हाइलाइट्स
- इंदौर के सांवेर में चार्जिंग पर लगा मोबाइल फटा
- मोबाइल फटने से लड़की की मौत, मचा हड़कंप
- चार्जिंग के दौरान फोन पर बात कर रही थी लड़की
Indore Mobile Blast: आज के समय में मोबाइल फोन हर किसी की जरूरत बन गया है, लेकिन इसके इस्तेमाल में जरा सी लापरवाही भी जानलेवा साबित हो सकती है। मध्य प्रदेश के इंदौर में एक ऐसा ही हादसा हुआ है, जिसमें मोबाइल चार्जिंग के दौरान ब्लास्ट हो गया और 14 साल की किशोरी की मौत हो गई। किशोरी को गंभीर रूप से झुलसी हालत में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस हादसे ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है।
मोबाइल पर बात करते हुए हुआ धमाका
इंदौर जिले के सांवेर तहसील के चंद्रावतीगंज थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां अपने मामा घर गर्मी की छुट्टियां मनाने आई 14 साल उर्वशी की मोबाइल में ब्लास्ट होने से मौत हो गई। वह कमरे में अकेली थी और मोबाइल फोन को चार्जिंग पर लगाकर किसी से बात कर रही थी। इस दौरान अचानक मोबाइल की बैटरी फट गई।
फोन फटने से गई किशोरी की जान
ब्लास्ट की आवाज सुनकर हड़कंप मच गया। परिवार के सदस्य दौड़े और देखा कि उर्वशी खून से लथपथ जमीन पर पड़ी थी। उसका चेहरा, कान और जबड़ा गंभीर रूप से झुलस चुके थे। परिजन तुरंत उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया।
ये खबर भी पढ़ें… MP Weather Update: अगले 4 दिन बदला रहेगा मौसम का मिजाज, ग्वालियर और मंडला में गिरा पानी, कई जिलों में बारिश का अलर्ट
छुट्टियां में मामा के घर आई थी किशोरी
जानकारी के अनुसार 9वीं छात्रा उर्वशी पुत्री जितेंद्र चौधरी सांवेर के सिमरोल गांव में रहती है। वह इन दिनों छुट्टियां में अपने मामा के घर पहुंची थी। पिता होम्योपैथी डॉक्टर हैं। जब मोबाइट फटने की घटना हुई उस समय माता-पिता किसी शादी में गए हुए थे। घटना की सूचना मिलने पर परिवार में मातम पसर गया। इस घटना ने मोबाइल उपयोग के प्रति लापरवाही के खतरनाक परिणामों की ओर इशारा किया है।