/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/jyo.jpg)
इंदौर। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya scindia) आज इंदौर पहुंचे। एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान सांसद लालवानी भी मौजूद थे। इंदौर में सिंधिया ने देवी अहिल्याबाई की पुण्यतिथि केअवसर पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने मीडिया से भी कुछ देर बातचीत की। सांसद लालवानी ने सिंधिया से इस दौरान इंदौर से सिंगापुर, सूरत और पुणे के लिए फ्लाइट की मांग के साथ ही दुबई फ्लाइट हफ्ते में तीन दिन करने की मांग भी की। सांसद लालवानी ने केंद्रीय मंत्री सिंधिया (Jyotiraditya scindia) को पत्र सौंपे ।
https://twitter.com/JM_Scindia/status/1434828886886387715
प्रदेश में अब तक 820 फ्लाइट हो चुकी
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस दौरान कहा कि हवाई सेवा और मेरे विभाग से जुड़ी योजना प्रदेश को मिले इसके लिए काम कर रहा हूं। प्रदेश में अब तक 820 फ्लाइट हो चुकी है इसे भी बढ़ाने का लक्ष्य है। पिछले 60 दिन में 400 से ज्यादा फ्लाइट शुरू की गई है, मध्यप्रदेश में क्षमता बहुत है। इंदौर से दुबई (Dubai) के अलावा अन्य अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी जल्द शुरू होगी। इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
https://twitter.com/JM_Scindia/status/1434858357001572355
पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त का सौभाग्य मिला
इंदौर के बाद सिंधिया उज्जैन महाकाल (Ujjain Mahakal )की शाही सवारी में शामिल होने पहुंचे । वे रामघाट पर पालकी पूजन में शामिल हुए। उज्जैन में महाकाल की शाही सवारी नगर भ्रमण पर निकली। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिप्रा नदी के शुद्ध जल से महाकाल की पूजा अर्चना की। शाही सवारी शिप्रा नदी से होते हुए हरसिद्धि मन्दिर पहुंची जहां शिव और शक्ति का मिलन हुआ। यहां जिला प्रशासन जोरदार आतिशबाजी की गई साथ ही पुष्प वर्षा के साथ महाकाल की शाही सवारी का स्वागत किया गया।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें