Indore Raja Raghuvanshi Murder Case Brother Sachin Rape Allegation: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड के बाद रघुवंशी परिवार नई परेशानी में फंस गया है। राजा के बड़े भाई सचिन रघुवंशी पर एक महिला ने झुठ बोलकर शादी करने, रेप और धोखाधड़ी के गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का दावा है कि सचिन ने धोखे में रखकर उससे राम मंदिर में शादी की। उसने करवाचौथ मनाया और बेटे को जन्म दिया। पहले से पत्नी और दो बेटियों की बात छिपाई गई, अब बेटा लेने के लिए 15 लाख ऑफर दिया। मामले में पुलिस ने केस किया है, और जांच जारी है। बता दें किए महिला ने सचिन रघुवंशी के घर पहुंचकर हंगामा भी किया था।
फिर चर्चा में इंदौर का रघुवंशी परिवार
ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड के बाद रघुवंशी परिवार पर अब एक नया संकट मंडरा रहा है। अब राजा के बड़े भाई सचिन रघुवंशी की कथित पत्नी सामने आई है, जिसने दावा किया है कि उसने सचिन से मंदिर में शादी की थी और वह सचिन के बच्चे की मां है। अब वह बच्चे के साथ इंसाफ की मांग कर रही है। साथ ही महिला ने सचिन के साथ बिताए पलों की तस्वीरें, शादी का मंगलसूत्र, करवाचौथ की रस्में और बेटे के जन्म से जुड़े कागजात पेश किए हैं। यह मामला अब परिवार, समाज और पुलिस के सामने गंभीर कानूनी विवाद का रूप ले चुका है।
शादी का वादा, मंदिर में रस्में, फिर धोखा?
महिला का आरोप है कि सचिन रघुवंशी ने उससे पहले दोस्ती की, फिर राम मंदिर में शादी की मंगलसूत्र पहनाया और उसके साथ जीवनसाथी की तरह व्यवहार किया। दोनों ने करवाचौथ की रस्म निभाई और महिला ने एक बेटे को जन्म दिया, जिसके जन्म के लिए अयोध्या के रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन का विशेष मुहूर्त निकलवाया गया। महिला ने कहा कि पति ने परिवार के साथ होली खेलने भी बुलाया था। राजा समेत परिवार के सदस्यों को हमारे रिश्ते के बारे में जानकारी थी।
महिला ने शेयर की सचिन के साथ की फोटो
महिला ने दावा किया कि शादी की रस्मों, करवाचौथ और बेटे के जन्म से जुड़े कई फोटो उसके पास मौजूद हैं। डिलीवरी के समय अस्पताल के सभी कागजों पर सचिन के दस्तखत हैं। साथ ही, पूरे मेडिकल खर्च भी उन्होंने ही उठाए।
सचिन ने बनाई दूरी, फोन उठाना भी बंद
महिला का आरोप है कि बेटे के जन्म के बाद सचिन ने उसे गांव छोड़ दिया और धीरे-धीरे संपर्क पूरी तरह तोड़ दिया। अब वह न फोन उठाता है, न मिलने आता है। मंगलवार को जब महिला सचिन के घर पहुंची तो उसने दरवाजा नहीं खोला और दूसरी गाड़ी में बैठकर निकल गया।
अब पैसा नहीं, नौकरी नहीं… इंसाफ चाहिए
महिला ने बताया कि वह इंदौर में विजय नगर के एक मसाज सेंटर में रिसेप्शनिस्ट का काम करती थी, जहां 3 अगस्त 2022 को सचिन से उसकी पहचान हुई थी। जहां बातचीत के दौरान उसने मेरा फोन नंबर लिया था। इसके दोनों में बातें होने लगी और दोस्ती प्यार में बदल गई।
महिला ने कहा कि सचिन ने उसकी नौकरी भी छुड़वा दी। अब वह कहीं काम भी नहीं कर पा रही है। उसके पास पैसे नहीं हैं और वह अपने बच्चे के साथ संघर्ष कर रही है। अब उसे सिर्फ न्याय चाहिए।
बेटा मांगने सचिन के परिवार ने दिया ऑफर
महिला का कहना है कि जब यह बात सामने आई कि उसने सचिन रघुवंशी के बेटे को जन्म दिया है, तो परिवार ने उसे पैसे का लालच देना शुरू कर दिया। महिला का दावा है कि खुद सचिन की पत्नी ने उससे कहा कि “10 लाख ले लो, 15 लाख ले लो, लेकिन बेटा हमें दे दो। हम उसे अच्छे से पालेंगे।”
महिला ने बताया कि यह प्रस्ताव सिर्फ उसकी पत्नी की ओर से नहीं, बल्कि पूरे परिवार की सहमति से रखा गया था। लेकिन उसने साफ इनकार कर दिया और साफ शब्दों में कहा, “मैं अपने बेटे और खुद का सौदा करने नहीं आई हूं।” महिला ने यह भी आरोप लगाया कि जब उसने सचिन के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई, तब भी परिवार ने यही बात दोहराई, पैसा ले लो और मामला खत्म कर दो।
डीएनए मिलान के बाद भी नहीं मानी जिम्मेदारी
पीड़िता का कहना है कि उसने 6 अक्टूबर 2024 को महिला थाने में सचिन रघुवंशी के खिलाफ दुष्कर्म और अन्य गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज करवाई थी। उसने अपने बेटे के साथ अदालत का रुख किया और मांग की कि बच्चे और सचिन का डीएनए टेस्ट कराया जाए।
महिला के अनुसार, डीएनए रिपोर्ट में दोनों का मेल पूरी तरह से साबित हो गया, जिससे यह साफ हो गया कि बच्चा सचिन का ही है। इसके बावजूद, महिला का आरोप है कि सचिन लगातार उसे झांसे में रखता रहा और रिश्ते से पल्ला झाड़ता रहा।
इस खबर से जुड़े महत्वपूर्ण FAQ
Q. राजा के भाई सचिन रघुवंशी पर महिला ने क्या आरोप लगाए हैं?
A. महिला ने उन पर धोखे से शादी करने और रेप का आरोप लगाया है।
Q. शादी कहां और कैसे हुई?
A. महिला का दावा है कि राम मंदिर में मंगलसूत्र पहनाकर शादी की गई और करवाचौथ भी मनाया गया।
Q. क्या बच्चे के जन्म के कोई प्रमाण हैं?
A. हां, महिला ने अस्पताल के कागज़ात, सोनोग्राफी और अन्य मेडिकल रिपोर्ट पुलिस को सौंपी हैं जिन पर सचिन के साइन हैं।
Q. सचिन ने महिला से कब दूरी बनाई?
A. बेटे के जन्म के बाद महिला को गांव छोड़ आया और उसके बाद फोन उठाना बंद कर दिया।
Q. महिला की क्या मांग है?
A. महिला चाहती है कि उसे और उसके बच्चे को न्याय मिले, क्योंकि अब उसके पास न पैसा है, न नौकरी।