Indore Rape News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर जिले में नाबालिग लड़की की किडनैपिंग के बाद उसके साथ दुष्कर्म (Minor Girl Kidnapped and Raped) का मामला सामने आया है। जिले के विजय नगर इलाके में एक व्यक्ति ने नाबालिग को पहले किडनैप किया फिर उसको अपनी हवस का शिकार बनाया। हालांकि जैसे ही घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस एक्शन में आ गई और लड़की को दंरिदे के चंगुल से छुड़ा लिया गया। पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है।
Madhya Pradesh: A minor girl was kidnapped and allegedly raped by a man in Vijay Nagar, Indore
"We conducted the search soon after the complaint was filed. We rescued the girl and arrested the accused. Probe underway," says Rajesh Raghuvanshi, ASP, East (Zone – II) (27.01) pic.twitter.com/7MGyCExVWW
— ANI (@ANI) January 28, 2021
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, ईस्ट (जोन-ll) के एएसपी राजेश रघुवंशी (ASP Rajesh Raghuvanshi) ने बताया, मामले की शिकायत मिलते ही हमने तुरंत कार्रवाई शुरू की और नाबालिग लड़की को रेस्क्यू कर लिया। आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल आगे की जांच भी जारी है। यह पूरी घटना इंदौर के विजय नगर (Vijay Nagar) की है।