Advertisment

MP: खड़क सिंह ने चंद मिनटों में खड़काएं 18 घरों के तालें, पुलिस गिरफ्त में अंतरराज्यीय गैंग, 10 साल से पुलिस को थी तलाश

Indore theft revelation: इंदौर पुलिस ग्रामीण के भेष में धार के बाग टांडा पहुंची। जंगल और पहाड़ियों में सर्चिंग कर अंतरराज्यीय गैंग को धरा। 1.23 करोड़ का सोना-चांदी, नकद बरामद किया।

author-image
Bansal news
MP: खड़क सिंह ने चंद मिनटों में खड़काएं 18 घरों के तालें, पुलिस गिरफ्त में अंतरराज्यीय गैंग, 10 साल से पुलिस को थी तलाश

इंदौर पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर-डकैत गैंग को गिरफ्तार किया।

हाइलाइट्स

  • धार के बाग टांडा से अंतरराज्यीय गैंग के चार आरोपी गिरफ्तार
  • मप्र सहित चार राज्यों में 18 चोरी-डकैती की कर चुके वारदात
  • ग्रामीण के भेष में जंगल और पहाड़ियों में सर्चिंग कर पकड़ा
Advertisment

Indore theft revelation: इंदौर तेजाजी नगर पुलिस ने सोमवार, 7 अप्रैल को एक शातिरअंतरराज्यीय डकैत, चोर गैंग का खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक, गैंग के मुख्य सरगना खड़क सिंह सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनसे पुलिस ने 1 करोड़ रुपए का सोना-चांदी और नकद बरामद किया है।

ये भी पढ़ें: भोपाल में MP का पहला फिट इंडिया क्लब: हर नगरीय निकाय में बनेंगे ये क्लब, खेल विभाग के साथ महापौरों की बैठक

इंदौर शहर के 8 थानों में कर चुके थे 13 बड़ी चोरी-डकैती

पुलिस को मुताबिक, इस अंतरराज्यीय गैंग ने इंदौर शहर के आठ पुलिस थान क्षे़त्रों में कुल 13 बड़ी चोरी और डकैती कर चुके हैं। पिछले कुछ समय से लगातार चोरियों से शहर में हड़कंप मचा हुआ था, जिसको पुलिस ने गंभीरता से लिया और मैदानी अमले को अलर्ट किया। वारदात स्थलों के आसपास के सीसीटीवी से फुटेज जुटाए। इसमें मुखबीरों से भी पुलिस को कुछ इनपुट मिले थे।

Advertisment

गैंग के फरार पांचवें आरोपी पर 10 हजार का इनाम

प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर पुलिस ने बताया कि अंतरराज्यीय डकैत गैंग के चार आरोपियों में मुख्य सरगना खड़क सिंह, सुमल सिंह, ग़मर सिंह और रम्मू सिंह धार जिले के बाग टांडा के लिस्टेड़ बदमाश है। इस गैंग का पांचवां आरोपी राजेश इडिया कार्रवाई के दौरान फरार हो गया था, जिस पर डीसीपी विनोद कुमार मीणा ने 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है।

ये भी पढ़ें: MP OBC Reservation: मध्यप्रदेश में 27 प्रतिशत OBC आरक्षण पर रोक नहीं, सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले को सही ठहराया

भेष बदलकर जंगल में सर्चिग कर गैंग तक पहुंची पुलिस

तेजाजी नगर पुलिस के नेतृत्व में एक टीम गठित कर धार जिले के बाग टांडा रवाना की गई। पुलिस ने ग्रामीणों के भेष जंगल और पहाड़ियों में सर्चिंग की। जहां से खड़क सिंह, सुमल सिंह, ग़मर सिंह और रम्मू सिंह को हिरासत में लिया। इंदौर लाकर सख्ती से पूछताछ की, जिसमें आरोपियों ने चोरियां और डकैतियों को कबूल किया।

Advertisment

मप्र सहित चार राज्यों में था खड़क सिंह का खौफ

पुलिस को पिछले 10 साल से इस अंतरराज्यीय गैंग की तलाश थी। धार के बाग टांडा का खड़क सिंह गैंग का मुख्य सरगना था। मुख्य आरोपी खड़क सिंह का मध्यपद्रेश सहित महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्र प्रदेश राज्यों में बड़ा खौफ था। बताया जा रहा है कि चंद मिनटों में यह गैंग घरों के ताले तोड़ने में एक्सपर्ट थी।

ये भी पढ़ें: भोपाल में MP का पहला फिट इंडिया क्लब: हर नगरीय निकाय में बनेंगे ये क्लब, खेल विभाग के साथ महापौरों की बैठक

गिरफ्तारी से पहले बड़ी वारदात की योजना बना रही थी गैंग

आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने 1 करोड़ 23 लाख रुपए कीमत के करीब 1 किलो सोना, 6 किलो 240 ग्राम चांदी के जेवरात और 3 लाख रुपए नकद बरामद किए है। गिरफ्तारी से पहले गैंग बड़ी वारदात की योजना बना रही थी, जिसको लेकर पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

Advertisment

खड़क सिंह पर सटीक बैठती है ये कहावत

हिंदी में खड़क सिंह के नाम पर एक बहुत प्रचलित कवाहत है, जो बाग टांडा के अंतरराज्यीय चोर-डकैत गैंग के मुख्य सरगना खड़क सिंह पर सटीक बैठ रही है, कि खड़क सिंह के खड़कने से खड़कती है (चार राज्यों की) खिड़कियां और खिड़कियों के खड़कने से खड़कती है (घरों के ताले) खिड़कियां।

महाराष्ट्र: सहवाग की गेंद पर बागेश्वर बाबा ने लगाए चौके-छक्के,देखें Video Video

बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों 12 दिन के महाराष्ट्र के प्रवास पर हैं. महाराष्ट्र के भिवंडी जिले में 12 दिनों की कथा के दौरान कई राजनेता और प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी उनके दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. बीते सोमवार को भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी बागेश्वर महराज के दर्शन के लिए पहुंचे, पहले वीरेंद्र सहवाग ने बल्लेबाजी की और बागेश्वर महाराज व सेवादारों ने बॉलिंग और फील्डिंग की. इसके बाद बागेश्वर महाराज ने भी वीरेंद्र सहवाग की बॉलिंग में जमकर शॉट्स लगाए. आगे बढ़-बढ़कर बागेश्वर महाराज ने सहगाव की गेंद पर चौके-छक्के जड़े. उनका सहवाग के साथ क्रिकेट खेलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

mp police #indore police Indore police arrested Khadak Singh inter-state gang 10 000 rupees reward Indore Tejaji Nagar police 18 houses broke theft
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें