Advertisment

इंदौर के स्कूलों का समय बदला: कलेक्टर ने जारी किया आदेश, तेज गर्मी के कारण लिया गया फैसला

Indore School Timing Change: इंदौर में लगातार बढ़ रही गर्मी और बच्चों के स्वास्थ्य पर इसके प्रतिकूल प्रभाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों के समय में बदलाव का बड़ा निर्णय लिया है।

author-image
Shashank Kumar
Indore School Timing Change

Indore School Timing Change

Indore School Timing Change: इंदौर में लगातार बढ़ रही गर्मी और बच्चों के स्वास्थ्य पर इसके प्रतिकूल प्रभाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों के समय में बदलाव का बड़ा निर्णय लिया है। शनिवार को कलेक्टर आशीष सिंह ने आदेश जारी करते हुए कहा कि शहर के सभी नर्सरी से लेकर आठवीं कक्षा तक के स्कूल अब दोपहर 12 बजे तक ही संचालित किए जाएंगे।

Advertisment

यह आदेश सोमवार से लागू होगा और इसका पालन सभी सरकारी, निजी, सीबीएसई, मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल और अनुदान प्राप्त स्कूलों को करना अनिवार्य होगा।

लू और तापमान में इजाफा बना चिंता का कारण

हाल ही में इंदौर में तापमान तेजी से बढ़ा है, जिससे लू चलने के हालात बन गए हैं। इस स्थिति को देखते हुए महापौर पुष्पमित्र भार्गव ने बच्चों की सुरक्षा के मद्देनज़र स्कूलों का समय बदलने (Indore School Timing Change) के लिए कलेक्टर को पत्र भी लिखा था। उसी के आधार पर यह आदेश जारी किया गया है ताकि बच्चों को गर्मी के दुष्प्रभावों से बचाया जा सके। शहरवासियों ने भी प्रशासन के इस फैसले का स्वागत किया है।

[caption id="attachment_799161" align="alignnone" width="1117"]Collector Ashish Singh Order Collector Ashish Singh Order[/caption]

Advertisment

30 अप्रैल से गर्मी की छुट्टियां

कलेक्टर आशीष सिंह ने स्पष्ट किया है कि स्कूलों के समय में बदलाव केवल कक्षाओं के संचालन तक सीमित रहेगा। मूल्यांकन और परीक्षाओं से संबंधित कार्य पूर्ववत चलता रहेगा और उसे कोई नुकसान नहीं होगा। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में स्कूल 30 अप्रैल तक ही खुलेंगे, इसके बाद गर्मी की छुट्टियां घोषित कर दी जाएंगी।

ऐसे में यह निर्णय बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए बेहद संवेदनशील और समय पर लिया गया कदम है। गर्मी के इस मौसम में बच्चों को स्कूल भेजना कई अभिभावकों के लिए चिंता का विषय बना हुआ था। समय में बदलाव से अब वे अधिक सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। 

भोपाल में गर्मी का बुरा असर: 18 दिनों में आए 7,000 से ज्यादा डायरिया पेशेंट, बुखार-डिहाइड्रेशन और वायरल के भी मरीज बढ़े

Advertisment

Bhopal diarrhea cases

Bhopal Diarrhea Cases: भोपाल में अप्रैल की चढ़ती गर्मी अब लोगों की सेहत पर असर डालने लगी है। राजधानी के जेपी अस्पताल और हमीदिया अस्पताल में पिछले 18 दिनों के भीतर करीब 7 हजार डायरिया के मरीज दर्ज किए गए हैं। बीमारियों का यह आंकड़ा राजधानी ही नहीं, बल्कि आसपास के जिलों रीवा, सागर और डिंडोरी से भी मरीजों की आमद के चलते और अधिक चिंताजनक बन गया है।पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..

MP SCHOOL NEWS Heatwave Impact on Schools Indore School Timing Change Indore Collector Order School Closure Heat Indore Indore School Summer Timing School Timings Change April 2025 Indore Education Department News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें