Raja Raghuwanshi Murder Case Update: इंदौर के चर्चित ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब एक नया और चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है। मामले में अब राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने सोनम के भाई गोविंद पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि गोविंद, जो पहले उनके परिवार के बेहद करीब था और न्याय दिलाने का भरोसा दिला रहा था, वो अब उन्हीं के खिलाफ खड़ा हो गया है। विपिन ने कहा कि गोविंद अब अपनी बहन सोनम को जेल से बचाने की कोशिश में लगा है।
शिलॉन्ग पहुंचे विपिन

जानकारी के अनुसार, राजा के भाई विपिन रघुवंशी मंगलवार को शिलॉन्ग पहुंचे। यहां उन्होंने स्थानीय वकीलों से संपर्क किया तो चौंकाने वाली जानकारी सामने आई। उन्हें पता चला कि सोनम का भाई गोविंद भी सोमवार को शिलॉन्ग आया था और उसने वकीलों से मुलाकात कर सोनम और उसके कथित साथी राज की पैरवी के लिए कानूनी मदद का इंतजाम किया। इसके बाद गोविंद सोमवार शाम को ही इंदौर लौट गया। अब विपिन शिलॉन्ग हाईकोर्ट में जाकर शिलोम जेम्स की जमानत खारिज करवाने के लिए अपील करने वाले हैं। जेम्स इस केस में सह आरोपी बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें : Datia ASI Suicide: TI और आरक्षक कर रहे प्रताड़ित, 24 घंटे ड्यूटी और जान से मारने की धमकी, सुसाइड से पहले ASI का Video
गोविंद पर विपिन रघुवंशी का गंभीर आरोप

विपिन रघुवंशी ने मीडिया से बातचीत में खुलकर कहा कि गोविंद पहले हमारे परिवार के बीच आया। मां से लिपटकर खूब रोया और विश्वास दिलाया कि वह राजा को इंसाफ दिलवाएगा। उसने कहा था कि वह हमारी तरफ से वकील करेगा। लेकिन बाद में उसने हमें धोखा दिया और अपनी बहन की तरफ हो गया। विपिन का आरोप है कि गोविंद सिर्फ एक नाटक कर रहा था, जिससे राजा के परिवार को भरोसे में ले सके। लेकिन उसका असली उद्देश्य अपनी बहन सोनम को बचाना था।
सोनम को बचाने के लिए खड़ी की वकीलों की टीम
विपिन रघुवंशी ने बताया कि गोविंद ने शिलॉन्ग पहुंचकर सोनम और राज को बचाने के लिए वकीलों की एक टीम खड़ी कर दी है, ताकि वह सोनम और राज को जेल से बाहर निकलवा सके। उन्होंने कहा गोविंद अब हर मुमकिन कोशिश कर रहा है कि सोनम को किसी तरह रिहा करवा सके। वह जानता है कि अगर मामला सीधा चलता रहा, तो सोनम और उसके साथियों को कड़ी सजा मिल सकती है। इसलिए अब वह पैसे और प्रभाव का इस्तेमाल कर रहा है।
ये भी पढ़ें : Gwalior Road Accident News: ग्वालियर में तेज रफ्तार कार ने कांवड़ियों को रौंदा, चार की मौत
गोविंद ने जेल में सोनम से की मुलाकात
विपिन का कहना है कि गोविंद ने शिलॉन्ग में रहते हुए जेल जाकर सोनम से मुलाकात भी की। इसके बाद वह सोमवार को ही लौट गया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अब तक न तो उन्हें राजा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिली है, और न ही मृत्यु प्रमाण पत्र। जब हॉस्पिटल जाकर मांगा तो उन्हें बताया गया कि रिपोर्ट पुलिस को दे दी गई है।
हवाला कनेक्शन का भी शक
विपिन ने एक और बड़ा खुलासा किया है। उनका कहना है कि सोनम के बैंक खातों की जांच में कई संदिग्ध ट्रांजेक्शन सामने आए हैं। उन्हें शक है कि हवाला के जरिए बड़ी मात्रा में पैसे का लेन-देन हुआ है, जिसमें न सिर्फ सोनम बल्कि राज की भी भूमिका है। गोविंद इस पूरे नेटवर्क की जानकारी होने के बावजूद पैसे और अपने संबंधों को बचाने के लिए अब आरोपियों की तरफ खड़ा है।
ये था पूरा मामला
20 मई को राजा रघुवंशी अपनी पत्नी सोनम के साथ हनीमून पर मेघालय के शिलॉन्ग गए थे। लेकिन वहां 23 मई को सोनम ने साजिश के तहत राजा की हत्या करवा दी। 2 जून को राजा की लाश मिलने के बाद पुलिस ने जांच तेज की और एक हफ्ते के भीतर सोनम को गिरफ्तार कर लिया गया। इस केस में अब तक कई परतें खुल चुकी हैं और लगातार नए खुलासे हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें : Gold Rate Today: फिर बढ़े सोने-चांदी के रेट, पढ़ें आज का 24, 22, 18 कैरेट के ताजा भाव