/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/indore-Raja-Raghuvanshi-Murder-Case-sonam-raj-conspiracy-meghalaya-police-investigation-hindi-news-zvj.webp)
Indore Raja Raghuvanshi Murder Case Update: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। इस हत्याकांड में राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी और उनके प्रेमी राज कुशवाहा की भूमिका मुख्य है। राजा की हत्या के मामले में जांच कर रही मेघालय पुलिस लगातार पत्नी सोनम रघुवंशी समेत अन्य आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है। पुलिस की जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। अब पुलिस आज (शनिवार) को भी सभी आरोपियों से पूछताछ करेगी। इधर, इंदौर में राजा के मोहल्ले के लोग इस घटना से स्तब्ध हैं और सोनम के घर के पास चुप्पी पसरी हुई है। वहीं राजा हत्याकांड में राजा के भाई ​सचिन ने नार्को टेस्ट की मांग की है।
मोबाइल फोन बना जांच की सबसे अहम कड़ी
मेघालय पुलिस की जांच में यह खुलासा हुआ है कि राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी और उनके प्रेमी राज कुशवाहा ने मिलकर इस जघन्य अपराध की साजिश रची थी। आरोपियों से पूछताछ में मेघालय पुलिस को अब इस बात का जवाब नहीं मिल पाया है कि राजा की हत्या करने के बाद सोनम ने उसके दोनों मोबाइल कहां फेंके हैं? राजा की गोल्ड चेन और अंगूठी को लेकर पुलिस के सवालों का जवाब भी सोनम नहीं दे रही है। वह केवल चुनिंदा सवालों का जवाब दे रही है। पुलिस राजा के मोबाइल की तलाश इसलिए कर रही है क्योंकि इनकी चैटिंग से बड़ा सबूत मिल सकता है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/ugYG4ka7-indore-couple-Shillong-Raja-Raghuwanshi-murder-case.webp)
सोनम को नहीं किसी भी प्रकार का पछतावा
शिलॉन्ग में हुई इस सुनियोजित हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए मेघालय पुलिस ने पत्नी सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi) और उसके प्रेमी राज कुशवाहा से तीन दिन तक गहन पूछताछ की। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ के दौरान सोनम में किसी भी प्रकार का पछतावा नहीं दिखा। भले ही यह जांच का हिस्सा नहीं हो, लेकिन पुलिस इसे एक ‘मेंटल फ्रेमवर्क’ के रूप में देख रही है जो हत्या के इरादे को दर्शाता है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/JV6PURqa-indore-couple-Shillong.webp)
पूछताछ का तीसरा दिन, आरोपियों का आमना-सामना
पूछताछ का आज शनिवार तीसरा दिन है, आज पुलिस आरोपियों सोनम, राज और अन्य दो लोगों का आमना-सामना करा सकती है। पुलिस ने दावा किया है कि 90 दिन के भीतर चार्जशीट कोर्ट में प्रस्तुत की जाएगी। पुलिस का फोकस अब डिजिटल सबूतों की फॉरेंसिक जांच और बाकी दो मोबाइल की बरामदगी पर है। अब तक की जांच में सामने आया है कि सोनम का प्रेमी राज कुशवाहा ही हत्या का मास्टरमाइंड है, पति राजा के मर्डर में सोनम बराबर की हिस्सेदार है।
/bansal-news/media/post_attachments/resize/newbucket/1200_675/2025/06/untitled-2025-06-13t162600-1749812180.webp)
राजा के भाई ने की नार्को टेस्ट की मांग
हत्या के मामले में राजा के बड़े सचिन भाई ने सोनम और राज के नार्को टेस्ट की मांग की है ताकि सच्चाई सामने आ सके। राजा के भाई का कहना है कि इस हत्याकांड का पूरा सच उजागर करने के लिए सोनम रघुवंशी और राज कुशवाहा का नार्को टेस्ट कराया जाना चाहिए। सचिन ने आगे कहा, "सोनम और राज से मेघालय पुलिस की पूछताछ को लेकर सामने आ रही खबरों से हमें लग रहा है कि दोनों मिलीभगत के तहत एक-दूसरे को इस वारदात का मास्टरमाइंड बताकर जांचकर्ताओं को गुमराह कर रहे हैं।"
सचिन का दावा है कि इन दोनों अपने दम पर हत्या की साजिश को अंजाम नहीं दिया है। सचिन ने कहा, मुझे लगता है कि हत्याकांड में और लोग भी शामिल हैं, जो अब तक मेघालय पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। सोनम और राज के नार्को टेस्ट से इन लोगों के नाम भी पता चल सकते हैं।
ये खबर भी पढ़ें...इंदौर में नाम बदलकर रही 14 दिन रही सोनम, अब फ्लैट का मालिक आया सामने, जानिए उसने क्या बताया
'बिट्टी दीदी' की करतूत से मोहल्ले वाले हैरान
इधर, इस हत्याकांड के बाद राजा और सोनम रघुवंशी के मोहल्ले के लोग स्तब्ध हैं। मायके में मोहल्ले में लोग सोनम को 'बिट्टी' के नाम से जानते थे। बच्चे उसे 'बिट्टी दीदी' कहकर पुकारते थे। वह धार्मिक आयोजनों में सक्रिय रूप से भाग लेती थी। अब मोहल्ले के लोग उनके घर के पास चुपचाप निकल जाते हैं और किसी से भी इस बारे में बात करने से बचते हैं। अब बिट्टी दीदी की करतूत सामने आने के बाद मोहल्ले हैरान है कि उनकी बिट्टी इस तरह का अपराध भी कर सकती है। मोहल्ले वालों का कहना है कि बड़ी हैरान की बात है कि धार्मिक प्रवृत्ति की लड़की सोनम उर्फ बिट्टी कैसे अपने पति की जान ले सकती है।
/bansal-news/media/post_attachments/aajtak/images/story/202506/68464aff5d512-sonam-with-husband-raja-raghuvanshi-094617152-16x9.jpg)
सोनम के कांड पर मोहल्लेवालों की चुप्पी
सोनम के मोहल्ले के लोग इस हत्याकांड के बाद सकते में हैं। गली में सन्नाटा पसरा रहता है। सोनम के बारे में कोई कुछ भी खुलकर बोलने से बच रहा है। अब मोहल्ले के लोग उनके घर के पास चुपचाप निकल जाते हैं और किसी से भी इस बारे में बात करने से बचते हैं। अब कोई सोनम को लेकर बातें करता है या पूछता है तो चुपचाप इशारे में उसका घर बता देते हैं।
बदनाम हुआ सोनम का मोहल्ला
पड़ोसी बताते हैं कि सोमन को बचपन से देखा हुआ है। वह धार्मिक आयोजन में सहयोग करती और कार्यक्रमों में भाग लेती। अब सोनम करतूत सामने आने के बाद पूरी गली बदनाम हो रही है। लोग कहते थे कि इस मोहल्ले में अच्छे लोग रहते हैं, लेकिन आज सोनम के कारण मोहल्ला और गली को बदनामी हो रही है।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
BHOPAL ROB: विवादों में भोपाल का ’90 डिग्री’ ऐशबाग ओवरब्रिज, खतरनाक टर्निंग ने बढ़ाई टेंशन, उद्घाटन से पहले ही मचा बवाल
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/LWPTnkhB-Bhopal-Aishbagh-ROB-Controversy-300x187.webp)
Bhopal Aishbagh ROB Controversy: राजधानी भोपाल के ऐशबाग इलाके में बनकर तैयार हुआ नया रेलवे ओवरब्रिज (railway overbridge) 90 डिग्री के (90 Degree Turn) खतरनाक मोड़ के चलते उद्घाटन से पहले ही विवादों में घिर गया है। सोशल मीडिया पर इसका मजाक उड़ाया जा रहा है, इसे लेकर जमकर मीम्स बनाए जा रहे हैं। स्थानीय लोग इसे दुर्घटनाओं का केंद्र बता रहे हैं। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें