Advertisment

Indore Love Jihad Case:नाबालिग को बंधक बनाकर मोहसिन और उसके दोस्त करते थे गैंगरेप,ब्लैकमेल-धर्मांतरण की कोशिश, जांच शुरू

Indore Coach Love Jihad Case: इंदौर की शूटिंग एकेडमी के कोच मोहसिन खान पर नाबालिग से गैंगरेप, अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल और जबरन धर्म परिवर्तन के आरोप लगे हैं। पुलिस ने अब तक 5 FIR दर्ज की हैं और SIT की जांच जारी है।

author-image
Ashi sharma
Indore Coach Love Jihad Case

Indore Coach Love Jihad Case

Indore Coach Love Jihad Case: इंदौर की पॉपुलर शूटिंग एकेडमी के कोच मोहसिन खान, उसके भाई इमरान और दोस्त फैजान के खिलाफ अब तक 5 FIR दर्ज हो चुकी हैं।

Advertisment

ताजा मामले में 17 साल की नाबालिग लड़की ने आरोप लगाया कि लॉकडाउन के समय उसे फ्लैट में बंधक बनाकर गैंगरेप और अप्राकृतिक यौन शोषण किया गया।

वीडियो बनाकर धमकी, गर्म प्रेस से जलाया गया

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उसके अश्लील वीडियो बनाए और उन्हें वायरल करने की धमकी दी।

जब उसने इसका विरोध किया तो उसके साथ मार-पीट की गई और उसके हाथ को गर्म प्रेस से जलाया। इतने समय तक वह चुप रही।

Advertisment

धर्मांतरण का दबाव, जबरन मांस खिलाने की कोशिश

पी़ड़िता के अनुसार, मोहसिन और फैजान ने उस पर धर्म परिवर्तन और इमरान से शादी का दबाव बनाया। उन्होंने जबरन मांस खिलाने की कोशिश की और मना करने पर जान से मारने की धमकी दी।

यह भी पढ़ें- CG Love Jihad: भिलाई में युवती से नाम बदलकर किया दुष्‍कर्म; मां बन गई, जबरन धर्म बदलने खिलाया वीफ, हुआ बड़ा खुलासा!

पुलिस जांच में सामने आया गैंग, SIT गठित

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि मोहसिन पहले भी लड़कियों के वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता था। उसके मोबाइल से कई वीडियो और चैट्स मिले हैं। इससे संदेह है कि अन्य लड़कियां भी इस गिरोह का शिकार हो चुकी हैं।

Advertisment

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने 6 सदस्यीय SIT (विशेष जांच टीम) बनाई है। इसमें एडिशनल DCP आनंद यादव, ACP शिवेन्द्रु जोशी, टीआई, एसआई, हेड कांस्टेबल और साइबर सेल का एक अधिकारी शामिल हैं।

मोबाइल डेटा और फंडिंग की जांच

पुलिस को शक है कि मोहसिन ने अपने फोन से महत्वपूर्ण डेटा डिलीट कर दिया है। साइबर एक्सपर्ट्स की मदद से वह डेटा रिकवर किया जा रहा है। साथ ही, उसके बैंक खातों और फंडिंग स्रोतों की भी जांच की जा रही है।

शहर में आक्रोश, ‘लव जिहाद’ से जोड़ा गया मामला

इस केस को लेकर इंदौर में जनता में गुस्सा है। कई संगठनों ने इसे "लव जिहाद" से जोड़ते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिए हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- इंदौर के नवविवाहित दंपति शिलांग में तीन दिन से लापता: हनीमून मनाने ओसरा हिल्स गए थे, परिवार से संपर्क टूटा

Indore crime news इंदौर अपराध समाचार Indore Coach Rape Case इंदौर शूटिंग कोच मोहसिन खान एफआईआर गैंगरेप इंदौर नाबालिग से दुष्कर्म मोहसिन खान धर्मांतरण Love Jihad Indore Mohsin Khan FIR Mohsin Khan Arrest लव जिहाद इंदौर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें