Advertisment

Indore News: पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड के दोस्त को बैडमिंटन खेलते आया हार्ट अटैक, CPR देने के बाद उठा, ​फिर चली गई जान

Madhya Pradesh News; Indore Businessman Died; इंदौर में एक दवा व्यापारी की बैडमिंटन खेलते समय हार्ट अटैक से मौत हो गई। घटना के दौरान मौजूद उनके साथियों ने उन्हें सीपीआर देकर बचाने की कोशिश की

author-image
Kushagra valuskar
Indore News: पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड के दोस्त को बैडमिंटन खेलते आया हार्ट अटैक, CPR देने के बाद उठा, ​फिर चली गई जान

Indore News: इंदौर में एक दवा व्यापारी की बैडमिंटन खेलते समय हार्ट अटैक से मौत हो गई। घटना के दौरान मौजूद उनके साथियों ने उन्हें सीपीआर देकर बचाने की कोशिश की, लेकिन जब उन्हें कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो उन्हें नजदीकी निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना बुधवार सुबह अभय प्रशाल में हुई।

Advertisment

साउथ तुकोगंज निवासी 45 वर्षीय अमित चेलावत रोजाना की तरह बैडमिंटन खेल रहे थे। खेल के दो दौर पूरे हो चुके थे। अचानक उनके सीने में तेज दर्द शुरू हो गया। वे एक तरफ जाकर बैठ गए। कुछ ही देर में उन्हें बेहोशी छाने लगी। साथियों ने तुरंत सीपीआर दिया, जिसके बाद वे उठकर बैठ गए।

धार्मिक मान्यताओं के कारण दवा लेने से इनकार

अमित को तात्कालिक उपचार के रूप में सॉर्बिट्रेट टेबलेट दी जानी चाहिए थी, लेकिन उन्होंने जैन धर्म की परंपरा 'नवकारसी' का हवाला देते हुए दवा लेने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि वे सुबह 8 बजे से पहले कुछ नहीं खा सकते।

साथियों ने जबरन दवा देने की कोशिश की, लेकिन अमित ने दोनों बार दवा मुंह से बाहर निकाल दी। इसी दौरान उन्हें दूसरा हार्ट अटैक आया, जिसके बाद उनकी मौत हो गई।

Advertisment

यह भी पढ़ें-इंदौर के यशवंत क्लब पर उठे‌ सवाल: कांग्रेस नेता ने लिखा- शराबखोरी का अड्डा बना क्लब, खेल विभाग करें अधिग्रहण

राहुल द्रविड़ के साथ दोस्ती

अमित चेलावत भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ के करीबी दोस्त थे। रिश्तेदारों के अनुसार, जब भी द्रविड़ इंदौर आते थे, तो अमित से मिलते थे और उनके साथ क्रिकेट भी खेलते थे। दोनों की दोस्ती काफी गहरी थी। अमित की दो बेटियां हैं। उनके पिता मनोहर चेलावत का कोरोना काल में निधन हो गया था।

हार्ट अटैक के लक्ष्य क्या है?

  • सांस लेने में तकलीफ और पसीना आना।
  • बहुत ज्यादा थकान महसूस करना।
  • जबड़े या दांत में तेज दर्द हो सकता है।
  • बीमार महसूस करना और रुक-रुककर चक्कर आना।
Advertisment

यह भी पढ़ें-इंदौर में हुकुमचंद मिल की जमीन पर बनेगा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, रिहायशी प्रोजेक्ट, कैबिनेट की हरी झंडी

हार्ट अटैक के कारण

  • उच्च रक्तचाप
  • कोलेस्ट्रॉल का बढ़ना
  • मोटापा
  • धूम्रपान
  • डायबिटीज
  • तनाव
  • अस्वस्थ खानपान
  • नींद की कमी

हार्ट अटैक से बचाव के उपाय

  • नियमित व्यायाम करें।
  • धूम्रपान न करें।
  • शुगर और ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में रखें।
  • शराब का सेवन न करें।
  • वजन कंट्रोल में रखें।
  • पर्याप्त नींद लें।
Advertisment

यह भी पढ़ें-

इंदौर में नकली नोट का रैकेट पकड़ाया: 6 आरोपी गिरफ्तार, 2 लाख के 200-500 के नकली नोट और प्रिंटिंग मशीनें बरामद

hindi news MP news Indore News heart attack indore latest news Rahul Dravid amit chelawat
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें