Advertisment

स्कूल टीचर से 7 साल तक रेप, जिब्राइल बोला- जैसे पहलगाम में लोगों को मारा वैसे ही तेरे परिवार को मार दूंगा

Indore teacher rape case: इंदौर में महिला टीचर से रेप और, धर्मांतरण, हत्या की धमकी देने का सनसनीखेज मामला सामने आया। यहां आरोपी जिब्राइल ने पहलगाम की घटना की जिक्र करके हुए पीड़िता के परिवार खत्म करने की दी।

author-image
Vikram Jain
स्कूल टीचर से 7 साल तक रेप, जिब्राइल बोला- जैसे पहलगाम में लोगों को मारा वैसे ही तेरे परिवार को मार दूंगा
हाइलाइट्स
  • इंदौर में महिला टीचर से रेप और यौन शोषण का मामला
  • पहलगाम हमले की तरह परिवार की हत्या की धमकी
  • धर्म परिवर्तन के लिए डाला दबाव, पीड़िता को किया ब्लैकमेल
Advertisment

Indore teacher rape case:  मध्य प्रदेश के इंदौर से एक 27 साल की महिला टीचर से दुष्कर्म और धर्मांतरण के लिए धमकाने के सनसनीखेज मामला सामने आया है। साथ ही जान से मार डालने की धमकी भी दी गई। यहां एक हार्डवेयर कारोबारी ने टीचर को होटल में ले जाकर उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया। साथ ही उसका अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करते रहा। इसके बाद उसने डरा-धमकाकर सालों तक यौन शोषण भी किया। पीड़िता प्राइवेट स्कूल में इंग्लिश टीचर हैं।

इतना ही नहीं, जब टीचर की शादी जुड़ गई तो विशेष समुदाय के आरोपी ने प्राइवेट स्कूल की इंग्लिश टीचर को धमकी दी कि जिस तरह पहलगाम में लोगों को मारा गया है वैसे ही मैं तेरे परिवार के लोगों मार डालूंगा। अब मामले में पीड़िता ने लसूड़िया पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी जिब्राइल मंसूरी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

डरा-धमकाकर टीचर के साथ किया रेप

पीड़िता के मुताबिक जिब्राइल से उसकी पहचान राजगढ़ में साल 2017 में हुई थी। इस दौरान जिब्राइल ने मुझे अपनी बहन की तरह बताकर नजदीकियां बढ़ाई। जब पिता बीमार थे तो उसने मदद करने की बात कही। इसके बाद वह मेरे घर आने-जाने लगा। 2018 में बैंक में मिलने के बाद जिब्राइल ने उसे घर पहुंचा देने की कही। इसके बाद वह राजगढ़ के एक होटल में ले गया, जहां उसमें गलत काम किया, इस दौरान उसने गंदा वीडियो बनाया, इसके बाद उसने ब्लैकमेल किया और डरा-धमकाकर रेप करते रहा। इसके भी उसने वीडियो बना लिए।

Advertisment

धर्म बदलने के लिए बनाया दबाव

पीड़िता के मुताबिक जिब्राइल हार्डवेयर की दुकान चलाया है, और शादीशुदा है, उसके चार बच्चे भी हैं। पीड़िता ने बताया कि डराने धमकाने के बाद जिब्राइल ने धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया। वह लगातार दबाव बनाते रहा, साथ ही धमकी दी कि वह उसकी शादी नहीं होने देगा।

इंदौर आई लेकिन जिब्राइल ने नहीं छोड़ा पीछा

पीड़िता ने बताया कि साल 2020 में पिता की मौत के बाद वह परिवार के साथ इंदौर आ गई और बच्चों को पढ़ाने लगी, लेकिन इंदौर आने के बाद भी जिब्राइल उसके पीछा रहा। पीड़िता के अनुसार 18 अप्रैल ने जिब्राइल ने घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की और धमकी दी कि साथ नहीं चली तो वीडियो वायरल कर दूंगा।

ये खबर भी पढ़ें... अब CNG गाड़ियों के लिए लाइफटाइम व्हीकल टैक्स में 1% की छूट, इन वाहनों को मिलेगा लाभ

Advertisment

पहलगाम की घटना की जिक्र कर परिवार की हत्या की धमकी

पीड़िता ने पुलिस से शिकायत में बताया कि 9 अप्रैल को मेरी सगाई हुई है, आरोपी ने धमकाते हुए कहा कि सगाई नहीं तोड़ी तो परिवार के लोगों की हत्या कर कर दूंगा। 18 अप्रैल को आरोपी घर आया मुझे धमकाकर एक होटल में ले गया और जबरदस्ती की। इस साथ ही उसने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आंतकी घटना का जिक्र करते हुए कहा कि अगर उसकी बातें नहीं मानी तो जैसे पहलगाम में लोगों को मारा वैसे ही तेरे परिवार को मार दूंगा। परेशान होकर पूरी घटना अपनी मां को बताई और 29 अप्रैल की रात को थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत की। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी जिब्राइल मंसूरी के खिलाफ रेप, धर्मांतरण और जान से मारने की धमकी देने के संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

MP में सरकारी टीचर की गंदी हरकत: क्लासरूम में छात्राओं को करता था बेड टच, मुंह बंद रखने के लिए देता था गिफ्ट

publive-image

Datia bad touch students case: मध्य प्रदेश के दतिया से सरकारी स्कूल के टीचर की शर्मनाक करतूत सामने आई है। टीचर पर स्कूल की छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें करने के आरोप लगे हैं। वह गंदी हरकत करने के बाद मुंह बंद रखने के लिए छात्राओं को लिपस्टिक, पाउडर और अंडरगारमेंट गिफ्ट में देता था। जब पैरेंट्स को टीचर की हरकतों की खबर लगी तो उन्होंने अपनी बेटियों को स्कूल भेजना बंद कर दिया। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

Advertisment

Indore crime news INDORE RAPE CASE Death threat conversion case Lasudia Police Station Pahalgam terror attack Indore teacher rape case rape and threat case rape of female teacher
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें