Advertisment

Indore Raja Murder Case: जेल में बंद सोनम को लेकर आया नया अपडेट, 97 दिन बाद शिलॉन्ग कोर्ट में 790 पेज की रिपोर्ट पेश

Indore Raja Murder Case Shillong Court: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी मर्डर केस में 97 दिन बाद मेघालय पुलिस ने 790 पन्नों की चार्जशीट पेश की। इसमें पत्नी सोनम और उसके बॉयफ्रेंड समेत 8 आरोपी बनाए गए हैं।

author-image
BP Shrivastava
Indore Raja Murder Case

Indore Raja Murder Case

Indore Raja Murder Case: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी मर्डर केस में सोनम रघुवंशी जेल में बंद है। राजा का शव मिलने के 97 दिन बाद 6 सितंबर को एसआईटी ने शिलॉन्ग कोर्ट में चार्जशीट पेश की। मेघालय पुलिस की एसआईटी ने शिलॉन्ग कोर्ट में 790 पन्नों की चार्जशीट पेश की है। इसमें राजा की पत्नी सोनम और उसके प्रेमी राज समेत 8 लोगों के नाम शामिल हैं।

Advertisment

सोनम- राज समेत 5 लोगों पर हत्या का आरोप

जानकारी के मुताबिक, इस चार्जशीट में राजा की पत्नी सोनम और उसके प्रेमी राज कुशवाह सहित पांच लोगों पर हत्या का आरोप लगाया गया है। सभी पांच आरोपी इस समय न्यायिक हिरासत में हैं। वहीं, प्रॉपर्टी डीलर शीलोम जेम्स, लोकेंद्र तोमर और सुरक्षा गार्ड बलबीर पर सबूतों को नष्ट करने और छिपाने का आरोप है। पुलिस ने इन तीनों को गिरफ्तार किया था। वर्तमान में ये तीनों जमानत पर हैं।

केस में 790 पन्नों की चार्जशीट दाखिल

बताया जा रहा है कि मेघालय पुलिस ने शुक्रवार देर रात एक बयान जारी किया है जिसमें कहा गया है कि उन्होंने राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में सोहरा सब-डिवीजन के जुडीशियल मजिस्ट्रेट की अदालत में शुक्रवार, 5 सितंबर शाम को 790 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है। वहीं, राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने बताया कि चार्जशीट पेश होने की जानकारी उन्हें भी शुक्रवार रात को ही मिली है। इस मामले में उन्होंने अपने वकील से भी बात कर ली है।

शिलॉन्ग में खाई में मिला था राजा का शव

इंदौर के ट्रांसपोर्ट व्यवसायी राजा रघुवंशी की शादी 11 मई को सोनम के साथ हुई थी। 20 मई को राजा और सोनम हनीमून के लिए इंदौर से मेघालय गए थे। 22 मई को दोनों सोहरा की यात्रा पर निकले थे। उन्होंने एक एक्टिवा भी किराए पर ली थी।

Advertisment

पेड़ काटने वाले औजार से राजा की हत्या की गई

24 जून को राजा-सोनम का परिवार से संपर्क टूट गया था। 27 मई से उनकी खोज शुरू की गई। 29 मई को तेज बारिश के चलते खोज रोकनी पड़ी थी। फिर 30 मई को फिर से खोज शुरू की गई। 2 जून को खाई में राजा का शव मिला। 3 जून को राजा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में यह सामने आया कि उसकी हत्या पेड़ काटने वाले औजार से की गई थी।

राजा मर्डर केस की टाइमलाइन

  • 1 अक्टूबर 2024: राजा-सोनम के परिवार ने परिचय पुस्तिका में बच्चों के नाम लिखवाए।
  • 14 मार्च 2025: राजा की मां सोनम के घर पर होली का उपहार लेकर पहुंची। इसी दिन राजा भी सोनम से मिलने गया था।
  • 11 मईः स्रोतम और राज रघुवंशी की शादी हुई।
  • 20 मई- इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी, पानी सोनम के साथ हनीमून पर मेधालय गए।
  • 22 मई- दंपती सोहरा की बात्रा के लिए निकले। शिलांग में सागर सेन सामल से 4 दिन के लिए बाइक किराए पर ली।
  • 22 मई- शाम को दंपती ने मावलीत गांव में घूमा। गाइड की मदद से नीहिवाट गांव में डबल डेकर पुल की ओर बढ़े।
  • 23 मई गांव के मुखिया ने पुलिस को सूचना दी कि गोल्डन पाईस बाबा के पास चाची लगी लावारिस बाइक खड़ी है।
  • 24 मई- दंपती का परिवार से संपर्क टूट गया। परिजन ने गूगल सर्च कर एक्टिवा रेट पर देने वाले की जानकारी निकाली।
  • 27 मई मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने गृह मंत्री अमित शाह को जानकारी दी। सीएमडी यादव ने मेघालय के सीएम से बात की।
  • 27 मई- शाम को पुलिस सर्चिग के दौरान 2 बैग पहाड़ी इलाके में मिले। यह डौग बाइक से कुछ दूरी पर खाई में पड़े थे।
  • 28 मई-सांसद शंकर लालवानी ने शिलांग में पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की।
  • 29 मई- तेज बारिश के कारण सर्चिग रोकना पड़ी।
  • 30 मई सुबह दोबारा सर्चिग शुरू हुई। देर शाम तक पता नहीं चला।
  • 31 मई- बारिश के कारण कई बार सर्चिग रोकनी पड़ी।
  • 1 जून- परिवार ने ज्योतिषी को दोनों की कुंडली दिखाई।
  • 2 जून-राज का शव गहरी खाई में मिला।
  • 3 जून-पोस्टमार्टम रिपोर्ट में राजा की हत्या पेड़ काटने वाले हथियार से होने की पुष्टि हुई।
  • 4 जून- राजा का शव इंदौर लाया गया।
  • 5 जून- शिलांग के होटल रिसेप्शन में दंपती का सीसीटीची फुटेज सामने आया।
  • 6 जून- पुलिस अभी भी सोनम की तलाश में जुटी है।
  • 7 जून- राजा-सोनम का होटल के बाहर का सीसीटीवी फुटेज सामने आया।
  • मुख्यमंत्री डी मोहन यादव ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से सीबीआई जांच की सिफारिश की।
  • 8 जून: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर सीबीआई जांच का आग्रह किया।
  • 9 जून: सोनम उत्तरप्रदेश के गाजीपुर स्थित एक ढाबे पर मिली। मेघालय पुलिस ने राजा की हत्या में पत्नी सोनम के शामिल होने की जानकारी दी।

ये भी पढ़ें: Bhopal Misrod Wife Murder: पत्नी की गला घोंटकर हत्या, फिर पति ने बेटे को कैश देकर जंगल में लगाई फांसी 

Advertisment

MP Crime News: अजब-गजब चोर, किराना कारोबारी से छीने 80 हजार रुपए, मौके पर छोड़ गए 2 लाख की बाइक

Ayodhya Nagar Robbery KTM Update: अयोध्या नगर थाना क्षेत्र में गुरुवार (04 सितंबर) देर रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। तीन बदमाशों ने किराना कारोबारी से 80 हजार रुपए से भरा बैग छीन लिया। फरार होने के लिए उन्होंने अपनी केटीएम (KTM) बाइक चालू करने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे। भीड़ इकट्ठा होती देख आरोपी बाइक छोड़कर पैदल भाग गए। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Indore crime news Meghalaya Police investigation Raja Raghuwanshi Murder Case honeymoon murder case Indore transport businessman murder Sonam boyfriend accused Shillong court chargesheet transport businessman killed
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें