Advertisment

Indore New Direct Flights: इंदौर से 6 नई सीधी फ्लाइट होंगी शुरू, इनमें रीवा, जोधपुर और मुंबई भी शामिल

Indore Airport New Direct Flights: इंदौर एयरपोर्ट से 26 अक्टूबर से 6 नए शहरों के लिए सीधी फ्लाइट शुरू होंगी। नवी मुंबई, जोधपुर, उदयपुर, जम्मू, रीवा और नासिक के लिए नई उड़ानें। शारजाह फ्लाइट भी अब रोजाना।

author-image
BP Shrivastava
Indore Airport New Direct Flights

Indore Airport New Direct Flights

हाइलाइट्स

  • इंदौर से 6 शहराें के लिए सीधी फ्लाइट 
  • जोधपुर, उदयपुर, जम्मू और नासिक की बुकिंग शुरू
  • नवी मुंबई और रीवा के लिए जल्द होगी प्रारंभ
Advertisment

Indore Airport New Direct Flights: इंदौरियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। यहां के देवी अहिल्याबाई होलकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 6 नए शहरों के लिए सीधी फ्लाइट शुरू की जा रही हैं। 26 अक्टूबर से लागू होने वाले विंटर शेड्यूल में नवी मुंबई, जोधपुर, उदयपुर, जम्मू, रीवा और नासिक के लिए भी अब फ्लाइट चलेगी। साथ ही अब जल्द इंदौर एयरपोर्ट 24 घंटे खुला रहेगा।

https://twitter.com/BansalNews_/status/1973970697367208275

जोधपुर, उदयपुर, जम्मू- नासिक के लिए बुकिंग शुरू

नई फ्लाइट्स के लिए इंडिगो एयरलाइंस ने जोधपुर, उदयपुर, जम्मू और नासिक के लिए बुकिंग भी शुरू कर दी है। वहीं, नवी मुंबई और रीवा के लिए अभी बुकिंग शुरू नहीं हुई है। एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, नवी मुंबई के लिए सीधी फ्लाइट की घोषणा 8 अक्टूबर के बाद की जाएगी।

ये रहेगा शेड्यूल

इंदौर-जोधपुर (रोजाना)

  • उड़ान संख्या: 6E-7359/7358
  • इंदौर से प्रस्थान: सुबह 11:40 बजे
  • जोधपुर आगमन: दोपहर 1:10 बजे
  • वापसी जोधपुर से: दोपहर 1:30 बजे
  • इंदौर वापसी: दोपहर 2:50 बजे
  • किराया: ₹ 7,356 से ₹ 8,931 तक
Advertisment

इंदौर-उदयपुर (रविवार, सोमवार, बुधवार, शुक्रवार)

  • उड़ान संख्या: 6E-7424/7438
  • इंदौर से प्रस्थान: दोपहर 1:30 बजे
  • उदयपुर आगमन: 2:30 बजे
  • वापसी: 2:50 बजे
  • इंदौर वापसी: 4:15 बजे
  • किराया: ₹4,468 से ₹6,043 तक

इंदौर-जम्मू (रविवार, सोमवार, बुधवार, शुक्रवार)

  • उड़ान संख्या: 6E-6331/6332
  • इंदौर से प्रस्थान: सुबह 9:55 बजे
  • जम्मू आगमन: 11:40 बजे
  • वापसी: दोपहर 12:55 बजे
  • इंदौर वापसी: 2:35 बजे
  • किराया: ₹7,151 से ₹8,726

इंदौर-जम्मू (रविवार, सोमवार, बुधवार, शुक्रवार)

  • उड़ान संख्या: 6E-7154/7187
  • इंदौर से प्रस्थान: दोपहर 1:30 बजे
  • नासिक आगमन: 2:40 बजे
  • वापसी: 3:00 बजे
  • इंदौर वापसी: 4:15 बजे
  • किराया: ₹3,208 से ₹4,783 तक
Advertisment

इंदौर- शारजाह फ्लाइट्स अब रोजाना

इंदौर से शारजाह के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट अब सप्ताह में चार दिन के बजाय रोजाना चलेगी। साथ ही इसका समय भी बदला गया है।

  • नई समय-सारणी (26 अक्टूबर से)
  • इंदौर से शारजाह: सुबह 10:10 बजे
  • शारजाह आगमन: दोपहर 12:05 (स्थानीय समय)
  • शारजाह से वापसी: दोपहर 1:05 बजे
  • इंदौर वापसी: शाम 5:50 बजे
  • उड़ान अवधि: लगभग 3 घंटे 15 मिनट

फिलहाल रात की उड़ानों पर रोक

एयरपोर्ट डायरेक्टर विपिनकांत सेठ ने बताया कि फिलहाल रनवे के निर्माण कार्य के कारण रात की उड़ानों पर रोक है। लेकिन यह काम जल्द पूरा कर लिया जाएगा, जिसके बाद एयरपोर्ट को 24 घंटे फ्लाइट्स का संचालन किया जाएगा। इससे उड़ानों की संख्या रोजाना 100 हो जाएगी।

Advertisment

नवी मुंबई और रीवा के लिए फ्लाइट जल्द

नवी मुंबई के नए इंटरनेशनल एयरपोर्ट से इंदौर की सीधी कनेक्टिविटी पर काम अंतिम चरण में है। इंडिगो और एयर इंडिया एक्सप्रेस दोनों को उड़ानों की अनुमति मिल चुकी है। वहीं रीवा के लिए अलायंस एयर द्वारा फ्लाइट शुरू की जाएगी। एयरपोर्ट प्रबंधन ने बताया कि सभी प्रस्तावों को अनुमति दी जा चुकी है, अब संचालन की जिम्मेदारी एयरलाइंस की होगी।

अब इन शहरों से होगा इंदौर का सीधा कनेक्शन

विंटर शेड्यूल में नई उड़ानों के शुरू होने के बाद इंदौर से सीधा हवाई संपर्क इन शहरों से हो जाएगा।

मुंबई, नवी मुंबई, पुणे, जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, लखनऊ, गाजियाबाद, चंडीगढ़, जम्मू, अहमदाबाद, रायपुर, नागपुर, भुवनेश्वर, कोलकाता, जबलपुर, रीवा, गोंदिया, नासिक और शारजाह (यूएई)।

इंदौर एयरपोर्ट से 84 फ्लाइट्स का संचालन

वर्तमान में इंदौर एयरपोर्ट से कुल 84 उड़ानों का संचालन हो रहा है, जिनमें सबसे अधिक फ्लाइट्स इंडिगो एयरलाइंस की हैं। विंटर शेड्यूल लागू होने के बाद यह संख्या 100 के करीब पहुंच सकती है।

ये भी पढ़ें: Indore Officer Bribery: इंदौर में निगम के 2 कर्मचारी रिश्वत लेते पकड़ाए, गोदाम सील न करने के एवज में ली 40 हजार की घूस

MP Employee Holidays: एमपी में सरकारी कर्मचारियों को लग सकता है झटका, छुट्टियों में होगी कटौती, बढ़ेंगे वर्किंग-डे

MP Employee Holidays

MP Employee Holidays: मध्यप्रदेश सरकार सरकारी कर्मचारियों को बड़ा झटका लग सकता है। सरकार इनकी छुट्टियों ( वर्किंग-डे) में कटौती करने का मन बना रही है। इसके लिए चार आईएएस अफसरों की कमेटी मंथन कर रही है। यहां बता दें, पिछले कुछ साल में कोरोना और राजनीतिक कारणों से कर्मचारियों की छुट्टियां बढ़ाई गईं। जिससे सरकार और आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Indore Jammu Flight Indore Airport new flights Indore direct flights Indore to Navi Mumbai flight Indore Jodhpur flight Indore Udaipur flight Indore Nashik flight Indore Rewa flight Indore Sharjah daily flight Indore winter schedule flights
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें