Advertisment

Indore : किन्नरों के ज़हरकांड पर एक्शन, पुलिस ने सपना गुरु को हिरासत में लिया

author-image
Bansal news
Indore : किन्नरों के ज़हरकांड पर एक्शन, पुलिस ने सपना गुरु को हिरासत में लिया

इंदौर में किन्नरों के जहर पीने के मामले में पुलिस ने दूसरे गुट की किन्नर सपना गुरू को हिरासत में लिया है... इसके साथ ही उसके साथी राजा हाशमी, मीडिया से जुड़े अक्षय कुमायू और पंकज जैन को पुलिस तलाश रही है...इन पर आरोप है कि ये पीड़ित किन्नरों को लंबे समय से परेशान कर रहे थे...घटना बुधवार शाम नंदलालपुरा इलाके में हुई...यहां 24 किन्नरों ने एक साथ जहर पी लिया... इसके बाद किन्नरों ने जवाहर मार्ग पर और एमवाय अस्पताल में हंगामा भी किया...जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची...सभी को एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया...हालांकि अभी सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है... दो गुटों में आपसी विवाद के कारण ऐसा करना बताया गया...

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें