/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Indore-Raja-Murder-Case.webp)
Indore Raja Murder Case
Indore Raja Raghuwanshi Murder Case: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के संदिग्ध उसकी पत्नी सोनम समेत सभी 5 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। सोनम यूपी के गाजीपुर के एक ढाबे पर मिली। जबकि तीन आरोपियों राज कुशवाह, विशाल चौहान और आकाश राजपूत को पुलिस ने इंदौर से गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एक अन्य आरोपी को सागर के बीना से गिरफ्तार किया है।
सोनम को शिलांग पुलिस गिरफ्तार कर ले चुकी है। बाकी के चारों आरोपियों को पुलिस 10 जून को फ्लाइट से शिलांग भेजेगी। जहां शिलांग पुलिस इनसे पूछताछ करेगी और मामले की जांच को आगे बढ़ाएगी।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/sonam-raghuvancy.webp)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Raj.webp)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Akash.webp)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Vishal.webp)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/ANand.webp)
सोनम की शादी में राज स्टेज पर रोने लगा था
राज कुशवाह सोनम के भाई की प्लायवुड कंपनी में काम करता था। लगभग 6 महीने से सोनम के साथ उसकी दोस्ती गहरी हो गई थी। सोनम की शादी के मौके पर वह स्टेज पर रोने लगा था। इस समय परिवार को लगा कि वह कंपनी में काम करते हुए सोनम के काफी करीब आ गया है। इसलिए उसे काफी दुख हुआ है। राज ने विशाल को सोनम के साथ अपने प्रेम संबंध के बारे में पहले ही बता दिया था।
सोनम ने14 लाख रुपए में दी थी पति राजा की सुपारी
आरोपी राज कुशवाह सोनम के पिता की दुकान में काम करता था। शादी तय होने के बाद सोनम का राज से मिलना बढ़ गया था। उसने राज को यकीन दिलाया था कि भले ही वह राजा से शादी कर रही है, लेकिन वह उसकी प्रेमिका बनी रहेगी। लेकिन शादी के बाद सोनम का इरादा बदल गया और उसने राजा को मारने की साजिश रचनी शुरू कर दी।
ये भी पढ़ें: हनीमून पर शिलांग नहीं जाना चाहता था Raja: Sonam ने बुक कराए जाने के टिकट, लेकिन वापसी के नहीं
विशाल और आकाश से यह भी कहा
सोनम ने राज के जरिए विशाल और आकाश से बात की। उसने कहा कि मैं तुम्हें 14 लाख रुपए दूंगी, राजा को मार दो। विशाल और आकाश इस लालच में आ गए। सोनम ने यह भी कहा कि अगर वे दोनों पकड़े नहीं गए तो उन्हें भी राज की तरह भाई की कंपनी में नौकरी दिला दूंगी।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Indore Couple Case Story: राजा मर्डर और सोनम सरेंडर की पूरी कहानी तस्वीरों से समझें, ज्योतिषी की बात कितनी सही निकली?
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Indore-Couple-Case-mystery-750x466.webp)
Indore Couple Case mystery: इंदौर के राजा-सोनम रघुवंशी मर्डर केस ने पूरे देश को चौंका दिया है। जानिए कैसे हनीमून पर गया ये कपल हत्या और लापता होने की मिस्ट्री में उलझा। तस्वीरों के जरिए जानें पूरी क्राइम स्टोरी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें