Indore School Timing Change: इंदौर में लगातार बढ़ रही गर्मी और बच्चों के स्वास्थ्य पर इसके प्रतिकूल प्रभाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों के समय में बदलाव का बड़ा निर्णय लिया है। शनिवार को कलेक्टर आशीष सिंह ने आदेश जारी करते हुए कहा कि शहर के सभी नर्सरी से लेकर आठवीं कक्षा तक के स्कूल अब दोपहर 12 बजे तक ही संचालित किए जाएंगे।
यह आदेश सोमवार से लागू होगा और इसका पालन सभी सरकारी, निजी, सीबीएसई, मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल और अनुदान प्राप्त स्कूलों को करना अनिवार्य होगा।
लू और तापमान में इजाफा बना चिंता का कारण
हाल ही में इंदौर में तापमान तेजी से बढ़ा है, जिससे लू चलने के हालात बन गए हैं। इस स्थिति को देखते हुए महापौर पुष्पमित्र भार्गव ने बच्चों की सुरक्षा के मद्देनज़र स्कूलों का समय बदलने (Indore School Timing Change) के लिए कलेक्टर को पत्र भी लिखा था। उसी के आधार पर यह आदेश जारी किया गया है ताकि बच्चों को गर्मी के दुष्प्रभावों से बचाया जा सके। शहरवासियों ने भी प्रशासन के इस फैसले का स्वागत किया है।

30 अप्रैल से गर्मी की छुट्टियां
कलेक्टर आशीष सिंह ने स्पष्ट किया है कि स्कूलों के समय में बदलाव केवल कक्षाओं के संचालन तक सीमित रहेगा। मूल्यांकन और परीक्षाओं से संबंधित कार्य पूर्ववत चलता रहेगा और उसे कोई नुकसान नहीं होगा। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में स्कूल 30 अप्रैल तक ही खुलेंगे, इसके बाद गर्मी की छुट्टियां घोषित कर दी जाएंगी।
ऐसे में यह निर्णय बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए बेहद संवेदनशील और समय पर लिया गया कदम है। गर्मी के इस मौसम में बच्चों को स्कूल भेजना कई अभिभावकों के लिए चिंता का विषय बना हुआ था। समय में बदलाव से अब वे अधिक सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।