Indore Police Notice Radhe Jat: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में अपराधों को ग्राफ बढ़ते जा रहा है। इधर इंदौर पुलिस अपराधियों, गैंगस्टरों के खिलाफ ठोस कदम उठाने की बजाए छात्र हित के लिए आवाज उठाने वाले आंदोलनकारियों को अपराधी बना दे रही है। पुलिस ने जहां इंदौर के नामी अपराधियों में से एक सतीश भाऊ और युवराज उस्ताद जैसे लोगों को गिरफ्तार नहीं किया है। वहीं पुलिस पीएससी आंदोलन करने वालों को लगातार नोटिस भेज रही है। ताजा मामला पीएसएसी की अव्यवस्थाओं को लेकर छात्रों को एकजुट करने वाले राधे जाट को आदतन अपराधी बताया है।
राधे जाट को आदतन अपराधी बताया
पीएससी में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करने वाले आंदोलनकारी राधे जाट को अब एक के बाद एक तीसरा बाउंडओवर नोटिस जारी किया गया है और उन्हें आदतन अपराधी करार दिया गया है। इस मामले में कांग्रेस ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है।
राधे जाट को आदतन अपराधी कहना बेहद गलत !!!#MPPSC की अव्यवस्थाओं के खिलाफ युवाओं को एकजुट करना और आवाज उठाने वाले जुझारू युवा #राधे_जाट के बारे में पुलिस ने कहा कि वे आदतन अपराधी हैं!
युवाओं की आवाज उठाना क्या आपराधिक कृत्य है, पुलिस अपने इस बयान को वापस ले!आज प्रदेश में… pic.twitter.com/4qa1dOY5a4
— Umang Singhar (@UmangSinghar) January 13, 2025
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि ये भाजपा का छात्र विरोधी चेहरा है। उन्होंने कहा कि छात्रों की आवाज उठाने वालों को अपराधी बता रही पुलिस को तत्काल अपना आदेश वापस लेना चाहिए और उन अपराधियों पर लगाम लगानी चाहिए जिन्हें बीजेपी सह देती है।
‘बीजेपी का छात्र युवा विरोधी चेहरा उजागर’
भाजपा का छात्र – युवा विरोधी चेहरा उजागर ।
इंदौर में MPPSC के खिलाफ आंदोलन में मुख्य भूमिका निभाने राधे जाट को इंदौर पुलिस द्वारा "आदतन अपराधी एवं बदमाश" बताना घोर निंदनीय एवं हिटलरशाही है ।
क्या मप्र में युवाओं के हक़ की आवाज उठाना अपराध हो गया है ? pic.twitter.com/hnXx4evqXk— Arun Subhashchandra Yadav (@MPArunYadav) January 13, 2025
कांग्रेस नेता अरुण सुभाष यादव ने कहा कि भाजपा का छात्र – युवा विरोधी चेहरा उजागर । इंदौर में MPPSC के खिलाफ आंदोलन में मुख्य भूमिका निभाने राधे जाट को इंदौर पुलिस द्वारा “आदतन अपराधी एवं बदमाश” बताना घोर निंदनीय एवं हिटलरशाही है । क्या मप्र में युवाओं के हक़ की आवाज उठाना अपराध हो गया है ?
एक के बाद एक नोटिस
नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन (NEYU) के राधे जाट और रणजीत किसानवंशी को भंवरकुआं पुलिस ने एक जनवरी को गिरफ्तार किया था और 15 घंटे तक पुलिस वाहन में घुमाने के बाद 2 जनवरी को एसीपी कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। बाद में हाईकोर्ट से उन्हें जमानत मिल गई। इसके बाद एसीपी संयोगितागंज ने दोनों को नोटिस भेजकर एक साल में 50 हजार रुपए का बाउंडओवर भरने का आदेश दिया।
अब आदतन अपराधी घोषित किया
अब ताजा नोटिस राधे जाट को डीसीपी हंसराज सिंह ने भेजा है, जिसमें यह कहा गया है कि विश्वसनीय सूचना के आधार पर यह जानकारी मिली है कि आप आदतन अपराधी हैं और अक्सर अपराधों में शामिल रहते हैं, जिससे जनसाधारण की सुरक्षा प्रभावित हो रही है। इसलिए लोकशांति बनाए रखने के उद्देश्य से इस समन के जरिए आदेश दिया जाता है कि 13 जनवरी को पेश होकर यह सुनिश्चित करें कि आप तीन साल तक शांति और सदाचार बनाए रखेंगे। इसके लिए 30 हजार की राशि से बाउंडओवर भरा जाए।
यह भी पढ़ें: ग्वालियर के स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट: मसाज आड़ में रही थी अवैध गतिविधियां, मानव तस्करी की भी आशंका, जांच जारी