Advertisment

इंदौर के लुटेरों का दिल्ली पुलिस ने किया एनकाउंटर: पैरों में मारी गोली, तुकोगंज में व्यापारी से की थी लूट

Robber Encounter Indore: इंदौर के तुकोगंज में व्यापारी पिता-बेटे के साथ 11 नवंबर को लूट की घटना हुई थी। इस वारदात में लुटेरों के सीसीटीवी फुटेज सामने आए थे।

author-image
Kushagra valuskar
इंदौर के लुटेरों का दिल्ली पुलिस ने किया एनकाउंटर: पैरों में मारी गोली, तुकोगंज में व्यापारी से की थी लूट

Robber Encounter Indore: इंदौर के तुकोगंज में व्यापारी पिता-बेटे के साथ 11 नवंबर को लूट की घटना हुई थी। इस वारदात में लुटेरों के सीसीटीवी फुटेज सामने आए थे। पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला बदमाश दिल्ली के रहने वाले हैं। दोनों बदमाश 80 से ज्यादा वारदातों में शामिल हैं।

Advertisment

दिल्ली पुलिस को लुटेरों की लंबे समय से तलाश थी। रविवार को पुलिस ने दोनों आरोपियों का शॉर्ट एनकाउंटर किया और गिरफ्तार किया। बदमाशों का नाम रोहित और रिंकू है।

कई वारदातों में शामिल आरोपी

टीआई जितेंद्र यादव ने कहा कि रेसकोर्स रोड पर रहने वाले व्यापारी कमलेश खंडेलवाल, उनके बेटे और पड़ोसी से लूटपाट करने के बाद रोहित और रिंकू फरार हो गए थे। उनके हुलिये के आधार पर पुलिस ने पड़ताल की। इंदौर पुलिस की टीम राजधानी पहुंची तो पता चला दोनों बदमाश पहले से कई वारदातों में शामिल हैं।

बदमाशों के पैर में लगी गोली

सूचना मिलने के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करने की प्लानिंग बनाई। बदमाश जैसे ही इलाके में पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें रुकने को कहा, लेकिन उन्होंने फायरिंग कर दी। एक गोली पुलिसकर्मी के बुलेट प्रूफ जैकेट पर जा लगी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में रोहित और रिंकू के पैर में गोली लग गई।

Advertisment

पुलिस के अनुसार, रोहित और रिंकू के खिलाफ करीब 80 आपराधिक मामले दर्ज हैं। जिनमें अधिकांश केस लूट के हैं। दिल्ली पुलिस की पूछताछ में दोनों ने इंदौर लूट की वारदात को कबूल कर लिया है।

कैफे संचालक से मारपीट, दुष्कर्म केस में फंसाने की धमकी

शहर के एरोड्रम में कैफे संचालक के साथ बंधक बनाकर मारपीट की गई। आरोपियों ने उसे दुष्कर्म में फंसाने की धमकी दी। वो उसे अपने साथ जिला कोर्ट लेकर गए और 15 लाख रुपये मांगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कैफे संचालक ने एक युवती को पहले फ्रेंचाइजी दी थी।

लड़की आरोपियों के साथ थी। पुलिस ने अंकुश पुत्र शिवदयाल कुमार की शिकायत पर वंशिका वर्मन, अनिरूद्ध, अजय पवार और अन्य साथियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। अंकुश का साकेत नगर में लंदन कैफे एंड सैलून है। वहीं, दो महिलाओं ने दो दिन पहले अंकुश के खिलाफ दस लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी की शिकायत पलासिया थाने में की थी।

Advertisment

यह भी पढ़ें-

एमपी बोर्ड परीक्षा में रैंडम पद्धति से तय होगा केंद्राध्यक्ष का नाम, 20 फीसदी स्टाफ रहेंगे रिजर्व

नए साल में इंदौरवासियों को मिलेगा मेट्रो का तोहफा, शुरुआत में फ्री में होगा सफर

hindi news MP news Indore News Indore Robbery
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें