Advertisment

MPPSC आंदोलन में आवाज उठाने वाले राधे जाट को पुलिस ने बताया आदतन अपराधी: विपक्ष बोला-BJP का छात्र विरोधी चेहरा उजागर

Indore Police Notice Radhe Jat: MPPSC आंदोलन में छात्रों की आवाज उठाने वाले राधे जाट को पुलिस ने बताया आदतन अपराधी: विपक्ष बोला-BJP का छात्र विरोधी चेहरा उजागर

author-image
Rohit Sahu
MPPSC आंदोलन में आवाज उठाने वाले राधे जाट को पुलिस ने बताया आदतन अपराधी: विपक्ष बोला-BJP का छात्र विरोधी चेहरा उजागर

Indore Police Notice Radhe Jat: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में अपराधों को ग्राफ बढ़ते जा रहा  है। इधर इंदौर पुलिस अपराधियों, गैंगस्टरों के खिलाफ ठोस कदम उठाने की बजाए छात्र हित के लिए आवाज उठाने वाले आंदोलनकारियों को अपराधी बना दे रही है। पुलिस ने जहां इंदौर के नामी अपराधियों में से एक सतीश भाऊ और युवराज उस्ताद जैसे लोगों को गिरफ्तार नहीं किया है। वहीं पुलिस पीएससी आंदोलन करने वालों को लगातार नोटिस भेज रही है। ताजा मामला पीएसएसी की अव्यवस्थाओं को लेकर छात्रों को एकजुट करने वाले राधे जाट को आदतन अपराधी बताया है।

Advertisment

publive-image

राधे जाट को आदतन अपराधी बताया

पीएससी में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करने वाले आंदोलनकारी राधे जाट को अब एक के बाद एक तीसरा बाउंडओवर नोटिस जारी किया गया है और उन्हें आदतन अपराधी करार दिया गया है। इस मामले में कांग्रेस ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है।

https://twitter.com/UmangSinghar/status/1878750723837723032

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि ये भाजपा का छात्र विरोधी चेहरा है। उन्होंने कहा कि छात्रों की आवाज उठाने वालों को अपराधी बता रही पुलिस को तत्काल अपना आदेश वापस लेना चाहिए और उन अपराधियों पर लगाम लगानी चाहिए जिन्हें बीजेपी सह देती है।

'बीजेपी का छात्र युवा विरोधी चेहरा उजागर'

https://twitter.com/MPArunYadav/status/1878731835477471529

कांग्रेस नेता अरुण सुभाष यादव ने कहा कि भाजपा का छात्र - युवा विरोधी चेहरा उजागर । इंदौर में MPPSC के खिलाफ आंदोलन में मुख्य भूमिका निभाने राधे जाट को इंदौर पुलिस द्वारा "आदतन अपराधी एवं बदमाश" बताना घोर निंदनीय एवं हिटलरशाही है । क्या मप्र में युवाओं के हक़ की आवाज उठाना अपराध हो गया है ?

Advertisment

यह भी पढें: MP में फिर एक बार निकली सरकारी भर्ती: MPESB ने पर्यवेक्षक के सैकड़ों पदों के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, ऐसे करें अप्लाई

एक के बाद एक नोटिस

नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन (NEYU) के राधे जाट और रणजीत किसानवंशी को भंवरकुआं पुलिस ने एक जनवरी को गिरफ्तार किया था और 15 घंटे तक पुलिस वाहन में घुमाने के बाद 2 जनवरी को एसीपी कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। बाद में हाईकोर्ट से उन्हें जमानत मिल गई। इसके बाद एसीपी संयोगितागंज ने दोनों को नोटिस भेजकर एक साल में 50 हजार रुपए का बाउंडओवर भरने का आदेश दिया।

अब आदतन अपराधी घोषित किया

अब ताजा नोटिस राधे जाट को डीसीपी हंसराज सिंह ने भेजा है, जिसमें यह कहा गया है कि विश्वसनीय सूचना के आधार पर यह जानकारी मिली है कि आप आदतन अपराधी हैं और अक्सर अपराधों में शामिल रहते हैं, जिससे जनसाधारण की सुरक्षा प्रभावित हो रही है। इसलिए लोकशांति बनाए रखने के उद्देश्य से इस समन के जरिए आदेश दिया जाता है कि 13 जनवरी को पेश होकर यह सुनिश्चित करें कि आप तीन साल तक शांति और सदाचार बनाए रखेंगे। इसके लिए 30 हजार की राशि से बाउंडओवर भरा जाए।

Advertisment

यह भी पढ़ें: ग्वालियर के स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट: मसाज आड़ में रही थी अवैध गतिविधियां, मानव तस्करी की भी आशंका, जांच जारी

MP news update MPPSC Madhya Pradesh police mppsc news mppsc protest radhe Jat Indore Police Notice Radhe Jat
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें