Advertisment

Indore News: रेप के आरोपी कोच को थप्पड़ मारे, बेल्ट से पीटा, मोहसिन की पिटाई का वीडियो आया सामने

Madhya Pradesh Indore Shooting Academy Coach Rape Case: इंदौर में शूटिंग एकेडमी चलाने वाले रेप और छेड़छाड़ के आरोपी कोच मोहसिन खान के बारे में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। उसके मोबाइल में मिले अश्लील फोटो-वीडियो की जांच चल रही है

author-image
BP Shrivastava
Indore Coach Rape Case

Indore Coach Rape Case

Indore Coach Rape Case: इंदौर में शूटिंग एकेडमी चलाने वाले रेप और छेड़छाड़ के आरोपी कोच मोहसिन खान के बारे में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। उसके मोबाइल में मिले अश्लील फोटो-वीडियो की जांच चल रही है। हालांकि, मोहसिन का मोबाइल पुलिस से पहले ही पीड़िताओं के रिश्तेदारों और हिंदूवादी संगठन के लोगों के हाथ लग चुका था। जिसमें उन्होंने वीडियो देखकर उसकी पिटाई कर दी थी। वह वीडियो अब सामने आया है।

Advertisment

शादीशुदा युवतियों से करता था अश्लील चैटिंग

मामले में अब पीड़िताओं का वीडियो वायरल हो रहा था। जिसके आधार पर हिंदूवादी संगठन के लोग और पीड़ित महिलाओं के रिश्तेदारों ने मोहसिन की पहचान कर ली। वे उसकी एकेडमी पर पहुंचे, पता लगा कि वह अब वहां नहीं आता है। काफी तलाशने के बाद उन्होंने बुधवार को उसे ढूंढ निकाला और उसका मोबाइल चेक किया।

मोहसिन के मोबाइल में 100 से ज्यादा युवतियों के नंबर सेव

मोहसिन के मोबाइल में 100 से ज्यादा युवतियों के नंबर सेव मिले। इनमें से कुछ युवतियों से वह नियमित रूप से वॉट्सऐप पर अश्लील चैटिंग करता था। इनमें कुछ शादीशुदा भी हैं।

एक रिश्तेदार ने नाम प्रकाशित नहीं करने की शर्त पर बताया कि जब मोहसिन के मोबाइल से यह सब मिला तो इतना गुस्सा आया कि उसकी पिटाई कर दी। उसके मोबाइल में युवतियों द्वारा दिए गए पैसों के स्क्रीन शॉट भी हैं।

Advertisment

मोहसिन को जब शक हुआ तो खजराना में छिप गया

एक पीड़िता के रिश्तेदार ने कहा- हम हिंदूवादी संगठन के लोगों के साथ मिलकर मोहसिन पर काफी समय से नजर रख रहे थे। मोहसिन को यह अहसास हो गया था कि कुछ लोग उसे खोज रहे हैं। इसके बाद वह खजराना थाना क्षेत्र में जाकर छिप गया। हमने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

मोहसिन ने एकेडमी आना बंद कर दिया था

विश्व हिंदू परिषद के सदस्य राम दांगी ने बताया कि जानकारी लगी कि मोहसिन एकेडमी में आने वाली लड़कियों का शोषण करता है तो हम वहां पहुंचे थे। लेकिन उसने वहां आना बंद कर दिया था। फिर हमें उसके खजराना इलाके में होने की जानकारी मिली। वहां से पकड़कर उसे अन्नपूर्णा लेकर आए। बाद में एसीपी शिवेंद्र जोशी को जानकारी देकर उसके खिलाफ एफआईआर करवाई गई।

जानें, मामले में अब तक क्या हुआ

  • 20 मई: एक नाबालिग छात्रा हिंदूवादी संगठन के लोगों के साथ इंदौर के अन्नपूर्णा थाने पहुंची।
  • छात्रा ने कोच मोहसिन खान के खिलाफ छेड़‌छाड़ की शिकायत दर्ज कराकर पुलिस को वीडियो सौंपे।
  • हिंदूवादी संगठनों ने प्रदर्शन कर दावा किया कि मोहसिन के मोबाइल में 100 से ज्यादा अश्लील वीडियो हैं।
  • 21 मई: अन्नपूर्णा इलाके में ड्रीम ऑलिपिंक एकेडमी चलाने वाले कोच मोहसिन खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
  • 22 मई: दो और पीड़ित युवतियां थाने पहुंची। इनमें से एक महिला वकील ने रेप का केस दर्ज कराया। दूसरी उसके यहां जॉब करती थी। उसने छेड़छाड़ की शिकायत की।
  • 23 मई: एकेडमी में आने वाले युवक ध्रुव महाजन ने 2 लाख 80 हजार रुपए की धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है। ध्रुव ने 2018 में उसे राइफल खरीदी के लिए रुपए दिए थे।
Advertisment

Dream Olympic Shooting Academy Coach Mohsin Khan Indore Coach Rape Case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें