Indore Robbery Case: इंदौर के तेजाजी नगर से ठगी का अनोखा मामला सामने आया है. जानकरी के मुताबिक MP के इंदौर में एक रियल एस्टेट कारोबारी अनीस मोहम्मद के नौकर ने कारोबारी के खाने में बेहोशी की दवा मिलाकर लाखों की चोरी की है.
दरअसल अनीस मोहम्मद के घर पर आकाश थापा नाम के युवक को बिल्ले की देखभाल घर की साफ-सफाई और भोजन बनाने का काम करता था.
आकाश ने कारोबारी के घर से करीब 75 लाख के जेवर, 19 लाख नकद, 10 लाख की घडियां और गाड़ी ले गया है. चोरी की सूचना लगने के बाद इंदौर के तेजाजी नगर पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाई गई है.
Indore News: कारोबारी के घर से डेढ़ करोड़ की चोरी ,घर के नौकर ने ही दिया वारदात को अंजाम#Indore #realestate #businessman #theft #mpnews #bansalnewsmpcg #madhayapradesh @MPPoliceDeptt pic.twitter.com/jtpWPUwerj
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) December 15, 2024
बिल्ले को पालने के लिए रखा था नौकर
इंदौर के कारोबारी अनीस मोहम्मद ने पुलिस को बताया कि वह घर में अकेले रहते हैं, क्योंकि उनकी पत्नी महू और बेटा देहरादून में रहते हैं.
घर में उनके साथ एक बिल्ला भी है, जो ज्यादा समय अकेला रहने पर डिप्रेशन में आ जाता है. बिल्ले की देखभाल, घर की सफाई और खाने-पीने का ध्यान रखने के लिए उन्होंने नेपाली नौकर दीपेश थापा को नौकरी पर रखा था.
हालांकि, नौकर ने मात्र 14 दिनों में अलमारी, लॉकर और तिजोरी की पूरी जानकारी हासिल कर ली. मौका पाकर वह चोरी करके फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: AI इंजिनियर सुसाइड केस: अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया, साला और सास को बेंगलुरु पुलिस ने किया गिरफ्तार
4-5 दिनों से दे रहा था बेहोशी की दवा
जानकारी के मुताबिक आरोपी इस चोरी की साजिश कई दिनों से रच रहा था. आपको बता दें आकाश थापा ने नौकरी ज्वाइन करने के बाद ही 14 दिन में कारोबारी की पर्सनल चीजों की जानकारी जुटा ली थी.
इसके बाद आकाश 4-5 दिनों से अनीस को बेहोशी की दवा देकर चोरी की प्रैक्टिस कर रहा था. गुरुवार शाम आकाश थापा ने सिक्योरिटी एजेंसी संचालक हेमंत पंवार से नौकरी छोड़ने की बात कही. जिसके बाद हेमंत ने सेल्स हेड को कारोबारी अनीस के घर भेजा जो उन्हें अस्पताल ले गए.
अनीस मोहम्मद को करीब 24 घंटे बाद होश आया.
भोपाल के 11 मील बाइपास से 10.75 लाख रुपये की मैगी से भरा एक कंटेनर चोरी हो गया। दो दिन बाद यह कंटेनर कोकता स्थित डिवाइन स्कूल के पास लावारिस हालत में मिला। इसमें लाखों रुपये की मैगी और दस्तावेज गायब थे।
आरोपियों ने कंटेनर का डीजल भी चुराया था, और साथ ही कंटेनर के टायर भी फोड़ दिए थे। इस वारदात के बाद सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं। पढ़ें पूरी…