Advertisment

इंदौर में पूर्व सरपंच की सर्पदंश से मौत: मंदिर में दर्शन के बाद सीताफल तोड़ने के दौरान सांप ने काटा

Indore Sarpanch Snake Bite Death: इंदौर के खुडैल में वीर हनुमान मंदिर के पास सीताफल तोड़ते समय सांप के डसने से पूर्व सरपंच की मौत हो गई।

author-image
BP Shrivastava
Indore Sarpanch Snake Bite Death

Indore Sarpanch Snake Bite Death

हाइलाइट्स 

  • इंदौर के सुडैल में पूर्व सरपंच की सर्पदंश से मौत
  • सीताफल तोड़ने के दौरान सांप ने कांटा
  • सांप काट ले तो सबसे पहले क्या करें..यह भी पढ़ें
Advertisment

Indore Sarpanch Snake Bite Death: इंदौर के खुडैल में वीर हनुमान मंदिर के पास सीताफल तोड़ते समय सांप के डसने से पूर्व सरपंच की मौत हो गई। पूर्व सरपंच श्यामलाल चौधरी (62) मंदिर में दर्शन के बाद वहां लगे सीताफल तोड़ने लगे इसी दौरान छुपकर बैठे सांप ने उन्हें काट लिया। अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

पूर्व सरपंच को ऐसे डंसा सांप ने

जानकारी के अनुसार, पूर्व सरपंच श्यामलाल दर्शन के बाद वीर हनुमान मंदिर के बाहर एक पेड़ से सीताफल तोड़ रहे थे। वे एक फल तोड़कर वापस बाइक पर बैठ गए, लेकिन पेड़ पर और फल दिखने पर दोबारा पेड़ के पास पहुंचे। तभी वहां आड़ में बैठे एक सांप ने उन्हें डंस लिया।

इलाज के दौरान मौत

स्थानीय लोगों ने उन्हें अचेत अवस्था में देख तत्काल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। शुक्रवार, 19 सितंबर को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजन को सौंपा गया।

Advertisment

श्यामलाल ग्राम पिवड़ाय के सरपंच रह चुके थे और खेती के साथ पिछले 18 साल से वन्यजीवों की सेवा में लगे थे। उनके परिवार में दो बच्चे और पत्नी है।

सांप के काटने पर सबसे पहले ये उपाय करें

सांप के काटने पर फर्स्ट एड के तौर पर यह उपाय अपना सकते हैं। जो निम्नानुसार हैं...

  • पीड़ित को सीधा लिटाकर रखना चाहिए क्योंकि शरीर में हलचल होने से जहर फैल सकता है।
  • सांप के काटने पर जहर तुरंत शरीर में नहीं फैलता है। इसका मेडिकल ट्रीटमेंट संभव है। इसलिए पीड़ित व्यक्ति को ढांढस बंधाएं और तत्काल अस्पताल ले जाएं।
  • पीड़ित के शरीर से आभूषण जैसे अंगूठी, पायल, चेन, कड़ा, कंगन, घड़ी या जूता-चप्पल सभी चीजें उतार दें।
  • हर संभव कोशिश करते रहें कि पीड़ित व्यक्ति बेहोश न हो।
  • अगर सांप ने पीड़ित के हाथ में काटा है तो उसे नीचे की ओर लटकाकर रखें। ऐसा करने से जहर को दिल तक पहुंचने में वक्त लगेगा।
  • अगर सांप ने व्यक्ति के पैर में काटा है तो पलंग से पैर को नीचे की तरफ लटका दें।
  • जिस अंग में सांप ने काटा है, उसे हिलने-डुलने या चलने-फिरने न दें अर्थात उस अंग का स्थिर रखें, क्‍योंकि वह अंग जितना मूवमेंट करेगा, जहर उतना ही शरीर में फैलेगा।
  • सांप के काटने वाली जगह को साबुन और साफ पानी से धो दें।
  • सांप काटने के बाद पीड़ित को जल्द से जल्द मेडिकल ट्रीटमेंट दिलाने का प्रयास करें।
  • मरीज को तत्‍काल नजदीकी सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र या जिला अस्‍पताल लेकर जाने की कोशिश करें।
Advertisment

ये भी पढ़ें:  Snake Attracting Plants: बारिश में इन 6 पौधों को अपना ठिकाना बनाते हैं सांप, भूलकर भी न लगाए, भगाना होगा मुश्किल

बड़वानी में BJP नेता की शर्मनाक हरकत: लेडी कॉन्स्टेबल से बोला- मेरे साथ चलो, विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी

MP BJP Leader Molestation

MP BJP Leader Molestation: मध्यप्रदेश के बड़वानी में लेडी हेड कॉन्स्टेबल ने बीजेपी के सिलावद मंडल अध्यक्ष अजय यादव के खिलाफ थाने में छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता हेड कॉन्स्टेबल का कहना है कि विरोध करने पर अजय ने जान से मारने की धमकी भी दी। कोतवाली पुलिस ने बीएनएस की धारा 74, 75, 78 296, 351(3) और एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस अब बीजेपी नेता अजय यादव की तलाश में छापेमारी कर रही है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Advertisment
Indore snake bite death sanp kate to Kya kare Khudel former sarpanch dies Shyamlal Choudhary snake bite Indore temple snake incident snake bite near Veer Hanuman Temple
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें