Advertisment

Indore Sarafa Market: सोना 87,300 रुपये, चांदी 96,600 रुपये किलो, मूंग के भाव में तेजी, पढ़ें सराफा व मंडी भाव यहां

Indore Sarafa Market: कॉमेक्स पर सोना वायदा 2,903 डॉलर प्रति औंस के स्तर को पार कर गया, जबकि चांदी 32.42 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

author-image
Kushagra valuskar
Indore Sarafa Market: सोना 87,300 रुपये, चांदी 96,600 रुपये किलो, मूंग के भाव में तेजी, पढ़ें सराफा व मंडी भाव यहां

Indore Sarafa Market: इंदौर सराफा बाजार में सोमवार को सोने-चांदी की कीमतों में तेजी देखी गई। सोना 300 रुपए की बढ़त के साथ 87,300 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया, जबकि चांदी 400 रुपए की वृद्धि के साथ 96,600 रुपए प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी।

Advertisment

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कॉमेक्स पर सोना वायदा 2,903 डॉलर प्रति औंस के स्तर को पार कर गया, जबकि चांदी 32.42 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। सोने की कीमतों में यह उछाल अमेरिकी व्यापार शुल्क और ब्याज दरों में अनिश्चितता के कारण देखी गई। हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा कुछ टैरिफ को स्थगित करने के फैसले से कीमतें अपने रिकॉर्ड स्तर से नीचे आ गईं।

वैश्विक राजनीतिक घटनाक्रमों का भी बाजार पर प्रभाव पड़ा। अमेरिका द्वारा इजराइल को हथियारों की आपूर्ति और रूस-यूक्रेन संकट पर दुबई में होने वाली शांति वार्ता से भी बाजार प्रभावित हुआ। प्रेसिडेंट डे के कारण अमेरिकी बाजार बंद रहा।

इंदौर में सोना-चांदी का भाव

स्थानीय बाजार में इंदौर में सोना आरटीजीएस 87,350 रुपए और सोना (91.60) 80,000 रुपए प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा था। चांदी आरटीजीएस 97,000 रुपए और चांदी टंच 96,800 रुपए प्रति किलो पर रही। उज्जैन और रतलाम में भी सोने-चांदी के भाव मजबूत रहे।

Advertisment

publive-image

मूंग और दलहन के भाव में उछाल

मूंग में मजबूत मांग के कारण भाव में तेजी देखी गई। इंदौर में मूंग बढ़कर 8,100-8,200 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंच गई। मध्यप्रदेश के मिलर्स और स्टॉकिस्टों की सक्रियता दिखी। मंडियों में मूंग की आवक कमजोर है और अधिकतर मांग की पूर्ति मध्यप्रदेश मार्कफेड टेंडर से हो रही है।

काबुली चने में लेवाली सुस्त रहने से भाव में नरमी देखी गई। काबुली चना करीब 200 रुपए तक टूट गया। तुवर दाल में उपभोक्ता मांग जोरदार रहने और मिलर्स के पास पर्याप्त स्टॉक नहीं होने से भाव में तेजी रही। तुवर दाल में करीब 200 रुपए की तेजी देखी गई।

चावल और सोयाबीन के भाव

इंदौर में चावल के भाव स्थिर रहे। बासमती (921) 10,500-11,500 रुपए प्रति क्विंटल, तिबार 9,000-10,000 रुपए, और बासमती दुबार पोनिया 8,000-8,500 रुपए पर कारोबार कर रहा था।

Advertisment

सोयाबीन के आयात में 14 गुना की बढ़ोतरी देखी गई। नेपाल से भारत में सोयाबीन के आयात में जबरदस्त वृद्धि हुई है। सोयाबीन तेल में लेवाली कमजोर रहने और बिकवाली का दबाव बढ़ने के कारण भाव में नरमी रही। सोयाबीन तेल इंदौर में 1,285-1,290 रुपए प्रति दस किलो पर कारोबार कर रहा था।

publive-image

शकर और बादाम के भाव

शकर में उपभोक्ता मांग कमजोर रहने के कारण भाव में गिरावट देखी गई। इंदौर में शकर 10 रुपए घटकर 4,060-4,120 रुपए प्रति क्विंटल पर कारोबार कर रहा था। पिछले 10 दिनों में शकर में करीब 50-60 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट आई है।

बादाम में लोकल और बाहरी मांग का दबाव अच्छा रहने के कारण भाव में तेजी देखी गई। इंदौर में बादाम 700-900 रुपए प्रति किलो पर कारोबार कर रहा था।

Advertisment

मसाले और सूखे मेवे के भाव

मसालों में हरी इलायची 2,950-3,050 रुपए प्रति किलो, कालीमिर्च 675-680 रुपए, और हल्दी 170-265 रुपए प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी।

सूखे मेवे में काजू 800-950 रुपए प्रति किलो, बादाम 700-900 रुपए, और पिस्ता 1,380-1,550 रुपए प्रति किलो पर कारोबार कर रहा था।

यह भी पढ़ें-

Rudraksh Mahotsav Kubereshwar Dham: कुबेरेश्वर धाम में 25 फरवरी से होगी शिव महापुराण कथा, 3 मार्च तक डायवर्ट रहेगा रूट

इंदौर ने स्वच्छता के साथ बनाया नया इतिहास, नाले के अंदर हुआ योग, महापौर पुष्यमित्र संग उतरे सैंकड़ों लोग

Gold Price Today Silver Price Today gold and silver rates Indore Sarafa Market Spices and Dry Fruits Rates
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें