Advertisment

Train Time Changed: इंदौर से गुजरने वाली इन ट्रेनों की बदली टाइमिंग, रेलवे ने जारी किया शेड्यूल

Train Time Changed; ट्रेन नंबर 11703 रीवा-महू एक्सप्रेस पांच मिनट पहले दोपहर 14.15 बजे इंदौर स्टेशन पहुंचेगी। शांति एक्सप्रेस सुबह 5.50 बजे पहुंचेगी।

author-image
Kushagra valuskar
Train Time Changed: इंदौर से गुजरने वाली इन ट्रेनों की बदली टाइमिंग, रेलवे ने जारी किया शेड्यूल

Indore Railway Time Table: पश्चिम रेलवे ने इंदौर से चलने वाली ट्रेनों के समय में बदलाव किया है। ट्रेन 69212 इंदौर-उज्जैन मेमू दस मिनट पहले यानी सुबह 8.10 बजे रवाना होगी। वहीं, ट्रेन 69214 इंदौर-उज्जैन मेमू 35 मिनट पहले यानी सुबह 10.35 बजे प्रस्थान करेगी। गाड़ी नंबर 19302 यशवंतपुर-महू एक्सप्रेस 19302 दस मिनट पहले सुबह 6.10 बजे इंदौर पहुंचेगी।

Advertisment

ट्रेन नंबर 11703 रीवा-महू एक्सप्रेस पांच मिनट पहले दोपहर 14.15 बजे इंदौर स्टेशन पहुंचेगी। शांति एक्सप्रेस सुबह 5.50 बजे पहुंचेगी। इसके अलावा पटना-इंदौर एक्सप्रेस दोपहर 14.25 बजे और जयपुर-इंदौर एक्सप्रेस सुबह 6.20 बजे इंदौर आएगी।

लिंगमपल्ली-इंदौर हमसफर एक्सप्रेस रात 12.15 बजे, कोच्चुवेली-इंदौर एक्सप्रेस सुबह 4.30 बजे, शिप्रा एक्सप्रेस रात्रि 12.15 बजे और कोठी-इंदौर एक्सप्रेस दस मिनट पहले रात 21.05 बजे स्टेशन पहुंचेगी।

महाकुंभ के लिए स्पेशल ट्रेन

महाकुंभ के लिए यात्रियों की सुविधा के लिए रतलाम मंडल डॉ. अंबेडकर नगर से बलिया के बीच स्पेशल ट्रेन 09371/09372 चलाने का फैसला लिया है। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में चार फेरे लगाएगी। ट्रेन 09371 की बुकिंग शुरू हो गई है।

Advertisment

वहीं रेलवे ने 13 जनवरी से 26 फरवरी तक छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, पुणे-मऊ और नागपुर-दानापुर के बीच विशेष ट्रेन सेवाएं शुरू की है। ये ट्रेन पश्चिम मध्य रेल के कई स्टेशनों से होकर रवाना होगी। इससे यात्रियों को प्रयागराज जाना आसान होगा।

छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-मऊ कुंभ मेला स्पेशल

ट्रेन नंबर 01033 कुंभ मेला स्पेशल 9,17, 22, 25 जनवरी, 5, 22 और 26 फरवरी को 11.30 बजे रवाना होगी। अगले दिन रात्रि 10 बजे मऊ पहुंचेगी। ट्रेन 01034 कुंभ मेला विशेष 10, 18, 23, 26 जनवरी, 6, 23 और 27 फरवरी को मऊ से रात्रि 11.50 बजे निकलेगी।

बीआरटीएस पर 25 दिन ट्रैफिक मित्र अभियान

इंदौर में ट्रैफिक मित्र अभियान के तहत 1 से 25 जनवरी तक बीआरटीएस पर अभियान चलाया जाएगा। शाम 6 से 8 बजे तक मुस्तैदी रहेगी और ट्रैफिक के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा। महापौर पुष्यमित्र भार्गव के निर्देश पर पुलिस हेडक्वार्टर में हुई एक बैठक में 25 दिन, पांच संकल्प अभियान को प्रभावी रूप से क्रियान्वित करने संबंधी प्लानिंग पर चर्चा की गई।

Advertisment

बैठक में एडिशनल डीसीपी ट्रैफिक अरविंद तिवारी, एडिशनल डीसीपी ट्रैफिक संतोष कुमार, ट्रैफिक थाना प्रभारी लालबहादुर बोध और ट्रैफिक मित्र अभियान के को-ऑर्डिनेटर ऋषभ बागोरा मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें-

नए साल में घटी सोने-चांदी की चमक, देखें भोपाल-इंदौर सराफा बाजार का आज का भाव

एमपी सरकार का बड़ा कदम, अतिथि शिक्षकों को मिलेगा 50 फीसदी आरक्षण

MP news Indore News train time changed indore train time changed
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें