इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में कथित रूप से डकैती की साजिश रचने के आरोप में पकड़े गए नौ लोगों में शामिल 21 वर्षीय बदमाश बृहस्पतिवार को शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय में मेडिकल जांच के दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। हालांकि, इसके चंद घंटों बाद ही उसे नजदीकी देवास शहर से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। लसूड़िया पुलिस थाने के प्रभारी इंद्रमणि पटेल ने बताया कि डकैती की साजिश रचते पकड़े गए राज गोडाने (21) को आठ अन्य आरोपियों के साथ स्थानीय अदालत में पेश किया जाना था और इससे पहले उन्हें मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया था। उन्होंने बताया कि सभी नौ लोगों को रस्सी से बांधकर अस्पताल भेजा गया था और उनके साथ छह पुलिस कर्मी भी थे। अस्पताल के ड्यूटी डॉक्टर ने पुलिस कर्मियों से कहा कि वे आरोपियों को एक-एक कर अंदर भेजें। रस्सी खोले जाने पर मरीजों की भीड़-भाड़ का फायदा उठाकर गोडाने अस्पताल से भाग निकला। पटेल ने बताया कि फरार बदमाश को चंद घंटों बाद देवास के बस स्टैंड से पकड़ लिया गया। चश्मदीदों के मुताबिक पुलिस ने गोडाने का अन्य आठ लोगों के साथ लसूड़िया क्षेत्र में आम सड़क पर बृहस्पतिवार को ही जुलूस निकाला था और सभी नौ लोगों से उठक-बैठक भी लगवाई थी। इन आरोपियों से यह नारा भी लगवाया गया था-‘गुंडागर्दी पाप है, पुलिस हमारी बाप है।
छत्तीसगढ़ में बनेगी फिल्म सिटी: बॉलीवुड फिल्मों की होगी शूटिंग, केंद्र से 147 करोड़ मंजूर, CM साय का ऐलान
Chhattisgarh Film city built: छत्तीसगढ़ में चित्रोत्पला नाम से फिल्म सिटी बनाई जाएगी। इसके लिए केंद्र सरकार से 147.66 करोड़...