Advertisment

Indore Sarafa Market: इंदौर सराफा बाजार में आई तेजी, बढ़ गए सोना-चांदी के दाम, जानें ताजा अपडेट

MP Indore Sarafa Market Gold Silver Price Today; इंदौर सराफा बाजार में सोमवार 25 फरवरी को सोने-चांदी के दामों में तेजी देखी गई। सोना केडबरी 200 रुपए की बढ़त के साथ 88,500 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया

author-image
Ashi sharma
Indore Sarafa Market

Indore Sarafa Market

Indore Sarafa Market: इंदौर सराफा बाजार में मंगलवार 25 फरवरी को सोने-चांदी के दामों में तेजी देखी गई। सोना केडबरी 200 रुपए की बढ़त के साथ 88,500 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी चौरसा भी 400 रुपए बढ़कर 97,500 रुपए प्रति किलो पर कारोबार कर रही है।

Advertisment

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की स्थिति

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतें मजबूत रहीं। अमेरिकी आर्थिक मंदी और व्यापार शुल्कों की अनिश्चितता के कारण निवेशकों का रुख सुरक्षित निवेश की ओर बढ़ा है। कॉमेक्स में सोना वायदा 2,947 डॉलर प्रति औंस तक पहुंचा, जबकि चांदी 32.34 से 32.75 डॉलर प्रति औंस के बीच कारोबार करती रही।

उज्जैन और इंदौर में सोने-चांदी के भाव

शहरसोना (प्रति 10 ग्राम)चांदी (प्रति किलो)चांदी का सिक्का (प्रति नग)
उज्जैनकेडबरी: 88,700 रुपए
रवा: 88,600 रुपए
पाट: 97,500 रुपए
टंच: 97,400 रुपए
1,000 रुपए
इंदौरRTGS: 88,600 रुपए
(91.60): 80,900 रुपए
RTGS: 98,200 रुपए
टंच: 97,700 रुपए
1,075 रुपए

दलहन बाजार की स्थिति

तुवर दाल में उपभोक्ता पूछताछ का अभाव और मिलों में स्टॉक पर्याप्त होने के कारण भाव में नरमी रही। तुवर दाल में करीब 200 रुपए की गिरावट दर्ज की गई। वहीं, नए चने की आवक धीरे-धीरे बढ़ने लगी है।

Advertisment

दलहन के भाव (प्रति क्विंटल)

[caption id="attachment_766014" align="alignnone" width="752"]दलहन के भाव (प्रति क्विंटल) दलहन के भाव (प्रति क्विंटल)[/caption]

दलहनभाव (रुपए)
चना कांटा नया5800-6000
डंकी चना5000-5300
नया विशाल चना5450-5600
मसूर6000-6050
तुवर नई महाराष्ट्र सफेद7200-7300
तुवर महाराष्ट्र लाल7200-7400
तुवर कर्नाटक7300-7400
तुवर नई निमाड़ी6500-7300
मूंग8100-8200
मूंग एवरेज7000-7500
मूंग बोल्ड बारिश8000-8400
उड़द बेस्ट8000-8200
उड़द मीडियम6000-7500
उड़द हलका3000-5000

दालों के भाव (प्रति क्विंटल)

दालभाव (रुपए)
चना दाल (मीडियम)7800-7900
चना दाल (बेस्ट)8000-8100
मसूर दाल (बेस्ट)7600-7700
मूंग दाल (बेस्ट)9600-9700
मूंग मोगर (बेस्ट)10350-10550
तुवर दाल (मीडियम)10100-10200
तुवर दाल (बेस्ट)11100-11200
तुवर दाल (ए. बेस्ट)12100-12200
ब्रांडेड व्हाइटरोज तुवर दाल नई12500
उड़द दाल (बेस्ट)9000-9300
उड़द मोगर (बेस्ट)10300-10400
Advertisment

चावल के भाव (प्रति क्विंटल)

[caption id="attachment_766015" align="alignnone" width="753"]चावल के भाव (प्रति क्विंटल) चावल के भाव (प्रति क्विंटल)[/caption]

चावल प्रकारभाव (रुपए)
बासमती (921)10500-11500
तिबार9000-10000
बासमती दुबार पोनिया8000-8500
मिनी दुबार7000-7500
मोगरा4500-6500
बासमती सेला6500-9000
कालीमूंछ डिनरकिंग8500
राजभोग7000
दुबराज4000-4500
परमल3400-3500
हंसा सेला3500-3700
हंसा सफेद2900-3100
पोहा4500-5100

यह भी पढ़ें- Indore Gehun Kharidi: इंदौर में 1 मार्च से शुरू होगी समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी, 2600 रुपये प्रति क्विंटल खरीदेगी सरकार

Advertisment

यह भी पढ़ें- भोपाल-इंदौर के बीच बनेगा नया एक्सप्रेस-वे: कम होगी दूरी, एक्सेस कंट्रोल के साथ पूरे MP में बनेंगे 5 हाई स्पीड कॉरिडोर

gold silver price sona chandi ka bhav Indore Sarafa Market
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें