हाइलाइट्स
-
राजा रघुवंशी के घर के बाहर महिला का हंगामा
-
महिला ने कहा, उसके बेटे का पिता सचिन रघुवंशी
-
4 दिन पहले महिला ने DNA रिपोर्ट सर्वाजनिक की थी
Indore Sachin Raghuwanshi Dispute: इंदौर में राजा रघुवंशी हनीमून मर्डर केस के बाद चर्चाओं में आए रघुवंशी परिवार पर अब एक नया विवाद मंडरा रहा है। राजा के बड़े भाई सचिन रघुवंशी पर एक महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का दावा है कि सचिन ने उससे मंदिर में शादी की थी और उनका डेढ़ साल का एक बेटा भी है, जिसका डीएनए सचिन से मैच हो चुका है। महिला मंगलवार, 5 अगस्त को रघुवंशी परिवार के घर पहुंची और जमकर हंगामा किया।
महिला ने राजा के घर के बाहर किया हंगामा
अपने बच्चे को लेकर एक महिला मंगलवार दोपहर सचिन के घर पहुंची। महिला ने सीधे पहुंच कर दरवाजे की घंटी बजाई। जिससे रघुवंशी परिवार के लोग सकते में आ गए। कोई बाहर नहीं आया तो महिला हंगामा करने लगी, इसी बीच सचिन घर से निकल गया। सचिन ने कुछ मीडिया कर्मियों से औपचारिक बातचीत में कहा महिला ब्लैकमेल कर रही हैं। हालांकि, सचिन ने महिला द्वारा लगाए गए आरोपों का सीधा कोई जवाब नहीं दिया। महिला ने आरोप लगाया कि उसके बच्चे का DNA सचिन से मैच हो गया था, लेकिन कानूनी लड़ाई अब भी जारी है।
सचिन को रोका, लेकिन वो नहीं रुका
महिला ने कहा, मैं चाहती हूं कि उसे और बच्चे को सचिन अपनाए और रघुवंशी परिवार का हिस्सा बनाए। महिला ने कहा कि मैं जब सचिन के घर पहुंची तो उसकी मां ने अंदर से ताला लगा दिया और सचिन गाड़ी में बैठकर घर से चला गया। मैंने सचिन को गेट के बाहर रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं रुका।
महिला ने DNA रिपोर्ट, शादी की तस्वीरें दिखाईं
चार दिन पहले महिला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि DNA टेस्ट से पुष्टि होती है कि सचिन रघुवंशी ही उसके बेटे का पिता है। महिला ने दावा किया कि सचिन ने उससे एक मंदिर में पूरे विधि विधान से शादी की थी। उसके पास शादी के वीडियो और फोटो भी हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान महिला ये कई फोटो भी दिखाए।
सचिन रघुवंशी को अब जवाब देना होगा
रोते हुए महिला ने कहा था “मेरे बच्चे को जानबूझकर ठुकरा दिया गया। यह न सिर्फ मेरा अपमान है, बल्कि मेरे बच्चे का भी अपमान है। आज मेरा बच्चा दर-दर भटक रहा है। सचिन रघुवंशी को अब हर हाल में जवाब देना होगा।”
ये भी पढ़ें: Bhopal MD Drug Case Update: एमडी ड्रग केस का विदेशी कनेक्शन, थाईलैंड की महिला और नाइजीरियन युवक गिरफ्तार
महिला ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया
महिला ने सचिन रघुवंशी पर आरोप लगाए और कहा, “अगर सचिन ने सही ढंग से शादी की होती और हमारे रिश्ते को स्वीकार किया होता, तो हमें इस अपमान से नहीं गुजरना पड़ता।”
महिला ने कहा कि उसने इसके लिए कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया। मैंने जब भी इंसाफ की मांग की, तो फैमिली ने हर बार मुझसे मुंह मोड़ लिया और मेरा अपमान किया। महिला बोली, अब अपने बेटे को मान्यता और कानूनी अधिकार दिलाने की उम्मीद में हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। मुझे विश्वास है कि हाईकोर्ट से न्याय मिलेगा।
ये भी पढ़ें: MP Tehsildar Protest: मप्र में 6 अगस्त से अटक जाएंगे नामांकन-बंटवारे के काम, तहसीलदार-नायब तहसीलदार ने दिया अल्टीमेटम