/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/ECEzn0Ts-Indore-School-Timing-Change.webp)
Indore School Timing Change
हाइलाइट्स
इंदौर में स्कूल अब 9 बजे से लगेंगे
कलेक्टर ने ठंड पर लिया फैसला
सागर में भी बदला स्कूलों का समय
Indore School Timing Change: इंदौर में लगातार बढ़ रही शीतलहर और ठंड को देखते हुए कलेक्टर शिवम वर्मा ने जिले के सभी शासकीय और निजी स्कूलों के समय में बदलाव का आदेश जारी किया है।
अब प्राथमिक से लेकर हायर सेकेंडरी तक सभी स्कूल सुबह 9 बजे के बाद ही शुरू होंगे।
कलेक्टर का कहना है कि बच्चों को कड़ाके की ठंड और तेज हवा से बचाने के लिए यह फैसला तुरंत प्रभाव से लागू किया गया है।
शहर में पिछले दो दिनों से न्यूनतम तापमान लगातार गिर रहा है। सुबह धुंध और ठंडी हवाओं के कारण बच्चों को जल्दी स्कूल पहुंचने में परेशानी हो रही थी। पैरेंट्स ने इस निर्णय का स्वागत किया है।
https://twitter.com/BansalNews_/status/1990389336022691947
बुरहानपुर में भी स्कूल अब 9 बजे से लगेंगे
बुरहानपुर जिले में शीतलहर के चलते स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। कलेक्टर हर्ष सिंह ने सोमवार,17 नवंबर शाम को इस बारे में आदेश जारी किए।
आदेश के मुताबिक जो स्कूल सुबह की पाली में चलते हैं, वे अब अगले आदेश तक सुबह 9 बजे से शुरू होंगे। यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू हो गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) संतोष सिंह सोलंकी ने बताया कि जिन स्कूलों का समय सुबह 9 बजे से पहले था, शीतलहर के कारण उनका समय अब सुबह 9 बजे कर दिया गया है। हालांकि, यह आदेश जारी करने बाद सोलंकी को कमिश्नर सुदाम खाड़े ने निलंबित कर दिया है।
सागर में 8:30 बजे से पहले नहीं लगेंगे स्कूल
इंदौर के बाद अब सागर जिले में भी ठंड के कारण सभी सरकार और प्राइवेट स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी सागर ने सभी स्कूल संचालकों को सुबह 8:30 बजे से पहले स्कूल नहीं लगाएं जाएं।
[caption id="attachment_932807" align="alignnone" width="881"]
सागर जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल समय में बदलाव का आदेश जारी किया।[/caption]
छिंदवाड़ा में भी बदला स्कूलों का समय
इससे पहले छिंदवाड़ा में बढ़ती ठंड को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल राव बघेल ने रविवार, 16 नवंबर को देर शाम सभी स्कूलों के समय में बदलाव का आदेश जारी किया। अब जिले के सरकारी, निजी, अनुदान प्राप्त, सीबीएसई, नवोदय और केंद्रीय विद्यालय सहित सभी स्कूलों में कक्षाएं सुबह 8:30 बजे से शुरू होंगी। यह आदेश प्राथमिक से लेकर हायर सेकेंडरी स्तर तक सभी संस्थानों पर लागू रहेगा।
दूसरी पाली पुराने समय से ही लगेगी
डीईओ के आदेश के अनुसार, दूसरी पाली की समय-सारिणी पहले की तरह ही बनी रहेगी। डीईओ ने कहा है कि निरीक्षण के दौरान यदि कोई संस्था आदेश का पालन नहीं करती पाई गई, तो संबंधित संस्था प्रमुख के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन का मानना है कि बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को देखते हुए यह कदम बेहद जरूरी था।
पैरेंट्स ने ली राहत की सांस
स्कूल के समय में बदलाव से पैरेंट्स ने भी राहत की सांस ली है। स्थानीय निवासी और पैरेंट्स रितेश कसार ने बताया कि सुबह 7:30 बजे बच्चों को तैयार करना ठंड और कोहरे के कारण काफी मुश्किल हो रहा था। ठंड बढ़ने के साथ बच्चों में बीमारी की आशंका भी रहती है, ऐसे में नया समय बच्चों के लिए बेहतर है।
[caption id="attachment_932767" align="alignnone" width="915"]
मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। एक-एककर जिलों में स्कूलों का समय बदला जा रहा है।[/caption]
छिंदवाड़ा में शीतलहर और कोहरा
शहर ही नहीं, आसपास के ग्रामीण इलाकों में भी तापमान 10°C से नीचे पहुंच गया है। सुबह के समय शीतलहर और कोहरे ने दृश्यता को कम कर दिया है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में ठंड में और बढ़ेगी। प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और बच्चों को गर्म कपड़ों में भेजने की अपील की है।
ग्वालियर में 1 नवंबर से समय में बदलाव
ग्वालियर में 1 नवंबर से कई स्कूलों ने अपने समय में बदलाव कर दिया था। कुछ स्कूलों ने 8:20 तो कुछ ने 8:10 से कक्षाएं शुरू करने का समय तय किया था। वहीं, स्कूल की छुट्टी का समय दोपहर 1 बजे और इससे अधिक रखा गया था।
भोपाल में 20 से 30 मिनट समय बढ़ाया
भोपाल में स्कूलों के समय को लेकर फिलहाल दो स्थितियां हैं। निजी स्कूलों में से अधिकांश ने 20 से 30 मिनट समय बढ़ा दिया है, जबकि सरकारी स्कूलों में कोई बदलाव नहीं किया गया है, क्योंकि इनके समय पहले से ही सुबह 10:30 से शाम 4 बजे तक हैं।
मॉडल स्कूल का समय भी पहले से ही गर्मी और सर्दी को ध्यान में रखकर तय है, यानी सुबह 9:30 से दोपहर 3:30 बजे तक, इसलिए इसमें कोई संशोधन नहीं किया गया।
ये भी पढ़ें: Bhopal Collector Action: ‘SIR’ सर्वे में लापरवाही, सुपरवाइजर और BLO सस्पेंड, भोपाल कलेक्टर ने आधी रात को कार्रवाई की
MP Weather Update: एमपी में 84 साल की ठंड का रिकार्ड टूटा, भोपाल, राजगढ़ Severe Cold Wave का अलर्ट, 24 जिलों में Cold Day
MP Weather Update: मध्यप्रदेश में पिछले 84 साल की ठंड रिकार्ड टूटा है। रविवार-सोमवार रात नवंबर में सबसे ठंडी रही। भोपाल और राजगढ़ में अति तेज शीतलहर Severe Cold Wave का आरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि इंदौर में कोल्ड वेव और 24 जिलों में कोल्ड डे घोषित किया है। अगले दो दिन आधे प्रदेश में ऐसा ही मौसम रहेगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Weather-Update-35.webp)
चैनल से जुड़ें