Advertisment

Indore Red Sand Boa 5 Snake : 5 करोड़ के सांप लेकर घूम रहे लोगों को पुलिस ने पकड़ा, दवा बनाने में किया जाता इनका प्रयोग!

author-image
Bansal News
Indore Red Sand Boa 5 Snake : 5 करोड़ के सांप लेकर घूम रहे लोगों को पुलिस ने पकड़ा, दवा बनाने में किया जाता इनका प्रयोग!

इंदौर। एसटीएफ पुलिस ने जिले में बड़ी कार्रवाई करते हुए वन्यजीव तस्करी करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। एसटीएफ पुलिस ने आरोपियों के पास से 5 दो मुहा सांप बरामद किए गए हैं। पकड़े गए सांपों की कीमत ₹5 करोड़ से अधिक बताई जा रही है।

Advertisment

सांप तस्करों को किया गिरफ्तार
इन्दौर एसटीएफ ने दोमुहे सांप तस्करों को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ पुलिस आरोपियो से पांच दुर्लभ प्रजाति के दोमुहे सांप जब्त किए, जिनकी कीमत 5 करोड़ बताई जा रही है।

दरअसल इंदौर एसटीएफ इकाई को सूचना मिली थी कि कुछ युवक देवास जिले से इंदौर आकर दुर्लभ प्रजाति सांप की तस्करी करने वाले हैं। मुखबिर के द्वारा बताए गए हुलिए व बाइक नंबर के आधार पर इन लोगो को रोका गया तलाशी में इन युवकों के पास से अलग-अलग बोरो में रखें 5 रेड सैंड बोआ प्रजाति के सांप बरामद किए गए पकड़े गए।

बेचने की फिराक में घूम रहे थे
आरोपियों ने बताया कि सांपों को जंगलों से पकड़ा था और महंगे दामों में बेचने की फिराक में घूम रहे थे । आरोपियों ने अपना नाम विष्णु राहुल हरिओम व दयाराम बताया है। आरोपियों ने यह भी कबूला की इन सांपों की कीमत पांच करोड़ रुपए से अधिक की है व इन सांपों का उपयोग विभिन्न तरह की तांत्रिक दवाई बनाने में किया जाता है, जिसके चलते बड़े पैमाने पर इसकी तस्करी होती है।

Advertisment

सांपो को वन विभाग के सुपर्द किया
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों से पूछताछ कर रही है वहीं आरोपियों पर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर सांपो को वन विभाग के सुपर्द किया है।

Snake smugglers accused indore News in Hindi 4 people 5 crores 5 red sand boa snake demand abroad Indore illegal possession of a red sand boa Indore Red Sand Boa 5 Snake international smuggling rare red sand boa red sand boa red sand boa snake Rs 5 crore STF SP Manish Khatri
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें