हाइलाइट्स
-
इंदौर में नई शराब दुकान का विरोध
-
विधायक मालिनी गौड़ ने दुकान पर लगाया ताला
-
स्कीम नंबर 71 में खुली थी नई शराब दुकान
Indore Sharab Dukan Protest: इंदौर में स्कीम नंबर 71 की नई शराब दुकान पर विधायक मालिनी गौड़ ने ताला लगा दिया। बुधवार रात को विधायक मालिनी स्कीम नंबर 71 में पहुंचीं थीं। उन्होंने रहवासियों से चर्चा के बाद दुकान पर ताला लगा दिया। इसके बाद भारत माता की जय और नारी शक्ति जिंदाबाद के नारे लगे।
रहवासी कर रहे थे नई शराब दुकान का विरोध
पिछले कई दिनों से स्कीम नंबर 71 में खुली नई शराब दुकान का रहवासी विरोध कर रहे थे। रहवासी संघ स्कीम नंबर 71 के बैनर तले महिलाएं और पुरुष दोनों ही रात-दिन विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। महिलाएं शराब दुकान के बाहर कुर्सियां लगाकर बैठती थीं। रहवासियों ने नई शराब दुकान खुलने से आने वाले समय में होने वाली परेशानियों के बारे में भी बताया था।
कलेक्टर को ज्ञापन दे चुके थे रहवासी
नई शराब दुकान के खिलाफ पार्षद जितेंद्र राठौर के साथ रहवासी कलेक्टर ऑफिस गए थे। उन्होंने नई शराब दुकान बंद करने के लिए ज्ञापन भी दिया था। इसके बाद से रहवासी लगातार शराब दुकान का विरोध कर रहे थे।
विधायक मालिनी गौड़ ने शराब दुकान पर लगाया ताला
विधायक मालिनी गौड़ बुधवार रात को स्कीम नंबर 71 में पहुंची। इस दौरान वहां पार्षद और रहवासी भी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि इसे लेकर उन्होंने पहले ही संभागायुक्त से चर्चा की थी। फिर उन्होंने शराब दुकान के बाहर गेट पर ताला लगा दिया। शराब दुकान पर ताला लगने के बाद रहवासियों ने भारत माता की जय और नारी शक्ति जिंदाबाद सहित कई नारे लगाए।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
लड़कियों को क्यों पसंद आ जाते हैं छपरी लड़के, ये कौन होते हैं, जानें क्या कहती है साइकोलॉजी
Sonam Raghuvanshi: सोनम रघुवंशी ने अपने पति राजा रघुवंशी के साथ जो किया वो वाकई दिल दहलाने वाला है। सोशल मीडिया पर सिर्फ एक ही नाम गूंज रहा है सोनम रघुवंशी। सोशल मीडिया पर कई रील और वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें लड़के कह रहे हैं कि हमारा पढ़ने-लिखने और कामयाब होने का मतलब क्या है, जब लड़कियों को छपरी लड़के ही पसंद आते हैं। इंदौर की सोनम के प्रेमी राज कुशवाहा की फोटो शेयर करके लोग कह रहे हैं कि आखिर लड़कियों को छपरी लड़के क्यों पसंद आते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…