Advertisment

Indore SGSITS Student molested: एचओडी ने कमर में हाथ डालकर कहा-ईयर बैक हो गया, तुझे पास करा दूंगा, एक्शन

Indore SGSITS Student molested: इंदौर के SGSITS कॉलेज में छात्रा के साथ हरकत के बाद एचओडी को प्रभार, पढ़ाई और परीक्षा के काम से हटा दिया गया है।

author-image
BP Shrivastava
Indore SGSITS Student molested

Indore SGSITS Student molested

हाइलाइट्स

  • शिकायत पर HOD को तत्काल हटाया
  • कमेटी करेगी पूरी घटना की जांच
  • HOD पर छात्रा से बदसलूकी के आरोप
Advertisment

Indore SGSITS Student molested: इंदौर के SGSITS कॉलेज में छात्रा के साथ हरकत के बाद एचओडी को प्रभार, पढ़ाई और परीक्षा के काम से हटा दिया गया है। छात्रा की डायरेक्टर से शिकायत के बाद मामला कमेटी को सौंप गया है। अब कमेटी इस पूरे मामले की जांच करेगी। हालांकि, एचओडी ने आरोपों को गलत बताया है।

जब कैबिन से रोते हुए निकली छात्रा

दरअसल, इंदौर के SGSITS कॉलेज में गुरुवार को एक छात्रा ने एचओडी संदीप घोंघाड़े की कॉलेज डायरेक्टर से शिकायत की थी। छात्रा ने अपनी शिकायत में बताया कि वह इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट के एचओडी घोंघाड़े के केबिन में गई थी।

इस दौरान उसने अपनी परेशानी बताई, तो एचओडी ने उसके कमर में हाथ डालकर कहा कि ईयर बैक हो गया है, लेकिन मैं तुझे पास करा दूंगा। इससे छात्रा घबरा गई और रोते हुए कैबिन से बाहर आई। इस दौरान कैबिन से थोड़ा दूर खड़ी दूसरी फैकल्टी भी हैरान रह गई।

Advertisment

जांच कमेटी को सौंपा मामला

डायरेक्टर से शिकायत के बाद यह मामला जांच कमेटी को सौंप दिया गया है। कमेटी पूरे मामले की जांच करेगी और अपनी रिपोर्ट पेश करेगी। कहा जा रहा है कि कमेटी संबंधित लोगों से पूछताछ करेगी और साथ ही दूसरे स्टूडेंट्स और फैकल्टी से भी जानकारी लेगी।

ये भी पढ़ें: Bhopal Power Cut: भोपाल के 16 से अधिक इलाकों में बिजली कटौती, इंद्रलोक, भेल नगर समेत अन्य क्षेत्र होंगे प्रभावित

HOD घोंघाड़े को पद से हटाया

इस मामले में कॉलेज के डायरेक्टर प्रोफेसर नीतेश पुरोहित ने कहा कि कमेटी की सिफारिश के बाद संदीप घोंघाड़े को एचओडी के पद से और पढ़ाई तथा परीक्षा के काम से हटा दिया गया है।

Advertisment

इधर, एक्टिंग डायरेक्टर गिरिश ठकार ने बताया कि जो डिज़ाइनेशन कमेटी इसे देख रही है, उसमें बाहर के सदस्य भी शामिल हैं। कमेटी पूरे मामले की जांच करेगी। कॉलेज स्तर पर जो कुछ भी हम कर सकते थे, वह कर दिया है। दूसरी ओर, जब संदीप घोंघाड़े से उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई, तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया।

ये भी पढ़ें:  MP में ठंड का असर: छिंदवाड़ा में स्कूलों का समय बदला, अब इस टाइम से लगेंगे स्कूल

Indore News investigation committee Indore SGSITS HOD Sandeep Ghonghade student complaint college incident Indore misconduct case Indore SGSITS student case HOD removed college harassment case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें