Congress Kisan Pradarshan: मध्य प्रदेश में शुक्रवार के दिन कांग्रेस न्याय यात्रा निकाल रही है और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है। इंदौर में जीतू पटवारी और दिग्विजय सिंह न्याय यात्रा निकाल रहे हैं। इस प्रदर्शन के दौरान चौंकाने वाली खबर सामने आई है कि पुलिस ने खुद ही सड़कों पर चक्काजाम लगा दिया है। आपको बता दें कि पुलिस ने सड़कों पर हाइवा, बसें और कंक्रीट मिक्सर खड़े कर दिए हैं। जिससे की सड़क पर आवागमन प्रभावित हो रहा है और आम जन को परेशानी हो रही है।
https://bansalnews.publit.io/file/WhatsApp-Video-2024-09-20-at-3.16.01-PM.mp4
क्या है पूरा मामला
शुक्रवार को कांग्रेस मध्यप्रदेश में न्याय यात्रा के रूप में ट्रैक्टर रैली निकाल रही है। कांग्रेस किसानों के मुद्दे यानी सोयाबीन, गेहूं और धान का समर्थन मूल्य बढ़ाने की मांग को लेकर ये प्रदर्शन कर रही है। कांग्रेस के सभी बड़े नेता अलग-अलग जिलों से इसका नेतृत्व कर रहे हैं। इस बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का बड़ा बयान सामने आया था।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/WhatsApp-Image-2024-09-20-at-2.51.04-PM-300x225.jpeg)
जीतू का कहना है कि, किसान न्याय यात्रा में शामिल होने वाले ट्रैक्टर्स को पुलिस रोक रही। इंदौर में कई जगह नाकाबंदी कर प्रशासन ने ट्रैक्टर्स रोके। जीतू ने कहा कि- कांग्रेस अनुमति लेकर ट्रैक्टर रैली निकल रही है। इसके बावजूद किसानों को रोका जाना हठधर्मिता है।
https://twitter.com/INCMP/status/1837049301542818206
पीसीसी चीफ पटवारी बोले- अब मंडियां बंद करवाएंगे
कांग्रेस के पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि जब राहुल गांधी किसानों, आरक्षण, संविधान और गरीबों की बात करते हैं, तो उन्हें "आतंकवादी" कहा जाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी को आमजन और वंचित तबके के मुद्दे उठाने से परेशानी होती है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/WhatsApp-Image-2024-09-20-at-2.51.00-PM-300x169.jpeg)
सोयाबीन के दाम बढ़ाने की मांग को लेकर पटवारी ने कांग्रेस के आगामी आंदोलन की रूपरेखा साझा की। उन्होंने कहा कि उनकी अगली रणनीति मंडियों को बंद करवाने की है, ताकि सोयाबीन का भाव 6,000 रुपये तक बढ़ाया जा सके। इसके बाद, कांग्रेस सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रदर्शन करेगी, जिससे सरकार पर दबाव बनाया जा सके। पार्टी किसानों के समर्थन में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन जारी रखेगी।
https://bansalnews.publit.io/file/WhatsApp-Video-2024-09-20-at-2.55.48-PM.mp4
दिग्विजयसिंह बोले- एमएसपी से ऊपर का पैसा राज्य सरकार दे
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) और किसानों के हितों को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब से मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है, सोयाबीन के दाम में कोई खास बढ़ोतरी नहीं हुई है। उन्होंने मांग की कि सोयाबीन का भाव 6,000 रुपये प्रति क्विंटल से अधिक होना चाहिए, जबकि मौजूदा एमएसपी 4,892 रुपये तय की गई है।
सिंह ने कहा कि राज्य सरकार को इस एमएसपी से ऊपर के अंतर (1,108 रुपये) का भुगतान किसानों को करना चाहिए। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि खरीद केंद्रों पर छोटे और मझले किसानों की पूरी फसल एमएसपी पर खरीदी जानी चाहिए, जबकि बड़े किसानों की 40% फसल खरीदने की शर्त को लागू किया जा सकता है।
सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि केंद्र की मोदी सरकार तेल मालिकों के हित में काम कर रही है, जब किसानों की फसल बिक जाती है, तब तिलहन के दाम बढ़ा दिए जाते हैं, और फसल आने पर आयात शुल्क घटा दिया जाता है।
इस बीच, कांग्रेस की ट्रैक्टर रैली को प्रशासन से अनुमति नहीं मिली, जिस पर कांग्रेस के पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि पुलिस उन्हें रोकने की कोशिश कर रही है, लेकिन कांग्रेस अपने आंदोलन को जारी रखेगी।
यह भी पढ़ें- MP में कांग्रेस की न्याय यात्रा: इंदौर में एक ट्रेक्टर से रैली की मिली अनुमति, कांग्रेसी कार्यकर्ता का फूटा सिर
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें