्मियों को हटाने आए थे शीतलामाता बाजार

Indore Sitla Mata Market Visit Digvijay Singh: इंदौर की दुकानों से मुस्लिम कर्मचारियों को हटाने के मामले में शनिवार को राज्यसभा सदस्य व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह को विरोध का सामाना करना पड़ा।

author-image
sanjay warude
Indore Sitala Mata Market

Indore Sitala Mata Market

हाइलाइट्स

  • 25 सितंबर को दुकानों से हटाए मुस्लिम कर्मचारी
  • विरोध में शीतलामाता बाजार आ रहे थे दिग्विजय
  • पुलिस फोर्स, रैपिड एक्शन फोर्स की गई तैनात
Advertisment

Indore Sitla Mata Market Visit Digvijay Singh: इंदौर की दुकानों से मुस्लिम कर्मचारियों को हटाने के मामले में शनिवार, 27 सितंबर, 2025 को राज्यसभा सदस्य व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह को विरोध का सामाना करना पड़ा।

पुलिस ने उन्हें शीतलामाता बाजार में जाने से रोक दिया। इस बीच महिलाओं ने उन पर चूड़ियां फेंकी। जिसके बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी गई। मौके पर पुलिस फोर्स और रैपिड एक्शन फोर्स तैनात किया गया। दिग्विजय सिंह ने सराफा पुलिस थाना में अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा।

दुकानों को भगवा झंडों-बैनरों से पाट दिया

दिग्विजय सिंह के विरोध में हिंदू संगठनों और व्यापारी एसोसिएशन के सदस्यों ने बाजार की दुकानों को भगवा झंडों और बैनरों से पाट दिया। व्यापारी और विरोध कर रही महिलाएं केसरिया पट्टा पहने हुए थे। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने दिग्विजय सिंह पर चूड़ियां फेंकी, जिसके बाद इलाके में पुलिस बल तैनात करनी पड़ी।

Advertisment

[caption id="attachment_903501" align="alignnone" width="1178"]Indore Sitala Mata Market शीतलामाता बाजार में हिंदू संगठनों और व्यापारी एसोसिएशन के सदस्यों ने बाजार की दुकानों को भगवा झंडों और बैनरों से पाट दिया।[/caption]

साम्प्रदायिक तनाव पर इंदौर बेंच में पीआईएल

मध्यप्रदेश में साम्प्रदायिक तनाव के चलते राज्यसभा सदस्य व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने हाईकोर्ट की इंदौर बेंच में याचिका लगाई है। जिस पर शनिवार को सुनवाई होना थी, लेकिन कोर्ट ने तारीख आगे बढ़ाकर 10 नवंबर कर दी है। दिग्विजय सिंह का शनिवार को शीतलामाता बाजार में कारोबारियों से मुलाकात करने वाले थे।

हिंदू व्यापारियों की दुकानों से हटाए मुस्लिम कर्मचारी

दरअसल, लव जिहाद के बढ़ते मामलों को लेकर बीजेपी विधायक मालिनी गौड़ के बेटे एकलव्य गौड़ ने इंदौर के शीतलामाता बाजार की दुकानों से मुस्लिम कर्मचारियों को हटाने की बात कही थी। उनके आह्रान पर एक दिन पहले पूरे मार्केट की दुकानों से मुस्लिम कर्मचारियों को हटाया दिया था।

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें: Indore News: दशहरा पर सोनम का नहीं जलेगा पुतला, मां पहुंची हाईकोर्ट, कोर्ट ने शूर्पणखा दहन पर लगाई रोक

पुलिस ने अब तक एफआईआर क्यों नहीं की ?

मीडिया से बातचीत में दिग्विजय सिंह ने कहा- एक विधायक के समर्थक मुसलमानों को नौकरी न देने और उनका व्यापार बंद कराने की बात कर रहे हैं। उन्होंने सवाल किया कि क्या यह कानूनन अपराध नहीं है ? और अगर है तो पुलिस ने अब तक FIR क्यों नहीं की ? जो लोग ईमानदारी से व्यापार कर रहे हैं, उन्हें सिर्फ मुसलमान होने की वजह से धमकाना पूरी तरह से गलत है और यह स्वीकार्य नहीं है।

संभागायुक्त से मिले जीतू पटवारी, सज्जनसिंह

इंदौर में चल रहे सांप्रदायिक तनाव और मुस्लिम कर्मचारियों को हटाने के मामले को लेकर कांग्रेस ने प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल संभागायुक्त सुदामा खाड़े से मिला। जीतू पटवारी ने प्रशासन को दो दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि इस अवधि में कड़ी कार्रवाई नहीं की गई, तो कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी।

Advertisment
हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें। 

MP Bhavantar Yojana: एमपी में भावांतर योजना में इस तारीख से रजिस्ट्रेशन, नवंबर से खरीदी, जानें पूरी प्रोसेस

MP Bhavantar Yojana

MP Bhavantar Yojana Registration: मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री भावांतर योजना में सोयाबीन की खरीदी का कार्यक्रम जारी किया गया है। जिसके तहत सोयाबीन उत्पादक किसानों को रजिस्ट्रेशन के लिए 16 दिन का टाइम दिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

hindi news MP news Indore Sitla Mata Market Visit Digvijay Singh Digvijay Singh Police Stopped Digvijay Singh Hindus Throwing Bangles Digvijay Singh Visit Indore
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें