Advertisment

जोमैटो डिलीवरी बॉय बना सांता: हिंदू संगठन ने बीच रास्ते जबरन कपड़े उतरवाए, बोले- हिंदू त्योहार में भगवा पहनकर जाते हो?

Indore Santa Delivery Boy: जोमैटो डिलीवरी बॉय बना सांता: हिंदू संगठन ने बीच रास्ते जबरन कपड़े उतरवाए, बोले- हिंदू त्योहार में भगवा पहनकर जाते हो?

author-image
Rohit Sahu
जोमैटो डिलीवरी बॉय बना सांता: हिंदू संगठन ने बीच रास्ते जबरन कपड़े उतरवाए, बोले- हिंदू त्योहार में भगवा पहनकर जाते हो?

Indore Santa Delivery Boy: क्रिसमस पर इंदौर में जोमैटो का डिलीवरी स्टाफ सांता क्लॉज़ की ड्रेस पहनकर डिलीवरी कर रहा है। इसी बीच कंपनी के एक डिलीवरी बॉय के साथ हिंदू संगठन से जुड़े कुछ लोगों ने बदसलूकी की। दरअसल इंदौर में, एक डिलीवरी बॉय जब सांता क्लॉज़ की पोशाक पहनकर ऑर्डर देने निकला, तो हिंदू संगठन के कुछ लोगों ने उसे बीच रास्ते में रोक लिया। उन्होंने डिलीवरी बॉय को से बदसलूकी करते हुए उसकी सांता क्लॉज़ की ड्रेस उतरवा दी।

Advertisment

डिलीवरी बॉय के साथ की बदसलूकी

सांता क्लॉज़ की पोशाक पहनकर फूड डिलीवरी कर रहे डिलीवरी बॉय को हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने रोक लिया और सवाल किए। उन्होंने कहा कि हिंदू त्योहारों पर क्या तुम भगवा पहनकर या श्रीराम का रूप धारण कर डिलीवरी करते हो? जोमैटो का अधिकतर उपयोग हिंदू ही करते हैं, तो क्या उन्हें इस तरह का संदेश देना उचित है? हिंदू त्योहारों पर संदेश देने का ख्याल क्यों नहीं आता? सिर्फ मुस्लिम और ईसाई त्योहारों पर ही क्यों ये सब होता है?

जोमैटो ने अपने डिलीवरी बॉयज को दिए थे निर्देश

डिलीवरी बॉय अर्जुन ने बताया कि कंपनी ने क्रिसमस के मौके पर यह ड्रेस पहनने का निर्देश दिया था। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने उसे धमकाते हुए कहा कि वह सांता क्लॉज़ की पोशाक उतार दे और जोमैटो की आधिकारिक ड्रेस में डिलीवरी करे। डर के मारे अर्जुन ने सांता की पोशाक उतार दी। संगठन के सदस्य बार-बार उससे सवाल कर रहे थे, "क्या तुम हिंदू त्योहारों पर भगवा पहनकर डिलीवरी करते हो?" इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें: Khajuraho: CM Mohan के मुरीद हुए PM Modi, सरकार के 1 साल पूरे होने पर कही ये बात!

Advertisment
हिंदू संगठन के लोगों पर नहीं हुई कार्रवाई

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो इंदौर के सपना-संगीता इलाके का है। वीडियो के वायरल होने के बावजूद अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है। सूत्रों के अनुसार, यह वीडियो हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने खुद बनाया है।

यह भी पढ़ें: MP NEWS : Ashoknagar में सड़क पर उतर गए नाराज किसान, कर दिया चक्काजाम, जानें क्यों भड़के अन्नदाता?

New Year Hindu zomato Christmas day Indore Santa Delivery Boy: christian
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें