/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Indore-Robbery-Accused-Arrest.webp)
हाइलाइट्स
- पुलिस के हत्थे चढ़े सर्राफा व्यापारी से लूट के दोनों आरोपी।
- ग्वालियर GRP में शताब्दी एक्सप्रेस से आरोपियों को पकड़ा।
- इंदौर में लूटपाट करने के ट्रेन से दिल्ली भाग रहे थे बदमाश।
Indore Robbery Accused Arrest: इंदौर में एक सर्राफा कारोबारी से लूट कर भागे दो बदमाशों को ग्वालियर जीआरपी ने शताब्दी एक्सप्रेस से गिरफ्तार कर लिया। सूचना के आधार पर कोच C9 की घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को पकड़ा गया। उनके पास से सोने की अंगूठियां, चेन और कड़े बरामद हुए हैं। इंदौर पुलिस जल्द पूछताछ करेगी।
ट्रेन से दिल्ली भाग रहे थे लुटेरे
दो दिन पहले इंदौर में एक सर्राफा व्यापारी के साथ हुई लूट के मामले में बड़ी सफलता मिली है। ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पुलिस ने शताब्दी एक्सप्रेस के कोच C9 से दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। ये दोनों इंदौर से लूट की वारदात को अंजाम देकर भोपाल से दिल्ली की ओर भाग रहे थे।
स्टेशन पर घेराबंदी, ट्रेन में मची अफरातफरी
2 दिन पहले हुई व्यापारी के साथ लूट की वारदात के बाद इंदौर जीआरपी एक्शन में आई। इसके बाद इंदौर जीआरपी से मिली खुफिया जानकारी के आधार पर ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा घेराबंदी की गई। जैसे ही शताब्दी एक्सप्रेस ग्वालियर पहुंची, कोच C9 में सवार संदिग्धों को पकड़ने के लिए ग्वालियर जीआरपी टीम ने कार्रवाई शुरू की। पुलिस को देख कर ट्रेन में कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई, लेकिन पुलिस के जवानों ने दोनों आरोपियों को सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया गया।
ये खबर भी पढ़ें...Burhanpur Bribery Case: MP में रिश्वत लेते पकड़ाए डिप्टी रेंजर ने खुद को मारी गोली, सुसाइड नोट में 5 लोगों पर लगाए आरोप
आरोपियों से लूट का माल बरामद
ट्रेन से गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने लूट का माल बरामद किया है। आरोपियों से तीन सोने की अंगूठियां, दो चेन और दो कड़े बरामद किए गए हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ये सभी जेवर इंदौर की लूट की वारदात से संबंधित हैं। अब आगे की पूछताछ इंदौर पुलिस करेगी। जिसमें लूट की प्लानिंग और अन्य संभावित साथियों की जानकारी जुटाई जाएगी।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें