Advertisment

Indore Rape Case: सनकी ने की इतने बच्चों से हैवानियत, आंकड़ा सुनकर रह जाएगें दंग

author-image
Bansal news
Indore Rape Case: सनकी ने की इतने बच्चों से हैवानियत, आंकड़ा सुनकर रह जाएगें दंग

इंदौर: मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में आपराधिक मामले थमने का नाम नहीं ले रहें है। शहर में आए दिन महिलाओं के साथ हैवानियत के मामले बढ़ते जा रहे है। । पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर बड़ी कार्रवाई करते हुए। एक सनकी हलवाई को गिरफ्तार किया है। बता दें कि सनकी हलवाई ने 12 से ज्यादा बच्चों के साथ दुष्कर्म किया था। मामले की जांच में जुटी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को धर-दबोजा है।

Advertisment

आपराधिक मामलों में चौथे नंबर पर इंदौर 

नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अपराध के मामले में इंदौर ने कई महानगरों को पीछे छोड़ दिया है। शहर में अपहरण, बलात्कर के मामलो बढ़ते जा रहे है। रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में साल 2020 में कुल 13,406 आइपीसी के केस दर्ज हुए थे, जो 2021 में बढ़कर 20,021 हो गए। यानी 16.3 फीसदी अधिक हैं। आपको जानर हैरानी होगी की अपराध के मामले में  इंदौर देश में चौथे नंबर पर है। बता दें कि NCRB की ये रिपोर्ट साल 2021 में  आई थी। इसके बावजूद भी अपराध के बढ़ते मामलों पर सख्त कार्रवाई नहीं की जा रही है।

police crime news MP news rape case #indore police Crime in Indore indore crime NCRB Report action of indore police rape cases indore crime branch crime news in indore
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें