/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/gVDb9yjp-sddefault-3.webp)
इंदौर की डॉ. रोहिणी घावरी एक बार फिर सुर्खियो में है... उन्होनें सोशल मीडिया पर नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद 'रावण' को लेकर नए दावे किए है... रोहणी ने पोस्ट करते हुए लिखा की...
कल जो सच्चाई मैं समाज को दिखाऊँगी उसे Ai या फेक प्रूफ करने वाले को
1 करोड़ का इनाम ! पूरी कोशिश कर लेना लेकिन सच छुपा नहीं पाओगे !
कल से उल्टी गिनती शुरू फ़र्ज़ी नेता की!!अपने पोस्ट में रोहिणी ने यह दावा भी किया की... कि चंद्रशेखर ने बहन मायावती और स्वर्गीय कांशीराम के पवित्र रिश्ते पर अनर्गल टिप्पणी की.... और बसपा में विलय कर खुद सुप्रीमो बनना चाहते थे..... बता दे की तीन महीने पहले रोहिणी ने चंद्रशेखर पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे... फिलहाल रोहिणी SWIZERLAND में है औऱ वही से कानूनी लड़ाई लड़ रही है... इन आरोपों के बीच रोहिणी खुद पर होने वाले धमकियों का भी ज़िक्र करती हैं, पहले भी उन्होंने आत्महत्या की धमकी भरे पोस्ट भी किए थे..
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें