Advertisment

Indore Rangpanchami Ger 2025: इंदौर में रंगपंचमी पर निकलेगी गेर, कुछ ऐसा रहेगा ट्रैफिक प्लान

Indore Rangpanchami Ger 2025 Traffic Plan: बुधवार को रंगपंचमी के अवसर पर ऐतिहासिक गेर निकाली जाएगी। इस वर्ष गेर की परंपरा के 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं। गेर के दौरान ट्रैफिक प्रबंधन को लेकर पुलिस ने विस्तृत योजना तैयार कर ली है।

author-image
Kushagra valuskar
Indore Rangpanchami Ger 2025: इंदौर में रंगपंचमी पर निकलेगी गेर, कुछ ऐसा रहेगा ट्रैफिक प्लान

Indore Rangpanchami Ger 2025 Traffic Plan

हाइलाइट्स
  • सुबह सात बजे से बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक।
  • 550 मीटर दूर से वाहनों पर रहेगी रोक।
  • सुरक्षा और शालीनता पर रहेगा पूरा ध्यान।
Advertisment

Indore Rangpanchami Ger 2025 Traffic Plan: बुधवार को रंगपंचमी के अवसर पर इंदौर में ऐतिहासिक गेर निकाली जाएगी। इस वर्ष गेर की परंपरा के 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं। गेर के दौरान ट्रैफिक प्रबंधन को लेकर पुलिस ने विस्तृत योजना तैयार कर ली है।

सुबह 7 बजे से गेर मार्ग पर सिटी बसें और लोडिंग वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित कर दी जाएगी। गेर शुरू होने से 2 घंटे पहले गेर में शामिल होने वाले वाहनों के अलावा किसी को भी एंट्री नहीं दी जाएगी।

पुलिस और नगर सुरक्षा की तैनाती

डीसीपी ट्रैफिक अरविंद तिवारी ने बताया कि गेर मार्ग पर 400 पुलिसकर्मी और 200 नगर सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया जाएगा। टीम पूरे गेर मार्ग के अंदर और बाहरी इलाके में घूमकर एनाउंसमेंट सिस्टम के जरिए ट्रैफिक प्रबंधन करेगी।

Advertisment

यह भी पढ़ें- Indore Rangpanchami Ger 2025: इंदौर रंगपंचमी के लिए तैयार, गेर देखने के लिए बुकिंग सुविधा, जानिए इस बार क्या है खास

गेर मार्ग पर बैरिकेडिंग और ट्रैफिक व्यवस्था

हेमिल्टन रोड, फ्रूट मार्केट से राजबाड़ा

बैरिकेडिंग आधा किलोमीटर पहले की जाए। यहां 50 मीटर तक वाहनों को जाने की अनुमति दी जाए।

इमली बाजार से राजबाड़ा की ओर

इमली बाजार चौराहे से बैरिकेडिंग की जाए। आधा किलोमीटर की दूरी को 150 मीटर तक कम किया जाए।

Advertisment

publive-image

बड़वाली चौकी से गौराकुंड की ओर

550 मीटर पहले लगाए जाने वाले बैरिकेड्स की दूरी को ढाई सौ मीटर तक कम किया जाए।

पीवाय रोड व आड़ा बाजार गली से राजबाड़ा की ओर

मच्छी बाजार और पीवाय रोड पर वाहन खड़े कर गेर में आने वालों को एंट्री दी जाए, ताकि 200 मीटर चलने पर ही गेर में शामिल हो सकें।

राम-लक्ष्मण बाजार से पीपली बाजार

बाजारों के हर मुहाने पर बैरिकेडिंग से रोक लगाई जाती है। यहां सुभाष चौक पार्किंग और इमाम बाड़ा तक वाहनों को आने की अनुमति दी जाए।

Advertisment

नृसिंह बाजार से सीतलामाता बाजार

यह गेर के शुरुआती दौर का हिस्सा है। यहां पुलिस 400 मीटर दूर से वाहन रोक देती है। जवाहर मार्ग से 200 मीटर दूरी तक वाहनों को आने की व्यवस्था की जाए।

मालगंज से लोहार पट्टी की ओर

यह मार्ग गेर तक पहुंचने में 300 से 400 मीटर रहता है। यहां पुलिस मालगंज चौराहा, सिलावटपुरा और बियाबानी से वाहन रोक देती है। इस मार्ग पर सिलावटपुरा से बैरिकेडिंग की जाए।

publive-image

वाहन पार्किंग के लिए निर्दिष्ट स्थान

  • शिवाजी मार्केट
  • संजय सेतु रिवर साइड रोड
  • मच्छी बाजार पर कड़ाव घाट
  • जिंसी हाट मैदान
  • मल्हार आश्रम
  • रामबाग
  • हरसिद्धि मंदिर के पास
  • खालसा स्टेडियम
  • मालगंज सब्जी मंडी

अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने किया गेर मार्ग का निरीक्षण

गेर मार्ग के निरीक्षण के दौरान महापौर पुष्यमित्र भार्गव, कलेक्टर आशीष सिंह, पुलिस आयुक्त संतोष सिंह, निगम आयुक्त शिवम वर्मा, सभापति मुन्नालाल यादव, महापौर परिषद सदस्य राजेंद्र राठौर, निरंजन सिंह चौहान, अभिषेक बबलू शर्मा, राकेश जैन आदि मौजूद रहे। महापौर ने गेर मार्ग पर सफाई और पानी की सप्लाई व्यवस्था सुचारु रखने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें-

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में 19 मार्च से शुरू होगा बारिश का दौर, तेज आंधी और गरज के साथ बदलेगा वेदर, IMD का अलर्ट

Indore News: सड़क हादसे में पति की मौत, गर्भवती पत्नी के पक्ष में कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, बीमा कंपनी देगी 25 लाख रुपये

indore rangpanchami ger 2025 Rang Panchami Ger Traffic Management for Ger Rang Panchami Festival 2025 Indore Rangpanchami Ger Indore Rangpanchami Ger traffic plan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें