/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/indore-raja-raghuwanshi-murder-case-sonam-bail-rejected-update-hindi-news-zvj.webp)
हाइलाइट्स
- इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा अपडेट।
- सोनम रघुवंशी की जमानत याचिका कोर्ट ने खारिज की।
- शिलांग पुलिस ने कोर्ट में पेश की 790 पन्नों की चार्जशीट।
Indore Raja Raghuvanshi Murder Case latest Update: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हनीमून के दौरान हुई हत्या के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। शिलांग पुलिस ने 790 पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में पेश की है, जिसमें राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी को मुख्य साजिशकर्ता बताया गया है। अब कोर्ट ने सोनम की जमानत याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी है, मालूम हो कि इस केस से जुड़े तीन आरोपियों को पिछले दिनों जमानत भी मिल चुकी है, अब सोनम के मामले में शिलांग के सेशन कोर्ट में सुनवाई होगी।
सोनम रघुवंशी की जमानत अर्जी खारिज
इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड ने एक नया मोड़ ले लिया है। मेघालय की शिलांग पुलिस ने इस हत्याकांड में 790 पन्नों की चार्जशीट दायर कर न्यायालय को सभी सबूत और गवाहों की जानकारी दी है। मामले में पुलिस की आपत्ति पर कोर्ट ने मुख्य आरोपी राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी की जमानत याचिका खारिज कर दी गई है। अब सोनम को अगली सुनवाई तक जेल में ही रहने होगा।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Sonam-Raghuwanshi-Bail-Rejected.avif)
यह शिलांग पुलिस की बड़ी जीत
सोनम की जमानत अर्जी खारिज होने के बाद राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी ने कहा कि यह मेघालय पुलिस की एक बड़ी जीत है। उन्होंने सटीक और ठोस जांच कर पूरी साजिश को बेनकाब कर दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने अदालत में 790 पन्नों की विस्तृत चार्जशीट पेश की है, जिसमें सभी आरोपियों के नाम और अपराध से जुड़े पुख्ता साक्ष्य शामिल हैं।
विपिन ने इस फैसले का स्वागत करते हुए आगे कहा कि “हमारी ओर से कोर्ट में सोनम रघुवंशी की जमानत याचिका पर आपत्ति जताई गई थी, जिसे मानते हुए कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी। हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है और उम्मीद है कि हमें जल्द इंसाफ मिलेगा।”
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Indore-Raja-Raghuvanshi-Murder-Case-1-300x169.webp)
हनीमून हत्याकांड की खौफनाक कहानी
11 मई 2025 को इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी शादी के बंधन में बंधे थे। शादी के कुछ ही दिन बाद, 20 मई को दोनों हनीमून पर मेघालय के प्रसिद्ध हिल स्टेशन शिलॉन्ग पहुंचे। लेकिन किसी को क्या पता था कि यह हनीमून, एक दिल दहला देने वाले मर्डर केस में बदल जाएगा।
23 मई को राजा और सोनम के अचानक के लापता होने से सनसनी मच गई। पुलिस को उनके बारे में कोई सुराग नहीं मिला। पूरे मामले में उस वक्त बड़ा मोड़ आया जब 2 जून को चेरापूंजी (सोहरा) के एक गहरे झरने के पास राजा का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Indore-Raja-Raghuvanshi-Murder-Case-2-300x169.webp)
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि यह हादसा नहीं, बल्कि एक सुनियोजित हत्या थी। इस बीच यूपी के एक ढाबे से पत्नी सोनम मिली। जांच में सामने आया कि पत्नी सोनम रघुवंशी ने अपने प्रेमी राज कुशवाह के साथ मिलकर खौफनाक साजिश रची थी। और राजा की हत्या की थी।
जांच के मुताबिक, सोनम ने 23 मई को ही पति की हत्या करवा दी, ताकि वह अपने प्रेमी के साथ आगे जिंदगी बिता सके। 2 जून को शव मिलने के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए सोनम को एक सप्ताह के भीतर गिरफ्तार कर लिया। इस हत्याकांड ने पूरे देश में सनसनी फैला दी और सोशल मीडिया से लेकर हर जगह यह मामला चर्चा में रहा था।
ये खबर भी पढ़ें...इंदौर में अनोखा दशहरा, रावण नहीं…जलेंगी सोनम मुस्कान, ‘कलयुगी शूर्पणखाओं’ का होगा दहन
इन आरोपियों की भी हो चुकी है गिरफ्तारी
इस हाई-प्रोफाइल केस में सोनम और उसके प्रेमी राज कुशवाह के अलावा तीन अन्य आरोपी विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सभी पर हत्या की साजिश में शामिल होने के गंभीर आरोप लगे हैं।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें