Indore to Mahakumbh Train: उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में इस साल 13 जनवरी 2025 से 26 फरवरी 2025 से महाकुंभ का आयोजन होने वाला है. इसके लिए इंडियन रेलवे (आईआरसीटीसी) द्वारा 21 जनवरी को ‘महाकुंभ पुण्य यात्रा’ के नाम से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन इंदौर से चलाई जाएगी।
जिससे देवास, उज्जैन, रानी कमलापति, इटारसी, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी और सतना या आसपास के निवासी ट्रेन से महाकुंभ की यात्रा कर पाएंगे. जानकारी कि माने तो यह यात्रा 5 रात और 6 दिन की होगी.
इस दौरान यात्रियों को धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों और तीर्थों का दर्शन कराया जाएगा. साथ ही यात्री प्रयागराज के साथ-साथ वाराणसी और अयोध्या के प्रमुख दर्शनीय और धार्मिक जगहें भी घुमाई जाएंगी.
कितना रहेगा किराया
महाकुंभ पुण्य यात्रा के लिए ट्रैन का किराया श्रेणी के अनुसार तय किया गया है। स्लीपर- इकॉनमी श्रेणी में प्रति व्यक्ति किराया 19,950 रूपए और 3 एसी-स्टैंडर्ड श्रेणी में प्रति व्यक्ति किराया 27,700 रूपए रखा गया है.
यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए यह ट्रैन विशेष एलएचबी रैक से संचालित की जाएगी, जो आरामदायक और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करती है। इस ट्रेन की बुकिंग प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक यात्री आईआरसीटीसी पोर्टल पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं.
महाकुंभ (Indore to Prayagraj Train) पुण्य यात्रा का उद्देश्य यात्रियों को सुविधाजनक और किफायती तरीके से धार्मिक स्थलों तक पहुंचाना है. आईआरसीटीसी द्वारा इस ट्रेन में उचित भोजन, ठहरने की सुविधा और मार्गदर्शन की व्यवस्था की गई है, ताकि यात्रियों को एक स्मरणीय और पवित्र यात्रा का अनुभव हो.
महाकुंभ जाने का बढ़िया मौका: IRCTC का आपके लिए शाही स्नान का खास प्लान, प्रयागराज स्मार्ट टेंट सिटी में ठहरना-खाना फ्री
कुंभ मेला भारत का एक प्रमुख धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन है जो हर चार साल में चार अलग-अलग शहरों- प्रयागराज, हरिद्वार, उज्जैन और नासिक में आयोजित होता है.
यह मेला दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक जलसंगम है, जहां लाखों श्रद्धालु पवित्र नदियों में स्नान करने के लिए इकट्ठे होते हैं. लोगों का विशवास है कि यहां स्नान करने से पाप धुल जाते हैं.
इस आयोजन में साधू-संतों, भक्तों और विभिन्न अखाड़ों के सदस्य अपनी धार्मिक गतिविधियों में भाग लेते हैं, जिससे यह मेला एक विशाल धार्मिक उत्सव बन जाता है. पढ़ें पूरी खबर