Advertisment

Indore School Bus Fire: इंदौर में स्कूल बस में लगी आग, हादसे के समय 10 बच्चे थे सवार, डीजल लीक होने से हुआ हादसा

Indore School Bus Fire: इंदौर में बच्चों से भरी स्कूल बस में अचानक आग लग गई। हादसे के वक्त बस में 10 बच्चे थे। स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाया। परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर उठाए सवाल।

author-image
BP Shrivastava
Indore School Bus Fire: इंदौर में स्कूल बस में लगी आग, हादसे के समय 10 बच्चे थे सवार, डीजल लीक होने से हुआ हादसा

हाइलाइट्स

  • इंदौर में स्कूल बस में आग
  • स्थानीय लोगों ने बचाए बच्चे
  • बस की फिटनेस पर उठे सवाल
Advertisment

Indore School Bus Fire: इंदौर में बच्चों से भरी स्कूल बस में शनिवार, 4 सितंबर को अचानक आग लग गई। हादसे के वक्त बस में 10 बच्चे सवार थे। घटना रिंगनोदिया के पास की बताई जा रही है। बस पंच डेरिया से धरमपुरी जा रही थी। बस सर्व विकास पब्लिक स्कूल धरमपुरी की थी। हादसा डीजल लीक होने के कारण होना बताया जा रहा है।

लोगों की मदद से आग पर काबू

जानकारी के अनुसार, बस में आग लगते ही स्थानीय लोगों ने सबसे पहले बच्चों को बाहर निकाला। उसके बाद फायर ब्रिगेड को कॉल कर आग बूझाने में मदद की। इस दौरान हादसे के पास निर्माणाधीन कॉलोनी के लोगों ने ट्यूबवेल के पाइप से आग बुझाने की कोशिश की। जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, बुझाई जा चुकी थी। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी।

[caption id="attachment_908045" align="alignnone" width="1024"]publive-image इंदौर में रिंगनोदिया के पास स्कूल बस में लगी आग।[/caption]

Advertisment

हादसे के बाद घटना स्थल पर बच्चों के परिजन भी आ गए और स्कूल प्रबंधन पर बस की हालत को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि बस की हालात बता रही है कि फिटनेस कब से नहीं हुई है।

बस की फिटनेस पर सवाल

हादसे के बाद घटना स्थल पर बच्चों के परिजन भी आ गए और स्कूल प्रबंधन पर बस की हालत को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि बस की हालात बता रही है कि फिटनेस कब से नहीं हुई है।

[caption id="attachment_908048" align="alignnone" width="1022"]publive-image स्थानीय लोगेां ने पानी डालकर बस में लगी आग को बुझाया।[/caption]

Advertisment

घटना स्थल पर लोगों की लगी भीड़ 

बस में आग लगने की घटना के बाद, बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। इस दौरान लोग घटना का वीडियो बनाने लगे। एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी ने बताया कि यह घटना रिंगनोदिया चौराहा पर हुई है। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। आग लगने का कारण बस का डीजल लीकेज बताया जा रहा है। इस मामले की जांच चल रही है। घटना में बस पूरी तरह से जल गई है।

ये भी पढ़ें:  Bhopal Robbery: सहेली को घर बुलाकर नहाने चली गई प्रमिला, सूना घर देखकर मोबाइल, 2 लाख उड़ा ले गई दोस्त.!

Jabalpur Dussehra Accident: जबलपुर में चल समारोह में हादसा, भीड़ पर गिरा टेंट, महिला की मौत, 15 से ज्यादा लोग घायल

Advertisment

Jabalpur Stage Collapse Durga Visarjan Accident 2025: जबलपुर में एक धार्मिक आयोजन दुखद हादसे में बदल गया। शहर के गढ़ा क्षेत्र में चल समारोह के दौरान विशाल मंच पर लगा लाइट खंभा अचानक भरभराकर गिर पड़ा। टेंट से जड़ा यह खंभा गिरते ही अफरा-तफरी मच गई, लोगों में भगदड़ मच गई। इस हादसे में श्वेता वर्मा नाम की महिला की मौत हो गई। हादसे में 15 लोग घायल हो गए। घायलों में मृतक महिला का बेटा भी शामिल है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Indore News Indore accident Indore school bus fire school bus incident Dharmpuri fire Ringnodia bus fire children bus fire
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें