Indore Raja Sonam Raghuvanshi Case Beta Bchao Banner Update: मध्यप्रदेश में बेटियों के मुकाबले बेटों की संख्या ज्यादा हैं, लेकिन फिर इस शहर में ऐसा क्या हुआ, जिसके बाद से बेटों को बचाने की मांग उठने लगी। लोगों ने बेटों को बचाने का बैनर भी लगाया है। क्या है यह पूरा माजरा आईए इस खबर में पढ़ते हैं।
दरअसल, यह मांग इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी के हत्याकांड के बाद से उठने लगी है। इंदौर के एमआईजी थाने के सामने एक बैनर भी लगाया है। जिस पर बेटों का बचाने के लिए कुछ स्लोगन लिखे है। इनमें बेवफा बीवी की खौफनाक साजिश, बेटियां तो बहुत बच गईं, अब बेटों को बचाओ, राजा रघुवंशी को न्याय दिलाओ-न्याय दिलाओ और नीचे निवेदक में लिखा है आवाज उठाओ।
ठीक दो माह पहले हुई थी शादी
11 मई, 2025 को राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी की शादी हुई थी। शादी के बाद से राजा और उसका परिवार खुश था, लेकिन इधर सोनम राजा की हत्या की साजिश रच चुकी थी। उसने मेघालय में हनीमून पर जाने का प्लान बनाया। जहां 22 मई को दोनों साथ रहे, अगले दिन प्लानिंग के मुताबिक, तीन आरोपी दोनों से मिले।
यह खबर भी पढ़ें: MP Shikshak Bharti 2018: पात्र कैंडिडेट्स ओवर एज से हो रहे अपात्र, 3rd काउंसलिंग और जल्द भर्ती की उठी मांग
हनीमून बहाना, प्लान हत्या
राजा को शक न हो, इसलिए सोनम ने आरोपी विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी को जान-पहचान का बताया। सभी शिलांग की वेई सावडोंग स्पॉट पहुंचे, जहां चारों ने मिलकर राजा की हत्या की और उसे गहरी खाई में फेंक दिया। इस पूरे मामले को अपहरण साबित करने के लिए सोनम भी गायब हो गई थी।
2 जून को खाई में शव मिला
राजा और सोनम के लापता होने की खबर फैली। जो सीएम मोहन यादव तक पहुंची। एमपी सीएम ने मेघालय के सीएम से संपर्क किया। सर्चिंग में 2 जून को राजा का शव मिला। शॉर्ट पीएम में हत्या का मामला सामने आया। जिसके बाद एक-एक कर आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP Moong Kharidi 2025 Update: सरकार ने तय की मूंग खरीद की सीमा, MP के जिलों में किसानों से खरीद के लिए बना ये फार्मूला
Madhya Pradesh Moong Kharidi 2025 MSP Price Update: केंद्र सरकार ने मध्यप्रदेश में समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी की लिमिट तय कर दी है, जिसके बाद राज्य सरकार ने भी खरीद एक फार्मूला बना लिया है। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें…