Advertisment

Indore Raja Sonam Case: सोनम के पिता हार्ट पेशेंट, इसलिए राजा से की अरेंज मैरिज, राज से कहा था विधवा होकर करूंगी शादी

Madhya Pradesh (MP) Indore Raja Raghuvanshi Sonam Raghuvanshi Case Follow Couple Latest News Update: इंदौर के राजा हत्याकांड के मामले में गिरफ्तार चार आरोपियों ने हत्या कबूल कर ली है। सोनम के लवर राज कुशवाह से पूछताछ में पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार, सोनम के पिता देवी सिंह हार्ट पेशेंट है इसलिए सोनम ने राजा से अरेंज मैरिज की। उसने अपने लवर राज कुशवाह से कहा था कि मैं तुमसे विधवा होकर शादी करूंगी।

author-image
sanjay warude
Madhya Pradesh (MP) Indore Raja Raghuvanshi Sonam Raghuvanshi Case Follow Couple Latest News Update

Madhya Pradesh (MP) Indore Raja Raghuvanshi Sonam Raghuvanshi Case Follow Couple Latest News Update

हाइलाइट्स

  • 4 से 5 माह से चल रहा था सोनम-राज का अफेयर
  • लव मैरिज के लिए रची राजा की हत्या की साजिश
  • सोनम को फ्लाईट के जरिए ले जा रहे मेघालय
Advertisment

Madhya Pradesh (MP) Indore Raja Raghuvanshi Sonam Raghuvanshi Case Follow Couple Latest News Update: इंदौर के राजा हत्याकांड (Raja Murder Case) के मामले में गिरफ्तार चार आरोपियों ने हत्या कबूल कर ली है। सोनम (Sonam) के लवर राज कुशवाह (Raj Kushwaha) से पूछताछ में पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार, सोनम (Sonam) के पिता देवी सिंह (Devi Singh) हार्ट पेशेंट है इसलिए सोनम ने राजा से अरेंज मैरिज (Arranged Marriage) की। उसने अपने लवर राज कुशवाह (Raj Kushwaha) से कहा था कि मैं तुमसे विधवा (Widow) होकर शादी (Marriage) करूंगी।

आरोपियों से पुलिस को मिले कबूलनामे के अनुसार, राज कुशवाह (Raj Kushwaha) सोनम (Sonam) के भाई गोविंद (Govind) के प्लाईवुड कारखाने में काम करता था। 4 से 5 महीने पहले ही उनकी प्रेम कहानी (Love Story) की शुरूआत हुई थी। सोनम राज को नए कपड़े (Clothes) और मोबाइल (Mobile) दिलाती थी। किसी को शक न हो इसलिए राज सबके सामने सोनम को दीदी कहकर बुलाता था।

11 फरवरी को तय हुआ रोका और फिर रची साजिश

सोनम मांगलिक थी। जिस वजह से उसे रिश्ते मिलने मुश्किल लग रहे थे। ऐसे में पिता देवी सिंह ने समाज में विवाह के बेटी का नाम रजिस्टर्ड कराया। फरवरी 2025 में सोनम के लिए राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) का रिश्ता आया। 11 फरवरी को दोनों की शादी का रोका (शादी) तय किया गया। इसके बाद राजा के हत्या की साजिश रची गई।

Advertisment

राज से कहा था लव मैरिज नहीं कर सकती

राज ने पूछताछ में बताया है कि शादी तय होने के बाद सोनम ने मुझसे से कहा था कि मैं तुमसे शादी करूंगी। पिता देवी सिंह हार्ट पेशेंट (Heart Patient) है इसलिए लव मैरिज (Love Marriage) नहीं कर सकती। शादी के बाद लूटपाट की कहानी (Robbery Story) बताकर राज की हत्या करेंगे और फिर विधवा होने पर राज से शादी करूंगी तो पिताजी भी मान जाएंगे।

गुवाहाटी में आनलाइन मंगवाई थी छोटी कुल्हाडी

आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में कबूल किया है कि राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) को आकाश राजपूत (Akash Rajput), विशाल चौहान (Vishal Chauhan) और आनंद कुर्मी (Anand Kurmi) तीनों ने मारा है। राज कुशवाह (Raj Kushwaha) ने तीनों को 50 हजार रुपए में हत्या की सुपारी (Contract Killing) दी थी। गुवाहाटी (Guwahati) में ऑनलाइन डाव छोटी कुल्हाड़ी मंगवाई थी। हत्या के बाद सोनम की मदद से राजा को खाई में फेंका था।

यह खबर भी पढ़ें: MP Board Exam Date 2025: MP बोर्ड की 2nd परीक्षा के आवेदन की बढ़ाई तारीख, अभी 65% ही आए आवेदन, अब 11 जून तक होंगे आवेदन

Advertisment

सोनम तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड पर

पूछताछ के लिए मेघालय (Meghalaya) की पुलिस को सोनम को अपने साथ लेकर निकली हैं। मेघालय पुलिस (Meghalaya Police) कोर्ट में पेश कर सोनम को तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड (Transit Remand) पर ले गई हैं। सोनम से शिलांग (Shillong) में पूछताछ की जाएगी। इधर राज कुशवाह (Raj Kushwaha), आकाश राजपूत (Akash Rajput) और विशाल चौहान (Vishal Chauhan) को 7 दिन की रिमांड पर है। पुलिस इन आरोपियों को भी मेघालय ले जाएगी।

Sonam ने उगला Raja की हत्या का राज

राजा हत्याकांड की मुख्य आरोपी व राजा की पत्नी सोनम ने पुलिस पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है। पूछताछ में सोनम ने पुलिस को बताया है कि राजा का करीब आना सोनम को नापसंद था। शादी के 3 दिन बाद बनाया मर्डर का प्लान बनाया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में राजा के सिर पर 2 चोटें लगी मिली।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Advertisment

हनीमून पर शिलांग नहीं जाना चाहता था Raja: Sonam ने बुक कराए जाने के टिकट, लेकिन वापसी के नहीं

Indore Husband Wife Missing Case Update

Indore Missing Couple Shillong Update: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) की हत्या को लेकर अब परिवार के बयान सामने आने लगे हैं। राजा (Raja) की मां उमा रघुवंशी (Uma Raghuvanshi) ने बताया कि राजा (Raja) शुरू में कहीं जाने को तैयार नहीं था क्योंकि वह अपने काम में व्यस्त था। लेकिन सोनम (Sonam) ने कामाख्या देवी (Kamakhya Devi) के दर्शन () के नाम पर टिकट बुक (Ticket Book) करा लिया। आश्चर्य तब हुआ जब सोनम (Sonam) ने वापसी का टिकट (Return Ticket) नहीं कराया। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें...

hindinews indorenews ShillongNews MeghalayaCoupleMurderCase IndoreRajaSonamRaghuvanshiCase MeghalayaShillongMurder IndoreRajaSonamCase MadhyaPradeshIndoreRajaRaghuvanshi SonamRaghuvanshiCaseUpdate Follow Couple Latest News MeghalayaShillong IndoreHoneymoonMurderCase
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें