Advertisment

Indore Prayagraj Flight: इंदौर से प्रयागराज पहुंचना हुआ आसान, बुकिंग हुई शुरू, जानिए किराया व शेड्यूल

Indore Prayagraj Flight: महाकुंभ में जाने वाले यात्रियों के लिए गुड न्यूज है। इंडिगो एयरलाइंस ने 5 से 14 फरवरी के बीच इंदौर से प्रयागराज के बीच स्पेशल फ्लाइट संचालित करने का फैसला लिया है।

author-image
Kushagra valuskar
Indore Prayagraj Flight: इंदौर से प्रयागराज पहुंचना हुआ आसान, बुकिंग हुई शुरू, जानिए किराया व शेड्यूल

Indore Prayagraj Flight: महाकुंभ में जाने वाले यात्रियों के लिए गुड न्यूज है। इंडिगो एयरलाइंस ने 5 से 14 फरवरी के बीच इंदौर से प्रयागराज के बीच स्पेशल फ्लाइट संचालित करने का फैसला लिया है। फ्लाइट प्रयागराज से दोपहर में इंदौर आकर वापस जाया करेगी। इससे पहले एलाइंस एअर ने साप्ताहिक विमान की शुरुआत की है। एलाइंस एयर की फ्लाइट की बुकिंह एक महीने तक फुल है।

Advertisment

इंदौर एयरपोर्ट के अनुसार, इंडिगो फ्लाइट 6E2413 और 6E2415 प्रयागराज से दोपहर 12.55 बजे उड़ान भरेगी और इंदौर 2.20 बजे पहुंचेगी। वहीं, इंदौर से 2.55 बजे रवाना होकर 4.20 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। इससे यात्री बड़ी आसानी से महाकुंभ 2025 में पहुंच सकेंगे। इस फ्लाइट की बुकिंग शुरू हो गई है।

कितना है इंदौर से प्रयागराज फ्लाइट का किराया?

इंदौर से प्रयागराज फ्लाइट के लिए इंडिगो एयरलाइंस ने तीन श्रेणी में बुकिंग शुरू की है। पहली सेवर फेयर कैटेगरी का किराया 9,134 रुपये है। दूसरी फ्लेक्सी प्लस फेयर कैटेगरी का किराया 9,943 रुपये है। वहीं, सुपर 6E फेयर का किराया 10,709 रुपये है।

यह भी पढ़ें- CG Mahakumbh Special Trains: छत्तीसगढ़ से महाकुंभ के लिए चलेंगी इतनी विशेष ट्रेनें, श्रद्धालुओं को मिलेगी सुविधा

Advertisment

7 फरवरी से भुवनेश्वर के लिए सीधी उड़ान

7 फरवरी से इंदौर एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस की भुवनेश्वर के लिए सीधी फ्लाइट शुरू होगी। यह विमान इंदौर को उड़ीसा से जोड़ेगी। इससे सबसे ज्यादा फायदा जगन्नाथ पुरी जाने वाले भक्तों को मिलेगा। वहीं, भुवनेश्वर पूर्वी भारत का व्यवसायिक केंद्र है, जिसके चलते व्यापार के लिहाज से फ्लाइट महत्वपूर्ण साबित होगी।

बता दें जगन्नाथपरी हिंदुओं की आस्था का बड़ा केंद्र है। भुवनेश्वर से 60 किमी दूर स्थित जगन्नाथपुरी के नजदीक भुवनेश्वर एयरपोर्ट है। नई फ्लाइट शुरू होने से इंदौर से भुवनेश्वर तक हवाई यात्रा करके एक से डेढ़ घंटे में जगन्नाथपुरी पहुंच पाएंगे।

इंदौर से भुवनेश्वर फ्लाइट का शेड्यूल

सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को भुवनेश्वर से सुबह 11.35 बजे उड़ान भरकर दोपहर 1.30 बजे इंदौर पहुंचेगी। सोमवार, शुक्रवार और रविवार को रात 7.45 इंदौर से रवाना होकर रात्रि 9.35 भुवेश्वर पहुंचेगी। बुधवार को विमान दोपहर 2 बजे इंदौर से रवाना होकर दोपहर 3.50 बजे भुवनेश्वर पहुंचेगी।

Advertisment

यह भी पढ़ें-

मध्यप्रदेश में बढ़ने लगा दिन-रात का तापमान, पश्चिमी विक्षोभ का असर, पढ़ें मौसम विभाग का लेटेस्ट अपडेट

मध्यप्रदेश के शिक्षकों के लिए जरूरी खबर, 15 मई तक नहीं मिलेगी छुट्टी, बोर्ड परीक्षा को लेकर एस्मा लागू

Indore Prayagraj Flight Indore prayagraj flight time Indore prayagraj flight ticket price Indore prayagraj flight price Indore prayagraj flight time indigo Indore prayagraj flight indigo
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें