Advertisment

Indore Rape Case : नौ साल की बच्ची का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

author-image
Bansal News
Indore Rape Case : नौ साल की बच्ची का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में निर्माण स्थल से एक व्यक्ति ने नौ साल की बच्ची का कथित तौर पर अपहरण कर उससे बलात्कार किया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। इंदौर के पुलिस उपायुक्त अमित तोलानी ने संवाददाताओं को बताया कि बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्होंने कहा कि घटना शुक्रवार और शनिवार की रात एक निर्माणाधीन इमारत की साइट पर हुई जहां बच्ची के पिता चौकीदार के रूप में काम करते हैं।

Advertisment

तोलानी ने बताया कि 32 वर्षीय आरोपी ने कथित तौर पर बच्ची का अपहरण उस वक्त किया, जब वह अपने माता-पिता के साथ घटनास्थल पर मौजूद एक झोपड़ी में सो रही थी। उन्होंने कहा कि आरोपी बच्ची को निर्माणाधीन साइट के दूसरी तरफ ले गया और उससे वहां दुष्कर्म किया। पीड़िता गंभीर रूप से घायल हुई है और उसका खून बह रहा था। अधिकारी ने बताया कि बच्ची की रोने की आवाज सुनकर उसके माता-पिता उसे बचाने के लिए आए। उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया और पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि इलाके के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने इंदौर जिले के अहिरखेड़ी गांव निवासी आरोपी की तलाश की। तोलानी ने बताया कि आरोपी को शनिवार शाम को गिरफ्तार कर लिया गया और उसने पुलिस के समक्ष अपना अपराध कबूल कर लिया है। अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ अपहरण, बलात्कार और भारतीय दंड संहिता की अन्य धाराओं के साथ-साथ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

जरूर पढ़ें-Pan Card : पैन कार्ड की “गोल्डन जुबली एनिवर्सरी”, जानिए इंटरेस्टिंग फैक्ट्स

indore Indore crime news Indore News indore latest news #indore police INDORE RAPE CASE Indore rape gang rape incidents indore gang rape indore gang-rape news in indore gangrape in indore indore child rape indore gang rape indore gang rape news indore gangrape indore gangrape news indore Rape News indore rape news mp indore raped indore woman raped rape case indore rape in indore rape news in indore raped in indore
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें