Advertisment

Indore Mohan Bhagwat: संघ प्रमुख बोले- शिक्षा और स्वास्थ्य लोगों की पहुंच से बाहर, पहले ये सेवा थी अब कमर्शिल कर दिया

Indore Mohan Bhagwat: इंदौर में RSS चीफ मोहन भागवत ने माधव सृष्टि के कैंसर केयर सेंटर का शुभारंभ किया। शिक्षा और चिकित्सा की महंगाई पर चिंता जताई, 180 समाज प्रमुखों से संवाद किया।

author-image
BP Shrivastava
Indore Mohan Bhagwat

Indore Mohan Bhagwat

हाइलाइट्स

  • संघ प्रमुख ने किया कैंसर केयर सेंटर का शुभारंभ 
  • भागवत ने महंगी होती चिकित्सा- शिक्षा पर जताई चिंता
  • मोहन भागवत ने 180 समाज प्रमुखों से किया संवाद
Advertisment

Indore Mohan Bhagwat: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख डॉ. मोहन भागवत रविवार, 10 अगस्त को इंदौर में रहे। उन्होंने यहां माधव सृष्टि के कैंसर केयर सेंटर का शुभारंभ किया और जीवन यात्रा पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान भागवत ने महंगी होती चिकित्सा और शिक्षा पर चिंता जताई।

चिकित्सा-शिक्षा महंगी, हर व्यक्ति के बस में नहीं

कार्यक्रम में संबोधित करते हुए मोहन भागवत कहा कि समाज में चिकित्सा और शिक्षा बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि आज दोनों महंगे होने से हर व्यक्ति के बस में नहीं हैं। इसकी शिक्षा देने वालों को चिंता होनी चाहिए।
उन्होंने कहा, बचपन में मैं एक बार बीमार पड़ गया तो मेरे शिक्षक घर आए और मेरी हालत देखी, फिर अगले रोज दवा लाकर दी। शिक्षक की भूमिका ऐसी होती है।

संघ प्रमुख ने 180 समाजों के प्रमुखों से किया संवाद

भागवत सुबह ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित सामाजिक सद्भाव मीटिंग में शामिल हुए थे। जहां उन्होंने इंदौर-उज्जैन संभाग के 180 समाजों के प्रमुखों से चर्चा की। इस बैठक में देश और समाज में परिवर्तन से जुड़े अलग-अलग विषयों पर संघ प्रमुख ने समाज प्रमुखों के साथ अनुभव साझा किए। इस दौरान भागवन ने उनकी परेशानियों, समाधान, अपेक्षाओं और सामाजिक उत्थान से जुड़े संभावित परिवर्तनों के अलावा राष्ट्रीय, सामाजिक और स्थानीय मसलों पर भी चर्चा की।

Advertisment

[caption id="attachment_875337" align="alignnone" width="1044"]publive-image आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत शनिवार की रात इंदौर पहुंचे थे।[/caption]

पंच परिवर्तन पर भी चर्चा

यह बैठक शाम 5 बजे तक चली। इस में मोहन भागवत विभिन्न संवाद सत्रों में शामिल हुए। उन्होंने संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर वे "पंच परिवर्तन" के अंतर्गत स्वदेशी जीवनशैली, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, नागरिक अनुशासन और समरसता जैसे विषयों पर भी संबोधित किया। संघ प्रमुख ने शताब्दी वर्ष 2 अक्टूबर होने वाले कार्यक्रमों पर भी चर्चा की। इसमें पंच परिवर्तन (लक्ष्य) के लिए पांच कार्यक्रम तय किए गए हैं।

जानें, पंच परिवर्तन या लक्ष्य

  • पहला- स्वदेशी की भावना को बढ़ावा देना।
  • दूसरा- नागरिक कर्तव्यों का पालन,
  • तीसरा- सामाजिक समरसता,
  • चौथा - पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करना
  • पांचवां- परिवार प्रबोधन (संघ के स्वयंसेवक परिवारों से मिलकर उन्हें अपने कार्यों की जानकारी देंगे।)
Advertisment

ये भी पढ़ें: Election Commission Action: निर्वाचन आयोग का बड़ा एक्शन, MP के 15 और छत्तीसगढ़ के 9 राजनीतिक दलों का रजिस्ट्रेशन कैंसिल

जनभागीदारी से बन रहा कैंसर केयर सेंटर

इंदौर में 96 करोड़ रुपए की लागत से कैंसर केयर हॉस्पिटल का निर्माण हो रहा है। यह प्रोजेक्ट दो चरणों में पूरा होगा। पहले चरण में लगभग 26 करोड़ रुपए की लागत से निर्माण कार्य पूर्ण होगा। इसमें दो बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर और तीन मंजिलों का निर्माण शामिल है। दूसरे चरण में हाईटेक मशीनरी और अन्य फ्लोर का निर्माण किया जाएगा। यह पूरा प्रोजेक्ट जनभागीदारी से बन रहा है। इसमें कंपनियों ने सीएसआर (CSR) के तहत दान दिया है। इसके अलावा अन्य दानदाताओं का भी योगदान है।

ये भी पढ़ें:  MP Politics: वो Congress छोड़कर क्यों चले गए, मंच पर दिग्विजय को इस वजह से ले गए थे सिंधिया, पूर्व CM का बड़ा खुलासा!

Advertisment
हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
indore mohan bhagwat RSS chief speech Madhav Srishti cancer care center Panch Parivartan goals swadeshi lifestyle education healthcare cost Indore Ujjain community leaders meeting
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें