Advertisment

Indore Police News: MIG थाने के TI और ASI का किया डिमोशन, रेप केस में 20 लाख की ब्लैकमेलिंग में पाए गए दोषी

Indore Police News: इंदौर के एमआईजी थाना में तैनात टीआई अजय वर्मा और एएसआई धीरज शर्मा का डिमोशन कर दिया गया है।

author-image
BP Shrivastava
Indore Police News

Indore Police News

हाइलाइट्स

  • रेप केस में टीआई-एएसआई दोषी पाए गए
  • 20 लाख लेकर किया था सेटलमेंट
  • पुलिस कमिश्नर ने दोनों को किया डिमोट
Advertisment

Indore Police News: इंदौर के एमआईजी थाना में तैनात टीआई अजय वर्मा और एएसआई धीरज शर्मा का डिमोशन कर दिया गया है। दोनों रेप केस में ब्लैकमेलिंग के दोषी पाए गए हैं। यह कार्रवाई इंदौर पुलिस कमिश्नर ने की है। अजय वर्मा को दो साल और धीरज शर्मा को 5 साल के लिए डिमोट किया गया है।

टीआई ने 20 लाख लेकर किया था सेटलमेंट

इंदौर के पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह ने 2022 के एक मामले में एमआईजी  थाना टीआई (TI) अजय वर्मा को उपनिरीक्षक (ASI) बना कर दंडित किया है। 2022 में एक महिला ने रवि नाम के व्यक्ति के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया था। इस मामले में टीआई अजय वर्मा ने आरोपी पक्ष से 20 लाख रुपए लेकर पूरे मामले का सेटलमेंट किया गया था। इसमें जांचकर्ता सहायक उपनिरीक्षक (ASI) धीरज शर्मा थे, और एक अन्य आरक्षक की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई थी।

[caption id="attachment_920064" align="alignnone" width="714"]publive-image एएसआई धीरज शर्मा और टीआई अजय वर्मा... दोनों का डिमोशन किया गया।[/caption]

Advertisment

रेप केस में TI- ASI की भूमिका संदिग्ध 

इसके बाद अजय वर्मा का तबादला उज्जैन कर दिया गया। पहले एडिशनल डीसीपी स्तर पर जांच की गई, जिसमें आरक्षक को हटा दिया गया। इसके बाद टीआई अजय वर्मा और धीरज शर्मा के खिलाफ जांच की गई। दोनों की भूमिका जांच में संदिग्ध पाई गई। इस पर वरिष्ठ अधिकारियों ने शुक्रवार को आदेश जारी कर टीआई अजय वर्मा को उपनिरीक्षक और धीरज शर्मा को आरक्षक पद पर दंडित कर दिया।

ये भी पढ़ें:  MP News: भोपाल में एक्शन में CM मोहन यादव, कार्बाइड गन हादसे के घायलों से मिले, सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश

MP Lokayukta Raid: रिटायर्ड आबकारी अधिकारी के बेटों और बेटी के लॉकर से 3.85 करोड़ रुपए का सोना-हीरा जब्त

Advertisment

MP Lokayukta Raid

MP Lokayukta Raid: आय से अधिक संपत्ति मामले में फंसे इंदौर के रिटायर्ड जिला आबकारी अधिकारी धर्मेंद्र भदौरिया पर लोकायुक्त की कार्रवाई जारी है। शुक्रवार को जांच टीम ने उनके परिवार के सदस्यों के बैंक लॉकरों से करीब 3 करोड़ 85 लाख रुपए कीमत के सोने और हीरे के आभूषण जब्त किए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Indore News #indore police indore police commissioner Indore police action ASI Demotion ASI Dheeraj Sharma Rape Case Blackmailing TI Ajay Verma TI Demotion
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें