Advertisment

Indore Raja Death: ट्रांसपोर्ट कारोबारी का शव शिलॉन्ग में मिला, परिजन बोले- गाइड, स्कूटी और रेस्टोरेंट मालिक की जांच हो

Madhya Pradesh Indore Raja Raghuvanshi Death Case Update: हनीमून के लिए इंदौर से निकले ट्रांसपोर्ट कारोबारी नवविवाहित राजा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला तूल पकड़ रहा है। अब परिजन की मांग है कि गाइड, स्कूटी देने वाले व्यक्ति और रेस्टोरेंट मालिक की भूमिका की जांच हो। पुलिस से निष्पक्ष और तेज़ कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है।

author-image
sanjay warude
Indore Raja Raghuvanshi Death Case Update (1)

Indore Raja Raghuvanshi Death Case Update (1)

Madhya Pradesh Indore Raja Raghuvanshi Death Case Update: हनीमून के लिए इंदौर से निकले ट्रांसपोर्ट कारोबारी नवविवाहित राजा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला तूल पकड़ रहा है। मेघालय के शिलॉन्ग में एक गहरी खाई से राजा का शव मिलना और घटनास्थल की परिस्थितियां सवाल खड़े कर रही हैं। अब परिजन की मांग है कि गाइड, स्कूटी देने वाले व्यक्ति और रेस्टोरेंट मालिक की भूमिका की जांच हो। पुलिस से निष्पक्ष और तेज़ कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है।

Advertisment

सोनम का अब तक नहीं चल पाया पता

राजा के भाई सचिन, विपिन और पत्नी सोनम के भाई गोविंद बीते 11 दिनों से लगातार पुलिस के साथ तलाशी अभियान में लगे हुए हैं। राजा की पत्नी सोनम का अब तक पता नहीं चल पाया है।परिजन का कहना है कि शव जिस खाई से मिला, वह चारों ओर से लोहे और सीमेंट की बाउंड्री से सुरक्षित है। ऐसे में ना तो वहां कोई सामान्य व्यक्ति पहुंच सकता है और ना ही गलती से गिर सकता है। उन्हें आशंका है कि राजा की हत्या कर शव खाई में फेंका गया है।

चाबी लगी स्कूटी 20 किमी दूर मिली

परिजन सवाल कर रहे हैं कि अगर हादसा हुआ होता तो वाहन पास ही मिलता। उनका मानना है कि यह सब जानबूझकर भ्रम फैलाने के लिए किया गया है। क्योंकि राजा की एक्टिवा स्कूटी शव मिलने वाली जगह से 20 किमी दूर मिली है, वह भी चाबी लगी अवस्था में मिली है।

रेस्टोरेंट विवाद और गाइड पर शक

परिजनों के मुताबिक, राजा का एक रेस्टोरेंट में किसी से विवाद हुआ था, और उसके बाद स्थानीय गाइड उन्हें खाई के पास छोड़ गया। वहीं स्कूटी किराए पर देने वाला व्यक्ति भी ठोस जानकारी नहीं दे रहा, जिससे संदेह और गहरा हो गया है।

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें: Indore Missing Couple: रोजाना भगवान से बेटे-बहू की कुशलता की कामना करती है मॉं, माता-पिता को नहीं बताया बेटा नहीं रहा

SIT जांच, मुख्यमंत्री ने जताया दुख

मेघालय पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए SIT (विशेष जांच दल) का गठन किया है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दुख व्यक्त करते हुए कहा, "यह मामला संदिग्ध है, इसकी निष्पक्ष जांच कराई जाएगी।

शादी के 9 दिन बाद गायब

राजा और सोनम की शादी 11 मई को हुई थी। दोनों 20 मई को माता कामाख्या देवी के दर्शन के लिए रवाना हुए और शिलॉन्ग पहुंचे। लेकिन 23 मई को दोनों लापता हो गए। अगले दिन 24 मई को गुमशुदगी दर्ज कराई गई। अंततः 2 जून रविवार को राजा का शव मिलने की सूचना मिली, और 2 जून सोमवार को शव को बाहर निकाला गया।

Advertisment
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

11वें दिन शिलॉन्ग में खाई में मिला लापता पति का शव, हनीमून के लिए मेघालय गया था इंदौर का कपल

Shillong Madhya Pradesh Indore Couple Missing Case Update

Shillong Madhya Pradesh Indore Couple Missing Case Update: शिलांग में इंदौर के लापता कपल से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। शिलांग में बीते 10 ​दिन से लापता राजा रघुवंशी का शव खाई में मिला है। पत्नी सोनम की तलाश अब भी जारी है। राजा रघुवंशी इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी थे। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें...

Advertisment
hindinews Shillong indorenews IndoreRajaRaghuvanshiDeath IndoreRajaRaghuvanshiDeathCase IndoreRajaRaghuvanshiDeathCaseUpdate IndoreRajaDeath MadhyaPradeshIndore RajaRaghuvanshiDeathCase RajaRaghuvanshiDeath
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें