Advertisment

इंदौर कारोबारी ने बिल्ला पालने के लिए रखा नौकर: बेहोश कर घर से उड़ा ले गया ड़ेढ करोड़, घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

Indore Robbery Case: इंदौर के तेजाजी नगर से ठगी का अनोखा मामला सामने आया है. जानकरी के मुताबिक MP के इंदौर में एक रियल एस्टेट कारोबारी अनीस मोहम्मद के नौकर ने कारोबारी के खाने में बेहोशी की दवा मिलाकर लाखों की चोरी की है.

author-image
Manya Jain
इंदौर कारोबारी ने बिल्ला पालने के लिए रखा नौकर: बेहोश कर घर से उड़ा ले गया ड़ेढ करोड़, घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

Indore Robbery Case

Indore Robbery Case: इंदौर के तेजाजी नगर से ठगी का अनोखा मामला सामने आया है. जानकरी के मुताबिक MP के इंदौर में एक रियल एस्टेट कारोबारी अनीस मोहम्मद के नौकर ने कारोबारी के खाने में बेहोशी की दवा मिलाकर लाखों की चोरी की है.

Advertisment

दरअसल अनीस मोहम्मद के घर पर आकाश थापा नाम के युवक को बिल्ले की देखभाल घर की साफ-सफाई और भोजन बनाने का काम करता था.

आकाश ने कारोबारी के घर से करीब 75 लाख के जेवर, 19 लाख नकद, 10 लाख की घडियां और गाड़ी ले गया है. चोरी की सूचना लगने के बाद इंदौर के तेजाजी नगर पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाई गई है.

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1868235500152328256

बिल्ले को पालने के लिए रखा था नौकर 

इंदौर के कारोबारी अनीस मोहम्मद ने पुलिस को बताया कि वह घर में अकेले रहते हैं, क्योंकि उनकी पत्नी महू और बेटा देहरादून में रहते हैं.

Advertisment

घर में उनके साथ एक बिल्ला भी है, जो ज्यादा समय अकेला रहने पर डिप्रेशन में आ जाता है. बिल्ले की देखभाल, घर की सफाई और खाने-पीने का ध्यान रखने के लिए उन्होंने नेपाली नौकर दीपेश थापा को नौकरी पर रखा था.

हालांकि, नौकर ने मात्र 14 दिनों में अलमारी, लॉकर और तिजोरी की पूरी जानकारी हासिल कर ली. मौका पाकर वह चोरी करके फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: AI इंजिनियर सुसाइड केस: अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया, साला और सास को बेंगलुरु पुलिस ने किया गिरफ्तार

Advertisment

4-5 दिनों से दे रहा था बेहोशी की दवा 

जानकारी के मुताबिक आरोपी इस चोरी की साजिश कई दिनों से रच रहा था. आपको बता दें आकाश थापा ने नौकरी ज्वाइन करने के बाद ही 14 दिन में कारोबारी की पर्सनल चीजों की जानकारी जुटा ली थी.

इसके बाद आकाश 4-5 दिनों से अनीस को बेहोशी की दवा देकर चोरी की प्रैक्टिस कर रहा था.  गुरुवार शाम आकाश थापा ने सिक्योरिटी एजेंसी संचालक हेमंत पंवार से नौकरी छोड़ने की बात कही. जिसके बाद हेमंत ने सेल्स हेड को कारोबारी अनीस के घर भेजा जो उन्हें अस्पताल ले गए.

अनीस मोहम्मद को करीब 24 घंटे बाद होश आया.

भोपाल में मैगी की बड़ी चोरी: 11 लाख रुपये का माल किया गायब, 2 दिन बाद लावारिस हालत में मिला कंटेनर

Advertisment

भोपाल के 11 मील बाइपास से 10.75 लाख रुपये की मैगी से भरा एक कंटेनर चोरी हो गया। दो दिन बाद यह कंटेनर कोकता स्थित डिवाइन स्कूल के पास लावारिस हालत में मिला। इसमें लाखों रुपये की मैगी और दस्तावेज गायब थे।

publive-image

आरोपियों ने कंटेनर का डीजल भी चुराया था, और साथ ही कंटेनर के टायर भी फोड़ दिए थे। इस वारदात के बाद सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं। पढ़ें पूरी...

Indore News Madhya Pradesh Robbery Case Indore Robbery MP Robbery Indore biggest theft Nepali servant theft Real estate businessman robbery ₹1.5 crore valuables stolen Indore police investigation
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें