/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/indore-police-constables-saves-Life-youth-with-cpr-hindi-news-zvj.webp)
हाइलाइट्स
- इंदौर पुलिस ने दिया सद्भाव और इंसानियत का संदेश।
- होटल में बेहोश हुए युवक को CPR देकर बचाई जान।
- आरक्षक लोकेश गाथे और जयवीर सिंह ने दिया CPR।
Indore Police constable CPR Saves Life Abdul Samad: इंदौर के सीतलामाता बाजार में बढ़ते तनाव के बीच दो पुलिसकर्मियों ने मानवता और सद्भाव का संदेश दिया। छोटी ग्वालटोली स्थित एक होटल में अलीगढ़ निवासी युवक अब्दुल समद बेहोश होकर गिर पड़ा, इसके बाद वहां मौजूद पुलिस के जवान लोकेश गाथे और जयवीर ने तुरंत CPR (Cardiopulmonary resuscitation) देकर उसकी जान बचाई। सिर्फ 30 सेकेंड में युवक की सांसें लौट आईं और उसकी हालत सामान्य होने लगी। यह घटना इंसानियत की मिसाल बन गई है।
https://twitter.com/BansalNews_/status/1974535847841284394
बेहोश हुआ युवक, पुलिस ने दी फौरन मदद
इंदौर के छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र के गुलमोहर होटल में शनिवार को उस वक्त हलचल मच गई, जब होटल में अलीगढ़ निवासी युवक अब्दुल समद अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा। वह होटल के रिसेप्शन पर अपना आधार कार्ड दिखा रहा था और इसी दौरान गश खाकर गिर गया, उसकी तबीयत बिगड़ गई।
इस दौरान मौके पर मौजूद इंदौर पुलिस के आरक्षक लोकेश गाथे और जयवीर सिंह ने तुरंत स्थिति को समझा और बिना समय गंवाए अब्दुल को CPR (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) देना शुरू किया। महज 30 सेकंड की प्रक्रिया के बाद युवक की धड़कनें लौट आईं और उसे तुरंत एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया।
ये खबर भी पढ़ें...Barwani Viral Video: फलों पर डालता था नाले का पानी, लोगों ने कर दी इकबाल की पिटाई, पुलिस ने किया गिरफ्तार, वीडियो वायरल
पुलिस के जवानों की सतर्कता से बची जान
सीपीआर के बाद युवक को होश आने लगा और जवानों ने उसे हाथों की उंगलियां चलाते रहने की सलाह दी। आसपास के लोग भी मदद में आगे आए और युवक को ताजा हवा देने लगे। कुछ ही मिनटों में एम्बुलेंस पहुंची और अब्दुल समद को एमवाय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत अब स्थिर है। फिलहाल, युवक की तबीयत अचानक इतनी कैसे बिगड़ गई इसका कारण सामने नहीं आया है।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें