Indore Newborn Case: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक बार फिर मां की ममता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में दो नवजात बच्चों के भ्रूण मिलने से इलाके में खलबली मच गई। दरअसल, सफाईकर्मियों को एक बोरी में कुछ संदिग्ध वस्तु नजर आई, जिसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस जब मौके पर पहुंची और बोरी को खोला, तो उन्हें अंदर दो नवजात भ्रूण मिले, जिसे देखकर उनके होश उड़ गए। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
पोस्टमार्टम के लिए भेजा
रविवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि गड़बड़ी पुल के नीचे नाले में एक बोरी में कुछ संदिग्ध रखा हुआ है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बोरी खोलकर देखा, तो उसमें दो नवजात भ्रूण पाए गए। पुलिस ने दोनों भ्रूणों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
आसपास के अस्पतालों की जा रही छानबीन
इंदौर में नवजात बच्चों के भ्रूण मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इससे पहले भी कई स्थानों पर इस तरह के भ्रूण बरामद हो चुके हैं। हाल ही में राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के गड़बड़ी पुल के पास एक बोरी में दो नवजात भ्रूण मिले हैं। इस मामले पर एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने बताया कि आसपास के अस्पतालों की जांच की जा रही है। इसके साथ ही रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं, ताकि यह पता चल सके कि ये भ्रूण किसने और क्यों फेंके।
यह भी पढ़ें: घूस लेते आरक्षक गिरफ्तार: लोकायुक्त ने कांस्टेबल को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा, इस मामले में कर रहा था पैसे की मांग