Advertisment

Indore: पुलिस ने डकैती की साजिश रचते पकड़े गए बदमाश का जुलूस निकाला, बदमाश अस्पताल से फरार

Indore: पुलिस ने डकैती की साजिश रचते पकड़े गए बदमाश का जुलूस निकाला, बदमाश अस्पताल से फरार indore-police-took-out-procession-of-a-crook-caught-plotting-robbery-the-crook-escaped-from-the-hospital

author-image
Bansal News
Indore: पुलिस ने डकैती की साजिश रचते पकड़े गए बदमाश का जुलूस निकाला, बदमाश अस्पताल से फरार

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में कथित रूप से डकैती की साजिश रचने के आरोप में पकड़े गए नौ लोगों में शामिल 21 वर्षीय बदमाश बृहस्पतिवार को शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय में मेडिकल जांच के दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। हालांकि, इसके चंद घंटों बाद ही उसे नजदीकी देवास शहर से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। लसूड़िया पुलिस थाने के प्रभारी इंद्रमणि पटेल ने बताया कि डकैती की साजिश रचते पकड़े गए राज गोडाने (21) को आठ अन्य आरोपियों के साथ स्थानीय अदालत में पेश किया जाना था और इससे पहले उन्हें मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया था। उन्होंने बताया कि सभी नौ लोगों को रस्सी से बांधकर अस्पताल भेजा गया था और उनके साथ छह पुलिस कर्मी भी थे। अस्पताल के ड्यूटी डॉक्टर ने पुलिस कर्मियों से कहा कि वे आरोपियों को एक-एक कर अंदर भेजें। रस्सी खोले जाने पर मरीजों की भीड़-भाड़ का फायदा उठाकर गोडाने अस्पताल से भाग निकला। पटेल ने बताया कि फरार बदमाश को चंद घंटों बाद देवास के बस स्टैंड से पकड़ लिया गया। चश्मदीदों के मुताबिक पुलिस ने गोडाने का अन्य आठ लोगों के साथ लसूड़िया क्षेत्र में आम सड़क पर बृहस्पतिवार को ही जुलूस निकाला था और सभी नौ लोगों से उठक-बैठक भी लगवाई थी। इन आरोपियों से यह नारा भी लगवाया गया था-'गुंडागर्दी पाप है, पुलिस हमारी बाप है।

Advertisment
MP news Indore News madhya pradesh samachar action against mafia in indore liquor syndicate firing accused procession of anti social elements vijay nagar thana in indore
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें