/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Indore-Road-Accident.webp)
Indore Road Accident
हाइलाइट्स
हादसा शुक्रवार, 7 नवंबर देर रात करीब 2 बजे लाइफ केयर हॉस्पिटल के सामने हुआ। कृष्ण पाल सिंह तंवर (20) और आयुष राठौर (20) की मौके पर ही मौत हो गई थी। श्रेयांश राठौर की हालत गंभीर है। तीनों इंदौर के प्रेस्टीज कॉलेज में बीटेक सेकेंड ईयर के छात्र हैं। कृष्ण पाल के परिवार को बेटे की मौत की जानकारी नहीं दी गई है।
100 की स्पीड से आ रही स्कॉर्पियो, फंसे युवक
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कॉर्पियो नई लग रही थी और उस पर माला भी डली थी। स्कॉर्पियो नक्षत्र चौराहे से लगभग 100 की स्पीड में आ रही थी। इसी समय, पेट्रोल पंप के सामने बने डिवाइडर के कट से तीन युवक बाइक पर निकले, जिन्हें कार ने जोरदार टक्कर मारी। बाइक (MP 09 QZ 0714) डिवाइडर में फंस गई, जबकि युवक घिसटते हुए आगे चले गए।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/indore-Acident.webp)
आधे घंटे तक सड़क पर पड़े रहे शव
हादसे के बाद लगभग आधे घंटे तक कृष्ण पाल और आयुष के शव अस्पताल के ठीक सामने सड़क पर पड़े रहे। बाद में टीआई केके शर्मा के साथ एडीसीपी आलोक शर्मा और एसीपी हिमानी मिश्रा मौके पर पहुंचे, तब जाकर अस्पताल प्रबंधन बाहर आया। पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
आयुष के पिता पार्षद रह चुके
खंडवा जिले के मूंदी के रहने वाले आयुष राठौर के पिता अजय राठौर बीजेपी से पार्षद रह चुके हैं। वे कंस्ट्रक्शन का काम करते हैं। परिवार के लोग क्रेशर और ट्रांसपोर्ट कारोबार से भी जुड़े हुए हैं। आयुष परिवार में दूसरे नंबर का बेटा था। परिवार को उम्मीद थी कि वह इंजीनियर बनकर कारोबार को आगे बढ़ाएगा।
इधर, घायल श्रेयांश राठौर के पिता नवीन राठौर भी कांग्रेस से पार्षद रह चुके हैं। श्रेयांश इकलौता बेटा है, वह प्रेस्टिज कॉलेज से लॉ की पढ़ाई कर रहा है।
[caption id="attachment_927962" align="alignnone" width="792"]
एक्सीडेंट में बुरी तरह क्षतिग्रस्त स्टूडेंट्स की बाइक।[/caption]
ये भी पढ़ें: Bhopal : नगर निगम कर्मचारियों की हड़ताल, शहर की सफाई व्यवस्था ठप, कचरा वाहन बंद
कृष्णपाल के पिता खंडवा में किसान
छैगांवमाखन के रहने वाले कृष्णपाल के पिता, जीवनसिंह तंवर, पेशे से किसान हैं। उनके दो बेटे हैं, कृष्णपाल और चंद्रपाल। 12वीं की पढ़ाई के बाद, कृष्णपाल को इंदौर भेजा गया था, जहां वह प्रेस्टिज कॉलेज से बीटेक कर रहा था। वह सेकंड ईयर का छात्र था। पिछले दो साल से वह दोस्तों के साथ इंदौर में किराए पर रह रहा था।
छोटा भाई चंद्रपाल गांव के सीएम राइज स्कूल से 12वीं की पढ़ाई कर रहा है। अभी तक, बेटे की मौत की खबर परिवार को नहीं दी गई है। अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए कई रिश्तेदार गांव में दूसरे रिश्तेदारों के पास रुके हुए हैं।
ये भी पढ़ें: इंदौर:BJP के पूर्व MLA सत्यनारायण ने कहा- जो चने नहीं खा सकते थे, अब सरकारी गाड़ियों में घूम रहे हैं
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें