Advertisment

इंदौर के सट्टा किंग पर ED की छापेमारी: बैंक लॉकर में विदेशी सोने के सिक्के समेत करोड़ों की संपत्ति

Indore Satta King ED Action: क्रिकेट सट्टेबाजी के मामले में आरोपी के बैंक में पहुंची ED ने जब लॉकर खोला, तो वे हैरान रह गए।

author-image
Rohit Sahu
इंदौर के सट्टा किंग पर ED की छापेमारी: बैंक लॉकर में विदेशी सोने के सिक्के समेत करोड़ों की संपत्ति

Indore Satta King ED Action:  क्रिकेट और टेनिस सट्टेबाजी के मामले में मध्य प्रदेश के उज्जैन पुलिस की एफआईआर के आधार पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की है। देशभर में कई स्थानों पर सर्च ऑपरेशन चलाए गए हैं। इस मामले के एक आरोपी संजय अग्रवाल के इंदौर स्थित बैंक लॉकर की भी तलाशी ली गई।

Advertisment

सूत्रों के अनुसार, संजय अग्रवाल के बारे में सटीक जानकारी मिलने के बाद पूछताछ और जांच के दौरान यह सामने आया कि उसने बैंक लॉकर भी ऑपरेट किया है। इसके बाद ईडी ने बैंक पहुंचकर लॉकर खुलवाया, और जब लॉकर खोला गया, तो उस अंदर का सामान देखकर बैंक और ईडी अधिकारियों दोनों को हैरानी हुई। वहां से ऐसी चीजें मिलीं, जिन्हें देख टीम दंग रह गई।

ED को लॉकर में 3.5 किलो सोना मिला

ईडी ने क्रिकेट सट्टेबाजी मामले में आरोपी संजय अग्रवाल के बैंक लॉकर से 3.5 किलो विदेशी सोने की सिल्लियां और 750 ग्राम गहने बरामद किए हैं, जिनकी कीमत लगभग 3.36 करोड़ रुपये है। यह कार्रवाई उज्जैन पुलिस की एफआईआर के आधार पर की गई थी।

पीयूष चोपड़ा के ठिकाने पर भी की थी छापेमारी

उज्जैन पुलिस ने जून 2024 में क्रिकेट सट्टे के बारे में जानकारी मिलने के बाद पीयूष चोपड़ा के ठिकाने पर छापेमारी की थी। इस दौरान 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। छापेमारी के दौरान पुलिस को 15 करोड़ रुपये नकद, 41 मोबाइल फोन, लैपटॉप, मेमोरी कार्ड, पेनड्राइव, आईपैड और सिम कार्ड समेत कई दस्तावेज मिले थे। इसके बाद इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की एंट्री हुई और ईडी की टीम ने इस मामले की लंबी जांच शुरू की। ईडी ने पहले भी इस मामले में छापेमारी की थी।

Advertisment

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में पार्थ योजना की लॉन्च: सरकार युवाओं को देगी पुलिस और सेना की ट्रेनिंग, ऐसे उठा सकेंगे लाभ

बैंक लॉकरों में मिले करोड़ों रुपए

ईडी ने इस मामले में 12 दिसंबर को भी कार्रवाई की थी। ईडी की टीम ने इंदौर, उज्जैन और लुधियाना में सर्च ऑपरेशन चलाया था, जिसमें इंटरनेशनल क्रिकेट सट्टेबाज पीयूष चोपड़ा और उसके रिश्तेदारों के खिलाफ कार्यवाही की गई थी। इस दौरान टीम को बैंक खातों और लॉकर में करोड़ों रुपये की अवैध संपत्ति का पता चला था। छापेमारी के दौरान ईडी की टीम को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद हुए थे।

यह भी पढ़ें: भोपाल में जूता चोर कौन: चाकूबाजी की जांच करने इतवारा की मस्जिद आई थी पुलिस, गेट से पुलिस वाले के ही 13 हजार के जूते चोरी

Advertisment
indore bank news mp police Enforcement Directorate ed raid betting in cricket ED Raid In Indore Directorate of Enforcement big raid ujjain newे cricket bookie sanjay agarwal sanjay agarwal locker ed recovered gold
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें