Advertisment

Indore Road Accident: स्कॉर्पियो ने 3 छात्रों को रौंदा, 2 की मौत, अस्पताल के सामने आधे घंटे तक पड़े रहे तीनों स्टूडेंट

Indore Road Accident: इंदौर में एक स्कॉर्पियो ने बाइक सवार तीन इंजीनियरिंग छात्र को रौंद दिया। दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। एक की हालत गंभीर है।

author-image
BP Shrivastava
Indore News: एमवाय अस्पताल में इलाज के नाम पर ठगी, आरोपी गिरफ्तार, तीन मरीज बने शिकार

Indore Road Accident

हाइलाइट्स

  • इंदौर में स्कॉर्पियो ने तीन छात्रों को रौंदा
  • दो की मौत, एक की हालत गंभीर
  • हादसे के बाद आरोपी कार छोड़कर फरार
Indore Road Accident: इंदौर में एक स्कॉर्पियो ने बाइक सवार 5 इंजीनियरिंग छात्र को रौंद दिया। दो स्टूडेंट की मौके पर ही मौत हो गई। एक की हालत गंभीर है। तीनों खंडवा के रहने वाले हैं। हादसे के बाद स्कॉर्पियो सवार 4 युवक गाड़ी छोड़कर भाग गए। पुलिस ने स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया है।
Advertisment

हादसा शुक्रवार, 7 नवंबर देर रात करीब 2 बजे लाइफ केयर हॉस्पिटल के सामने हुआ। कृष्ण पाल सिंह तंवर (20) और आयुष राठौर (20) की मौके पर ही मौत हो गई थी। श्रेयांश राठौर की हालत गंभीर है। तीनों इंदौर के प्रेस्टीज कॉलेज में बीटेक सेकेंड ईयर के छात्र हैं। कृष्ण पाल के परिवार को बेटे की मौत की जानकारी नहीं दी गई है।

100 की स्पीड से आ रही स्कॉर्पियो, फंसे युवक

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कॉर्पियो नई लग रही थी और उस पर माला भी डली थी। स्कॉर्पियो नक्षत्र चौराहे से लगभग 100 की स्पीड में आ रही थी। इसी समय, पेट्रोल पंप के सामने बने डिवाइडर के कट से तीन युवक बाइक पर निकले, जिन्हें कार ने जोरदार टक्कर मारी। बाइक (MP 09 QZ 0714) डिवाइडर में फंस गई, जबकि युवक घिसटते हुए आगे चले गए।

publive-image

आधे घंटे तक सड़क पर पड़े रहे शव

हादसे के बाद लगभग आधे घंटे तक कृष्ण पाल और आयुष के शव अस्पताल के ठीक सामने सड़क पर पड़े रहे। बाद में टीआई केके शर्मा के साथ एडीसीपी आलोक शर्मा और एसीपी हिमानी मिश्रा मौके पर पहुंचे, तब जाकर अस्पताल प्रबंधन बाहर आया। पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Advertisment

आयुष के पिता पार्षद रह चुके

खंडवा जिले के मूंदी के रहने वाले आयुष राठौर के पिता अजय राठौर बीजेपी से पार्षद रह चुके हैं। वे कंस्ट्रक्शन का काम करते हैं। परिवार के लोग क्रेशर और ट्रांसपोर्ट कारोबार से भी जुड़े हुए हैं। आयुष परिवार में दूसरे नंबर का बेटा था। परिवार को उम्मीद थी कि वह इंजीनियर बनकर कारोबार को आगे बढ़ाएगा।
इधर, घायल श्रेयांश राठौर के पिता नवीन राठौर भी कांग्रेस से पार्षद रह चुके हैं। श्रेयांश इकलौता बेटा है, वह प्रेस्टिज कॉलेज से लॉ की पढ़ाई कर रहा है।

[caption id="attachment_927962" align="alignnone" width="792"]publive-image एक्सीडेंट में बुरी तरह क्षतिग्रस्त स्टूडेंट्स की बाइक।[/caption]

ये भी पढ़ें: Bhopal : नगर निगम कर्मचारियों की हड़ताल, शहर की सफाई व्यवस्था ठप, कचरा वाहन बंद

Advertisment

कृष्णपाल के पिता खंडवा में किसान 

छैगांवमाखन के रहने वाले कृष्णपाल के पिता, जीवनसिंह तंवर, पेशे से किसान हैं। उनके दो बेटे हैं, कृष्णपाल और चंद्रपाल। 12वीं की पढ़ाई के बाद, कृष्णपाल को इंदौर भेजा गया था, जहां वह प्रेस्टिज कॉलेज से बीटेक कर रहा था। वह सेकंड ईयर का छात्र था। पिछले दो साल से वह दोस्तों के साथ इंदौर में किराए पर रह रहा था।

छोटा भाई चंद्रपाल गांव के सीएम राइज स्कूल से 12वीं की पढ़ाई कर रहा है। अभी तक, बेटे की मौत की खबर परिवार को नहीं दी गई है। अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए कई रिश्तेदार गांव में दूसरे रिश्तेदारों के पास रुके हुए हैं।

ये भी पढ़ें:  इंदौर:BJP के पूर्व MLA सत्यनारायण ने कहा- जो चने नहीं खा सकते थे, अब सरकारी गाड़ियों में घूम रहे हैं

Advertisment
Indore accident Indore Road Accident : Indore police investigation Scorpio crash engineering students Prestige College Khandwa students
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें